/sootr/media/media_files/2025/12/15/sir-2025-12-15-20-04-29.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से राजस्थान में विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के पहले चरण के पूरा होने के बाद 16 दिसंबर को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि यह सूची सीईओ राजस्थान एवं संबधित डीईओ की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
साथ ही राजस्थान के सभी 41 जिला निर्वाचन अधिकारी, 199 विधानसभा क्षेत्रों के पुनर्गठन उपरांत बने 61,136 बूथों की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट मान्यता प्राप्त पॉलिटिकल पार्टियों के प्रतिनिधियों से भी साझा की जाएगी।
राजस्थान में सियासी बवाल, 3 विधायकों ने विधायक कोष से काम के लिए मांगी रिश्वत, वीडियो वायरल
राजनीतिक सहभागिता सुनिश्चित हो
महाजन ने सभी पॉलिटिकल पार्टियों को इस संबंध में पहले ही सूचित करने, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट एवं पुनर्गठन के उपरांत मतदान केंद्रों के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के साथ में एएसडी लिस्ट भी एक्सेसिबल फॉर्मेट में सीईओ राजस्थान एवं संबधित डीईओ की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को पुनर्गठन के बाद नव सृजित मतदान केंद्रों पर बीएलओ एवं सुपरवाइजर को तुरंत नियोजित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
राजस्थान में सियासी बवाल, विधायक कोष से काम के लिए मांगी रिश्वत, 3 विधायकों के वीडियो वायरल
मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं
महाजन ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को सभी वोटर को लिस्ट में अपना नाम जांचने के लिए प्रेरित करने तथा नाम नहीं होने पर अपना नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म 6 के साथ घोषणा पत्र (Declaration Form) भरकर जमा कराने के बारे में जानकारी देने के लिए कहा है। उन्होंने लोगों से जागरूक होने की अपील की है।
राजस्थान हाईकोर्ट ने 3 ग्राम पंचायत मुख्यालय बदलने पर दिया नोटिस, जिला कलेक्टरों को देना होगा जवाब
यूथ से एडवांस में जमा करवाएं फॉर्म 6
यूथ वोटर जो 1 अप्रैल, 2026, 1 जुलाई, 2026 एवं 1 अक्टूबर, 2026 तक 18 वर्ष की आयु प्राप्त करेंगे, उन सभी से भी एडवांस फॉर्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए आवेदन कराया जाएगा। महाजन ने युवाओं से स्वप्रेरित होकर आगे आने की अपील की है।
राजस्थान के किसानों पर संकट, सोयाबीन की फसल पर मौसम की मार, बाजार में भी नहीं मिल रहे सही दाम
नाम हटाने से पहले सुनवाई का मौका
SIR के अनुसार, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से कोई भी नाम हटाने से पहले संबंधित ERO/AERO को सुनवाई का मौका देकर लिखित आदेश जारी करने होंगे, जिनके ऊपर DM तथा CEO अपील सुन सकेंगे। महाजन ने कहा कि बिना सुनवाई का मौका दिए किसी का भी नाम नहीं हटाया जाएगा।
कूनो से आया चीता : राजस्थान में बना ली अपनी टेरिटरी, मध्य प्रदेश अपना चीता फिर वापस ले गया
लाखों ने निभाई है भूमिका
हर गांव, हर वार्ड, हर घर तक पहुंचने तथा प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के प्रयासों के अंतर्गत राजस्थान के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO), सभी 41 जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी (DEOs), 199 निर्वाचक नामांकन पदाधिकारी (EROs), 52,222 मतदाता केंद्रों पर तैनात BLOs, लाखों वॉलंटियर्स तथा सभी पॉलिटिकल पार्टियों के एक लाख से अधिक बूथ लेवल एजेंट्स (BLAs) ने एसआईआर अभियान में अहम जिम्मेदारी निभाई है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us