इंदौर में नो-एंट्री विवाद नहीं सुलझा, मीटिंग में नहीं बनी सहमति, ट्रांसपोर्टर 6 अक्टूबर से कर रहे माल बुकिंग बंद

इंदौर में भारी वाहनों की नो-एंट्री (No Entry) को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। ट्रांसपोर्टरों ने 6 अक्टूबर से माल बुकिंग और डिलीवरी बंद करने की घोषणा कर दी है। वहीं, इसके बाद ट्रांसपोर्टर और प्रशासन की बैठक हुई, लेकिन इसका भी बेनतीजा नहीं निकला।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-no-entry-dispute-transporters-goods-booking-shutdown
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर में हुए भयावह ट्रक हादसे में तीन लोगों की मौत हुई और 12 लोग घायल हुए। इस हादसे (इंदौर ट्रक हादसा) के बाद पुलिस व प्रशासन ने भारी वाहनों के शहर में प्रवेश रोकने के लिए सख्ती की और आदेश जारी किए। इसका व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों द्वारा विरोध किया जा रहा है। एसोसिएशन ऑफ पार्सल ट्रांसपोर्ट एंड फ्लीट ऑनर्स ने बुकिंग बंद करने की घोषणा कर दी थी और 6 अक्टूबर से बुकिंग व डिलीवरी बंद होगी।

विवाद सुलझाने के लिए हुई मीटिंग

विवाद सुलझाने के लिए कलेक्टर शिवम वर्मा ने एडीएम रोशन राय के साथ ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन की बैठक रखवाई। शनिवार को कलेक्ट्रेट में बैठक हुई। लेकिन इसमें पूरी सहमति नहीं बनी। एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि हमने लोहा मंडी में सुबह 12 से शाम 5 बजे तक और रात 9 से सुबह 7 बजे तक आवाजाही की मांग रखी है। कुछ और छूट की भी मांग की है। यदि इसमें लिखित आदेश हो जाता है और मांग मान ली जाती है तो 6 अक्टूबर से प्रस्तावित माल बुकिंग व डिलीवरी बंद की घोषणा वापस ले ली जाएगी, नहीं तो इसे जारी रखा जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में भारी वाहन ट्रक के प्रवेश पर रोक के विरोध में अब ट्रांसपोर्टर्स की माल बुकिंग डिलीवरी बंद करने की घोषणा

अब सब प्रशासन को तय करना है

ऑल इंडिया कांग्रेस मोटर के सदस्य सी.एल. मुकाती ने कहा कि एक घटना के कारण 15 दिन से पूरा व्यापार अस्त-व्यस्त हो गया है। हमने प्रशासन के सामने मांग रख दी है, अच्छे माहौल में बात हुई है और अब प्रशासन को ही फैसला करना है। इसके बाद भी यदि व्यापार बंद होता है तो जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उधर एडीएम राय ने कहा कि सभी बातों को अच्छे से सुना गया है और इस पर विचार करके आगे फैसला करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: इंदौर में तेलंगाना विधायक टी राजा ने युवाओं से की अपील, लव जिहाद को ठोकने का नशा करो

इंदौर में भारी वाहन ट्रक के प्रवेश पर रोक मामले की खबर पर एक नजर

  • इंदौर में ट्रक हादसे में 3 लोगों की मौत और 12 घायल हुए, जिसके बाद प्रशासन ने शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई।

  • ट्रांसपोर्टरों और व्यापारियों ने इस निर्णय का विरोध किया और 6 अक्टूबर से माल बुकिंग व डिलीवरी बंद करने की घोषणा की।

  • विवाद सुलझाने के लिए कलेक्टर शिवम वर्मा व एडीएम रोशन राय ने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ बैठक की, लेकिन पूर्ण सहमति नहीं बनी।

  • एसोसिएशन ने सुबह 12 से शाम 5 बजे और रात 9 से सुबह 7 बजे तक वाहनों की आवाजाही की अनुमति लिखित आदेश में मांगी।

  • यदि प्रशासन ने मांगें नहीं मानी तो बुकिंग व डिलीवरी का काम अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा।

ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश | इंदौर में कल RSS के पथ संचलन में दो लाख स्वयंसेवक होंगे शामिल, घर-घर को दिया न्यौता

एसोसिएशन ने यह की है बंद की घोषणा

एसोसिएशन ऑफ पार्सल ट्रांसपोर्ट एंड फ्लीट ऑनर्स के अध्यक्ष राकेश तिवारी और सचिव कपिल शर्मा द्वारा सभी व्यापारी संस्थाओं के नाम पत्र लिखा गया था। इसमें कहा गया है कि पुलिस-प्रशासन द्वारा विविध मार्गों पर सुबह 6 से रात 11 बजे तक भारी वाहनों की नो-एंट्री कर दी गई है।

संस्था द्वारा कुछ मार्गों को लेकर विरोध दर्ज कराया गया है। इंदौर प्रमुख व्यापारिक केंद्र है। लोहा मंडी क्षेत्र पार्सल गुड्स के परिवहन का बड़ा केंद्र है, जो नो-एंट्री के चलते प्रभावित हो रहा है। रात 11 से सुबह 6 बजे की अवधि में यह काम करना संभव नहीं है।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर न्यूज: सीतलामाता बाजार में लगे गोडसे जिंदाबाद के नारे, हिंदू महासभा ने किया था आयोजन, कांग्रेस ने की शिकायत

अनिश्चितकाल के लिए बुकिंग सोमवार से बंद करेंगे

इंदौर में नो एंट्री के विरोध स्वरूप संस्था के सदस्य स्वैच्छिक रूप से 6 अक्टूबर, सोमवार से अपने कार्यालय/गोदाम से माल बुकिंग व डिलीवरी का काम अनिश्चितकाल के लिए बंद करेंगे। जब तक प्रशासन व पुलिस प्रवेश के इस प्रावधान को पूर्ववत नहीं करते हैं। नो-एंट्री के प्रावधान के तहत काम करना असंभव है। असुविधा के लिए खेद है।

इंदौर में भारी वाहन ट्रक के प्रवेश पर रोक इंदौर ट्रक हादसा इंदौर में नो एंट्री इंदौर न्यूज मध्यप्रदेश MP News
Advertisment