/sootr/media/media_files/2025/12/16/naveen-mahajan-2025-12-16-20-14-39.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में जिन वोटर के नाम काटे गए हैं, उनकी लिस्ट जारी कर दी गई है। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 41 लाख 85 हजार वोटर के नाम हटे हैं। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के साथ अ​नुपस्थित, शिफ्ट होने वाले, मृत और पहले से एनरोल वोटर लिस्ट दी गई है। राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने यह जानकारी दी है। महाजन ने कहा कि बिना मैपिंग वाले 11 लाख वोटर को जारी होंगे नोटिस।
लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध
महाजन ने कहा है कि जिन वोटर के नाम हटाए हैं, उन्हें अब कोई नोटिस नहीं दिया जाएगा। यदि उन्हें आपत्ति है, तो वे दस्तावेज देकर दावा पेश कर सकते हैं। महाजन ने कहा कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।
राजस्थान में सियासी बवाल, 3 विधायकों ने विधायक कोष से काम के लिए मांगी रिश्वत, वीडियो वायरल
11 लाख वोटर को जारी होंगे नोटिस
महाजन ने कहा कि अब उन 11 लाख वोटर को नोटिस दिए जाएंगे, जिनकी मैपिंग नहीं हुई है। यह वोटर दस्तावेज जमा करवाकर नाम जुड़वा सकेंगे। असल में यह वे वोटर हैं, जिनके नाम पिछली एसआईआर में नहीं थे और वर्तमान एसआईआर में दस्तावेज नहीं दे पाए। इन्हें अब एसडीएम नोटिस जारी करेंगे।
राजस्थान हाईकोर्ट ने 3 ग्राम पंचायत मुख्यालय बदलने पर दिया नोटिस, जिला कलेक्टरों को देना होगा जवाब
इनके हटे हैं नाम
महाजन ने बताया कि एसआईआर में 29.6 लाख परमानेंट शिफ्ट होने वाले और अनुपस्थित वोटर के नाम हटे हैं। 8.75 लाख मृत वोटर के नाम हटे हैं। 3.44 लाख ऐसे नाम हटे हैं जो दो जगहों पर वोटर थे। वहीं पोलिंग बूथ के पुनर्गठन के बाद 8935 नए बूथ बनाए गए हैं। पहले प्रदेश में 52,201 पोलिंग बूथ थे, अब 61,136 बूथ हो गए हैं।
राजस्थान के किसानों पर संकट, सोयाबीन की फसल पर मौसम की मार, बाजार में भी नहीं मिल रहे सही दाम
जयपुर में कटे 5 लाख से अधिक नाम
वहीं जयपुर में एसआईआर शुरू होने से पहले कुल 48 लाख 23 हजार 316 वोटर थे। अब एसआईआर का काम पूरा होने के बाद ड्राफ्ट पब्लिकेशन की लिस्ट में 42 लाख 87 हजार 103 वोटर शामिल हैं। जयपुर से 5 लाख 36 हजार 213 वोटर के नाम काटे गए हैं।
कूनो से आया चीता : राजस्थान में बना ली अपनी टेरिटरी, मध्य प्रदेश अपना चीता फिर वापस ले गया
फैक्ट फाइल
प्रदेश में कुल मतदाता : 5,48,84,479
अब तक प्राप्त गणना प्रपत्र : 5,05,90,361
गणना के दौरान निम्न श्रेणियों की पहचान
स्थानांतरित/अनुपस्थित/अन्य : 29.6 लाख (5.43%)
दिवंगत मतदाता : 8.75 लाख (1.6%)
एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत : 3.44 लाख (0.63%)
कुल हटाए गए नाम : 41 लाख 85 हजार
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us