/sootr/media/media_files/2025/11/05/indore-constable-drunk-driving-case-suspended-police-officers-2025-11-05-13-40-20.jpg)
Indore News: इंदौर के रावजी बाजार इलाके में एक मामला सामने आया था, जहां एक कॉन्स्टेबल ने नशे में तेज रफ्तार से कार चलाई और सड़क पर पैदल जा रही एक लड़की को टक्कर मार दी।
इस घटना को पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने बहुत गंभीरता से लिया है। उन्होंने उस कॉन्स्टेबल के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा, दो सिपाहियों और एक हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
सोमवार की रात रावजी बाजार इलाके में एक कार ने पैदल जा रही युवती को टक्कर मारी थी। युवती ने शोर मचाया तो क्षेत्र के लोगों ने कार को घेर लिया और चालक को बाहर निकलने के लिए कहा।
जब कार से वर्दी पहने पुलिसकर्मी निकले तो लोग यह देखकर चौंक गए कि तीनों नशे में थे। कार को संयोगितागंज थाने में पदस्थ कांस्टेबल अनिल चला रहा था, कार में भंवरकुआं में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल सुदर्शन और आजाद नगर थाने का हेड कांस्टेबल वेदांत भी था। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गई। घटना शनिवार रात की है।
/sootr/media/post_attachments/11b51288-637.png)
/sootr/media/post_attachments/78a9df3f-261.png)
ड्रिंक एंड ड्राइव का केस दर्ज
कॉन्स्टेबल अनिल का मेडिकल करवाया तो उसके पेट में 164 एमएल अल्कोहल की मात्रा पाई गई। उसके खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव का केस दर्ज किया है। वहीं कार भी जब्त कर ली गई है।
/sootr/media/post_attachments/81c2f843-246.png)
खबरें ये भी...
इंदौर विकास प्राधिकरण कॉलोनियों और स्कीम 171 की मुक्ति में बना रहा भोपाल का बहाना, ACS की फटकार
जांच में खुली पोल
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों पुलिसकर्मी शनिवार को ड्यूटी खत्म होने के बाद पास के एक ठेके से शराब लेकर निकले थे। नशे में उन्होंने कार से रावजी बाजार की तरफ कार दौड़ाई और बेकाबू होकर भीड़ में जा घुसे। पुलिस कमिश्नर तक जब मामला पहुंचा तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों सिपाही व हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया।
खबरें ये भी...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us