इंदौर में ढाई माह की बच्ची को एक्सपायरी वैक्सीन लगाई, डॉक्टर के खिलाफ FIR

इंदौर में एक डॉक्टर ने ढाई माह की बच्ची को एक्सपायरी वैक्सीन लगा दी। जब बच्ची के परिजनों ने इसका विरोध किया, तो डॉक्टर ने उनकी बातों को नजरअंदाज किया। बात मारपीट तक पहुंच गई।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-doctor-expired-vaccine-baby-fir-against-doctor
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Indore News: इंदौर में डॉक्टर द्वारा ढाई माह की बच्ची को एक्सपायरी वैक्सीन लगाने की घटना हुई है। जब परिजनों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। परिजन की शिकायत पर डॉक्टर के खिलाफ जूनी इंदौर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।

इनके खिलाफ हुआ केस

जूनी इंदौर थाने की पुलिस ने राहुल ठाकुर की शिकायत पर मातरम् अस्पताल के डॉ. हिमांशु अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह केस बीएनएस की कुछ धाराओं, जैसे 125, 125ए, 115(2), 29, 6बी और 351(3)बी के तहत दर्ज किया गया है।

इंदौर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर क्रिश्चियन कॉलेज को अब 500 करोड़ की जमीन में हाईकोर्ट से झटका, कहा कलेक्टर के पास ही जाओ

इंदौर हाईकोर्ट में मध्यप्रदेश में SIR कार्यक्रम निरस्त करने की मांग, सभी पक्षों से मांगा जवाब

  1. इंदौर में एक्सपायरी वैक्सीन की घटना: डॉक्टर ने ढाई माह की बच्ची को एक्सपायरी वैक्सीन लगाई, जिसकी वैधता मई 2025 तक थी।

  2. परिजनों का विरोध: जब परिजनों ने वैक्सीन की एक्सपायरी डेट को देखा और डॉक्टर से आपत्ति जताई, तो डॉक्टर ने रैपर बदलकर नया लगा दिया।

  3. मारपीट का आरोप: आरोप है कि जब परिजनों ने फिर भी आपत्ति की, तो डॉक्टर ने अभद्र व्यवहार करते हुए उनकी मारपीट की। साथ ही  धक्का-मुक्की की।

  4. इंदौर पुलिस ने FIR दर्ज की: परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ जूनी इंदौर थाने में एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें कई धाराओं के तहत केस किया गया।

  5. कोरल अस्पताल में हंगामा: एक बच्चे की मौत के बाद कोरल अस्पताल में परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया, हालांकि बाद में मामला शांत हुआ।

यह लिखा है एफआईआर में

राहुल ठाकुर ने एफआईआर में कहा गया है कि डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने मेरी बेटी को वैक्सीन लगाई। जब मैंने उस हेक्सा 2 (Hexa-2) वैक्सीन के रैपर को देखा, तो उसकी एक्सपायरी डेट मई 2025 में खत्म हो चुकी थी। 

मैंने डॉक्टर से इस पर आपत्ति की, तो उन्होंने वैक्सीनेशन फाइल से एक्सपायरी तारीख वाला रैपर निकाल दिया। इसके बाद मुझे दूसरा रैपर देकर फाइल में लगा दिया। जब मैंने फिर से आपत्ति जताई, तो डॉक्टर ने मेरे साथ बदतमीजी की, मेरी कॉलर पकड़कर धक्का-मुक्की और मारपीट भी की।

इंदौर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर प्रेस्टीज प्रबंधन पर 3 FIR, बसों में मिले थे शराबी ड्राइवर, अब एलन कोचिंग की बस में भी मिला

इंदौर ग्रामीण BJP में नगर से ज्यादा गुटबाजी, नगराध्यक्ष की नेम प्लेट पर कालिख कांड के बाद डरे पदाधिकारी

इंदौर में बेसिक ड्रग डीलर एसोसिएशन ने कफ सिरप कांड के बाद दी चेतावनी, नई कमेटी गठित

कोरल अस्पताल में भी हंगामा

उधर कोरल अस्पताल में एक मासूम की मौत के बाद हंगामा हो गया। परिजनों ने सोमवार को अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाए कि पहले बच्चे का इलाज करते रहे। बाद में उसे एमवायएच (इंदौर एमवाय अस्पताल) रैफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। आरोप है कि डॉक्टर व अस्पताल प्रबंधन ने लापरवाही की। हालांकि बाद में बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ।

Indore News इंदौर पुलिस इंदौर एमवाय अस्पताल
Advertisment