एमपी में SIR के बाद 8 लाख 40 हाजर वोटर मृत, 23 दिसंबर को आएगी पहली लिस्ट, मिलेंगे नोटिस

एमपी में SIR प्रक्रिया के दौरान चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। मध्य प्रदेश में SIR के तहत हुए वोटर लिस्ट सुधार अभियान में 8 लाख मृत वोटर्स और 22 लाख लोग शिफ्ट हो गए हैं। चुनाव आयोग जल्द इन नामों को हटाकर नए रिकॉर्ड जारी करेगा।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
SIR
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश में चल रहे वोटर लिस्ट सुधार अभियान में कुछ चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। चुनाव आयोग ने जब घर-घर जाकर वोटर्स की जानकारी जुटाई, तो पता चला कि लाखों लोग वोटर लिस्ट में शामिल हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं या फिर अपना घर छोड़कर कहीं और जा चुके हैं।

जॉइंट चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर राम प्रताप सिंह जादौन के अनुसार, राज्य में करीब साढ़े 8 लाख मृत वोटर्स और 22 लाख से ज्यादा लोग अपने पुराने घर छोड़कर नए स्थानों पर शिफ्ट हो गए हैं।

           इन पांच प्वाइंट्स समझें एमपी SIR प्रोसेस अपडेट

  • मध्य प्रदेश में SIR के दौरान 8 लाख 40 हजार मृत वोटर पाए गए।

  • 22 लाख से ज्यादा लोग पुराने घर छोड़कर शिफ्ट हो चुके हैं।

  • 23 दिसंबर को वोटर लिस्ट का पहला ड्राफ्ट जारी होगा।

  • चुनाव आयोग मृत और शिफ्ट हुए वोटर्स के नाम हटाएगा।

  • फरवरी में फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी, जिसमें कोई गड़बड़ी नहीं होगी।

क्या खुलासा हुआ जांच में?

राम प्रताप सिंह जादौन ने बताया कि वोटर लिस्ट सुधार प्रक्रिया (SIR प्रक्रिया) का पहला हिस्सा 18 दिसंबर 2025 को पूरा किया गया। इस जांच के दौरान, लगभग 8 लाख 40 हजार वोटर मृत पाए गए, जो वोटर लिस्ट में अभी तक शामिल थे, लेकिन अब वे इस दुनिया में नहीं हैं। 

इसके अलावा, करीब 22.5 लाख लोग ऐसे पाए गए जिन्होंने अपना पुराना घर छोड़ दिया है और अब वे कहीं और रह रहे हैं। चुनाव आयोग ने यह भी खुलासा किया कि करीब 2.5 लाख वोटर्स के नाम पहले से ही लिस्ट में दर्ज थे, जबकि उन्हें हटाया नहीं गया था।

ये खबरें भी पढ़ें...

एमपी में यूट्यूबर्स पर कसी जाएगी नकेल, सीएम ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

ग्रामीण विकास का रोडमैप: MP में 33 हजार भर्तियां, पंचायत भवनों से लेकर रोजगार तक

23 दिसंबर को आएगी एसआईआर की पहली लिस्ट

अब चुनाव आयोग इन आंकड़ों के आधार पर सभी मृत और शिफ्ट हुए, वोटर्स के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की तैयारी कर रहा है। 23 दिसंबर 2025 को मध्यप्रदेश में वोटर लिस्ट अपडेट का पहला ड्राफ्ट जारी किया जाएगा।

यदि किसी का नाम पुराने रिकॉर्ड के हिसाब से लिस्ट में नहीं है या किसी अन्य समस्या के कारण नाम गायब है, तो संबंधित चुनाव अधिकारी (ERO) उन्हें नोटिस भेजेंगे। चुनाव आयोग के अधिकारी ने बताया, इसका मकसद यह है कि किसी भी असली वोटर का नाम गलती से न कटे और किसी गलत आदमी का नाम लिस्ट में न रहे।   

ये खबरें भी पढ़ें...

रतलाम में रिटायर्ड शिक्षिका पर कुरआन जलाने का आरोप, मुस्लिम समाज ने थाने

कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्रियों की तारीफ की तो दिग्विजय

फरवरी में होगी फाइनल वोटर लिस्ट

एमपी चुनाव आयोग का दावा है कि इस प्रक्रिया को पूरा करने में कोई बड़ी गड़बड़ी नहीं होगी। आयोग ने कहा कि फरवरी 2026 तक वोटर लिस्ट को पूरी तरह से साफ-सुथरा किया जाएगा।

सभी सुधार और नोटिस की प्रक्रिया पूरी करने के बाद फरवरी में फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी। हालांकि, यह दावे कितने सही हैं, यह तो फाइनल लिस्ट के जारी होने के बाद ही साफ होगा।

चुनाव आयोग एसआईआर एमपी चुनाव आयोग मध्यप्रदेश में वोटर लिस्ट अपडेट SIR प्रक्रिया वोटर लिस्ट सुधार प्रक्रिया
Advertisment