अब नहीं लगाने होंगे नगर निगम ऑफिस के चक्कर, मैरिज रजिस्ट्रेशन अब ऑनलाइन

मध्‍य प्रदेश के भोपाल में मैरिज रजिस्ट्रेशन अब ऑनलाइन हो गया है। नागरिक अब घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। हर साल 7 हजार मैरिज सर्टिफिकेट जारी होते हैं, अब नगर निगम ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
marrige ragistration
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब शादी का रजिस्ट्रेशन डिजिटल हो गया है। अब नागरिकों को नगर निगम के ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं होगी। शादी के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अब पूरी तरह से ऑनलाइन हो चुकी है। अब आवेदक घर बैठे ही सभी दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं और भुगतान भी ऑनलाइन ही कर सकते हैं।

इन पांच प्वाइंट में समझें ऑनलाइन मैरिज रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

  • अब मैरिज रजिस्ट्रेशन डिजिटल, कोई निगम ऑफिस जाने की जरूरत नहीं।

  • भोपाल नगर निगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू।

  • शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए 1100 रुपए का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

  • दूल्हा-दुल्हन और गवाहों के दस्तावेज अपलोड करके आवेदन करें।

  • भौतिक सत्यापन के बाद सर्टिफिकेट मिलेगा, शादी के बाद निगम ऑफिस के चक्कर नहीं।

ऑनलाइन आवेदन से सर्टिफिकेट पाने का आसान तरीका क्या है?

इस नए सिस्टम के तहत, भोपाल नगर निगम ने शादी के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को बेहद सरल और डिजिटल बना दिया है। आवेदक को अब माता मंदिर मुख्यालय या निगम कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वे अब नगर निगम की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये खबरें भी पढ़ें...

हरदा में 21 को करणी सेना का बड़ा आंदोलन, प्रशासन ने पहले ही बुक कर लिए होटल, धर्मशाला और छात्रावास

एमपी में अब लोन खत्म होते ही RC से खुद हटेगा बैंक का नाम, नहीं लगेगा एक भी पैसा

मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले भोपाल नगर निगम की वेबसाइट www.bmconline.gov.in

     पर जाएं।

  • होमपेज पर सिटीजन सर्विसेज के विकल्प पर क्लिक करें।

  • यहां मैरिज रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

  • आवेदन के बाद 1100 रुपए का ऑनलाइन पेमेंट करें

  • अपलोड किए गए दस्तावेज में दूल्हा-दुल्हन, माता-पिता और गवाहों के आधार कार्ड, शादी का कार्ड और शादी स्थल का प्रमाणपत्र शामिल होंगे।

ये खबरें भी पढ़ें...

सतना HIV संक्रमण मामले में बड़ा एक्शन, ब्लड बैंक प्रभारी समेत तीन नपे

नए साल में एमपी में ई-अटेंडेंस के लिए एंड्रॉयड 11 मोबाइल होगा जरूरी

सत्यापन के बाद मिलेगा प्रमाणपत्र

दूल्हा-दुल्हन को इस प्रक्रिया में केवल ऑफिस बुलाया जाएगा। इसके बाद जोनल अधिकारी और एएचओ (AHO) आवेदक के घर जाकर भौतिक सत्यापन करेंगे और फिर सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब नगर निगम के चक्कर नहीं काटने होंगे।

भोपाल नगर निगम कमिश्नर संस्कृति जैन ने बताया कि ट्रायल सफल हो गया है। अब यह सुविधा नागरिकों के लिए पूरी तरह उपलब्ध है। इस नए ऑनलाइन सिस्टम से हर साल करीब सात हजार शादी के प्रमाणपत्र जारी होते हैं। अब शादी के बाद नागरिकों को नगर निगम ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा। ऐसे में भोपाल में मैरिज रजिस्ट्रेशन बनवाना आसान हो जाएगा। 

MP News भोपाल नगर निगम मध्य प्रदेश मैरिज रजिस्ट्रेशन भोपाल नगर निगम कमिश्नर संस्कृति जैन भोपाल में मैरिज रजिस्ट्रेशन
Advertisment