/sootr/media/media_files/2025/12/19/ratlam-2025-12-19-14-46-15.jpg)
आमीन हुसैन @ रतलाम
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा के हुसैन टेकरी इलाके में एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां रिटायर्ड शिक्षिका अतिया खान पर कुरआन शरीफ जलाने का आरोप लगा है। इस घटना से मुस्लिम समाज में जबरदस्त गुस्सा फैल गया है। अब लोग पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इन पांच प्वाइंट्स में समझें कुरआन शरीफ जलाने का पूरा मामला
| |
विरोध प्रदर्शन और पुलिस की कार्रवाई
इस घटना के बाद जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना को मुस्लिम समाज के लोगों ने पहले ही लिखित में शिकायत दी थी। जब पुलिस ने कोई तुरंत कार्रवाई नहीं की, तो नाराज लोग देर रात सीरत कमेटी के नेतृत्व में थाने पहुंच गए। इसके बाद विरोध शुरू कर दिया। सैकड़ों लोग एकजुट होकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।
ये भी पढ़ें...अब नहीं लगाने होंगे नगर निगम ऑफिस के चक्कर, मैरिज रजिस्ट्रेशन अब ऑनलाइन
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/19/mp-2025-12-19-14-23-34.jpeg)
एमपी पुलिस ने मामला दर्ज किया
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शाहीन हुसैन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। पुलिस ने अतिया खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 299 के तहत कार्रवाई की। औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने कहा कि महिला के खिलाफ जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
ये खबरें भी पढ़ें...
हरदा में 21 को करणी सेना का बड़ा आंदोलन, प्रशासन ने पहले ही बुक कर लिए होटल, धर्मशाला और छात्रावास
एमपी में अब लोन खत्म होते ही RC से खुद हटेगा बैंक का नाम, नहीं लगेगा एक भी पैसा
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/19/mp-2025-12-19-14-24-13.jpeg)
घटना कब हुई
यह घटना गुरुवार 18 दिसंबर 1.30 बजे (1:30 PM) की है। जब मुस्लिम समुदाय को इस बारे में जानकारी मिली तो वे औद्योगिक क्षेत्र थाना पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई ना होने पर रात तक समुदाय के लोग थाने का घेराव करते रहे। पुलिस ने कहा कि महिला ने पुरानी किताबों का ढेर जलाया था, जिसमें एक पुरानी कुरआन शरीफ भी थी।
ये भी पढ़ें...सतना HIV संक्रमण मामले में बड़ा एक्शन, ब्लड बैंक प्रभारी समेत तीन नपे
/sootr/media/post_attachments/fc59dcdd-ffe.png)
रतलाम में कुरआन शरीफ जलाने का मामला
एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और महिला से पूछताछ की जा रही है। महिला का कहना है कि उसे उस किताब के बारे में जानकारी नहीं थी। वह पुरानी किताबें जला रही थी, जिसमें कुरआन शरीफ भी थी। इस बीच, कुछ लोग मौके पर थे जिन्होंने देखा और बाद में जली हुई किताबों के अवशेष रख लिए।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us