/sootr/media/media_files/2025/12/19/cm-mohan-yadav-2025-12-19-15-58-15.jpg)
MP News: मध्य प्रदेश सरकार अब यूट्यूबर्स पर कड़ी कार्रवाई करने की योजना बना रही है। खासकर जो तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर सरकार, विभागों और आम जनता को परेशान करते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इन यूट्यूबर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए डीजीपी कैलाश मकवाना को पूरी छूट दी है।
पूर्व आईपीएस जी. जनार्दन का जिक्र क्यों?
सीएम ने इस निर्देश के पहले, पूर्व आईपीएस अधिकारी जी. जनार्दन का जिक्र किया। जी. जनार्दन साल 2004 में उज्जैन के एसपी थे। तब उन्होंने एक बड़ी कार्रवाई की थी, जो चर्चा का विषय बन गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे जी. जनार्दन ने कार्रवाई की थी, ठीक वैसे ही कार्रवाई अब फिर से की जाए।
ये भी पढ़ें...कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्रियों की तारीफ की तो दिग्विजय सिंह ने कहा- धन्यवाद कलाकार जी!
डीजीपी-आइजी कॉन्फ्रेंस के बाद सीएम का कड़ा संदेश
मुख्यमंत्री ने नवंबर के आखिरी सप्ताह में रायपुर में डीजीपी-आइजी कॉन्फ्रेंस के निर्देश दिए थे। गुरुवार 18 दिसंबर को उन्होंने पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक बुलाई। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने यूट्यूबर्स के खिलाफ कार्रवाई की बात की। उन्होंने कहा कि इस पर जल्द कदम उठाए जाएं।
ये भी पढ़ें...अब नहीं लगाने होंगे नगर निगम ऑफिस के चक्कर, मैरिज रजिस्ट्रेशन अब ऑनलाइन
सड़क हादसों पर हुई मौतों पर चिंता जताई
इस बैठक में, सीएम ने हर साल होने वाली सड़क हादसों में मौतों पर भी चिंता जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क हादसों को कम करने के लिए केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। इसके साथ ही, हर संभव प्रयास किए जाएं ताकि इन हादसों में मौतों को रोका जा सके। वरिष्ठ अधिकारियों को आकस्मिक निरीक्षण शुरू करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें...रतलाम में रिटायर्ड शिक्षिका पर कुरआन जलाने का आरोप, मुस्लिम समाज ने थाने को घेरा
पांच प्वाइंट्स में समझें क्या है पूरा मामला
|
पुलिस भर्ती प्रक्रिया में तेजी के दिए निर्देश
सीएम ने यह भी कहा कि पुलिस भर्ती बोर्ड की प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जाए। इसके लिए संबंधित विभागों को जल्दी कार्यवाही करने का आदेश दिया गया है।
ये भी पढ़ें...सतना HIV संक्रमण मामले में बड़ा एक्शन, ब्लड बैंक प्रभारी समेत तीन नपे
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us