/sootr/media/media_files/2025/12/20/sir-2025-12-20-10-42-30.jpg)
Indore News: चुनाव आयोग का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। इसका पहला चरण पूरा हो चुका है। इस दौरान बीएलओ के एप ब्लॉक कर दिए गए हैं। अब 23 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन होगा। इसमें मृत, नहीं मिलने वाले और शिफ्ट हुए मतदाताओं को हटा दिया जाएगा।
इंदौर जिले में इनकी संख्या 4.47 लाख है। यह जिले के कुल मतदाताओं का 15.59 फीसदी है। इंदौर में कुल 28.67 लाख मतदाता थे। इसके अलावा, 1.33 लाख मतदाताओं की नो मैपिंग है। इन्हें 23 दिसंबर से नोटिस जारी किए जाएंगे।
/sootr/media/post_attachments/eac351d9-b37.png)
इंदौर एसआईआर पर एक नजर
जिले में कुल मतदाता- 28 लाख 67 हजार 294
डिजिटलाइज्ड- 24 लाख 20 हजार 170- यानी 84.41 फीसदी
नो मैपिंग- 1 लाख 33 हजार 696- 4.66 फीसदी
नहीं मिले मतदाता- 4 लाख 47 हजार 124- 15.59 फीसदी
ये भी पढ़ें...SIR के तहत भोपाल से 4.43 लाख नाम हटाने की तैयारी, जानें कब तक है सुधार का मौका
गायब 4.47 लाख मतदाताओं में इतने मृत
जो 4.47 लाख मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं उनकी स्थिति ऐसी है-
मृत मतदाता- 43 हजार 741
परमानेंट शिफ्ट- 1.97 लाख
पहले से ही जो सूची में- 22 हजार 808
नहीं मिले- 1.75 लाख
अन्य जो गायब- 7 हजार 251
इस तरह कुल 4 लाख 47 हजार 124 मतदाताओं के नाम सूची से हटेंगे।
ये भी पढ़ें...SIR की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट : 41.85 लाख वोटर के नाम हटे, बिना मैपिंग वाले 11 लाख वोटर को जारी होंगे नोटिस
इंदौर की विधानसभा एक और पांच में सबसे ज्यादा मतदाता गायब
SIR प्रक्रिया के दौरान इंदौर की विधानसभा एक व पांच में सबसे ज्यादा मतदाता गायब मिले हैं। इंदौर एक जो मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा है यहां 75 हजार मतदाता गायब मिले हैं। वहीं इंदौर पांच जो विधयाक महेंद्र हार्डिया की विधानसभा है यहां पर 87 हजार 591 मतदाता नहीं मिले हैं।
ये भी पढ़ें...कल जारी होगी SIR की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट : एक महीने में कर सकेंगे दावे व आपत्तियां, राजनीतिक दलों से साझा करेंगे
इंदौर विधानसभावार गायब मतदाताओं की संख्या
इंदौर विधानसभा एक - 3.81 लाख मतदाताओं में से 75 हजार 014 नहीं मिले
इंदौर विधानसभा दो - 3.52 लाख मतदाताओं में 72 हजार 970 नहीं मिले
इंदौर विधानसभा तीन- 1.88 लाख मतदाता में 37 हजार 044 नहीं मिले
इंदौर विधानसभा चार- 2.51 लाख मतदाताओं में 38 हजार 852 नहीं मिले
इंदौर विधानसभा पांच- 4.30 लाख मतदाताओं में 87 हजार 591 नहीं मिले
राउ विधानसभा में 3.79 मतदाताओं में 54 हजार 415 नहीं मिले
इंदौर ग्रामीण की विधानसभाएं-
देपालपुर विधानसभा- 2.79 लाख मतदाताओं में 28 हजार 754 नहीं मिले
महू विधानसभा- 2.89 लाख मतदाताओं में 27 हजार 673 नहीं मिले
सांवेर विधानसभा- 3.15 लाख मतदाताओं में से 24 हजार 811 नहीं मिले
ये भी पढ़ें...एमपी में SIR के बाद 8 लाख 40 हाजर वोटर मृत, 23 दिसंबर को आएगी पहली लिस्ट, मिलेंगे नोटिस
आगे क्या होगा
23 दिसंबर को प्रारूप प्रकाशन के बाद जो नो मैपिंग वाले मतदाता है, उन्हें दस्तावेज पेश करने होंगे। इन्हें चुनाव अधिकारी द्वारा देखा जाएगा और फिर मैपिंग होगी। यदि सही दस्तावेज नहीं मिले तो नाम हटेगा।
उधर जो 4.47 लाख मतदाता नहीं मिले हैं, यदि इसमें कोई मतदाता सामने आता है तो वह अपना नाम जुड़वाने के लिए दस्तावेज लगाकर आवेदन करेगा। सभी दस्तावेज मान्य पाए जाने पर नाम जोड़ा जाएगा। इसके बाद 21 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम पब्लिकेशन होगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us