इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह पर विभागीय जांच, फिर भी DGP आदेश के खिलाफ बना रहे रील

इंदौर के डांसिंग ट्रैफिक कॉप रंजीत सिंह पर महिला ने गंभीर आरोप लगाए गए थे। इस मामले की जांच चल रही है। इसके अलावा वे डीजीपी के आदेशों के बावजूद वर्दी में रील बना रहे हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore dancing traffic cop controversy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर के डांसिंग ट्रैफिक कॉप कहे जाने वाले रंजीत सिंह एक नए विवाद में घिर गए हैं। एक महिला ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। 

ये आरोप पहले जांच में सही पाए गए, तो उन्हें लाइन अटैच किया गया। इसके बाद विभागीय जांच भी बैठा दी गई। इस जांच के दौरान ही वह डीजीपी कैलाश मकवाना के आदेश को ताक पर बैठे काम कर रहे हैं। 

ये खबर भी पढ़ें...इंदौर के डांसिंग ट्रैफिक कॉप रणजीत सिंह महिलाओं से मांगता है रुपए, अब एक और आरोप लगा

डीजीपी का यह है आदेश

पुलिस महानिदेशक (DGP) मकवाना ने 10 दिसंबर 2025 को एक आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि पुलिसकर्मी वर्दी में किसी भी तरह की रील नहीं बनाएंगे। उन्होंने कहा कि यह गंभीर अनुशासनहीनता है। पुलिसकर्मियों में सोशल मीडिया पर रील बनाने का ट्रेंड बढ़ने के बाद डीजीपी ने नई SOP जारी की थी।

इसके तहत अगर कोई पुलिसकर्मी वर्दी में रील बनाता है, तो उसके खिलाफ निलंबन, वेतन वृद्धि रोकने, सेवा से बर्खास्तगी और विभागीय जांच जैसी सख्त कार्रवाई हो सकती है।

डीजीपी ने साफ कहा कि वर्दी में रहते हुए पुलिसकर्मी सोशल मीडिया का इस्तेमाल सिर्फ अपने आधिकारिक कामों के लिए करेंगे। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि वर्दी की गरिमा और अनुशासन बनाए रखना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

ये खबर भी पढ़ें...इंदौर के चर्चित डांसिंग ट्रैफिक कॉप रणजीत सिंह फर्जी एडमिट, ECG और सभी मेडिकल रिपोर्ट सामान्य

डांसिंग ट्रैफिक कॉप रंजीत सिंह क्या कर रहे हैं

सितंबर 2025 में रंजीत (इंदौर डांसिंग ट्रैफिक कॉप रंजीत सिंह) पर महिला ने गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद बवाल मचा और रणजीत को ड्यूटी से हटाकर उन पर जांच बैठा दी गई। इसमें रणजीत पर प्रारंभिक तौर पर आरोप सही पाए गए। इसके बाद अब उनकी विभागीय जांच बैठा दी गई।

वहीं इस जांच के दौरान ही रंजीत लगातार वर्दी में ही रील बनाकर डाल रहे हैं। यह रील वह बार्डर फिल्म के गाने से लेकर हीरो स्टाइल में आने की बना रहे है।

https://www.instagram.com/thecop146?igsh=MTFocnNnb2JubTV2cg==

उनके इंस्टाग्राम इन रील से भरे पड़े हैं। जिसमें वह खुद की हीरोइज्म इमेज बनाने में लगे रहते हैं। खासकर डीजीपी के आदेश के बाद भी यह रील बनना बंद नहीं हुई है। 

क्या बोल रहे अधिकारी

एडिशनल डीसीपी इंदौर क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने कहा कि रंजीत की विभागीय जांच चल रही है। रील बनाने का मामला अभी संज्ञान में नहीं आया है। यदि ऐसा है तो विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।  

ये खबरें भी पढ़ें....

देशभर में 27 जनवरी को बैंकों की हड़ताल, लगातार 3 दिन बंद रहेगी बैंक, आज ही निपटाएं काम

आठ साल से प्रमोशन पर ब्रेक, भर्तियों की रफ्तार सुस्त, सरकारी दफ्तरों में आउटसोर्स ही सहारा

इंदौर सोशल मीडिया इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस महानिदेशक डीजीपी कैलाश मकवाना इंदौर डांसिंग ट्रैफिक कॉप रंजीत सिंह
Advertisment