इंदौर में रंगपंचमी की गेर में युवक की मौत, सीएम एयरपोर्ट से ही रवाना
गेर में शामिल हुए लोगों के मुताबिक जब गेर का टैंकर टोरी कॉर्नर के पास से गुजर रहा था। उसी दौरान एक युवक पानी बरसा रहे टैंकर के नीचे आ गया। युवक के टैंकर के नीचे दबने के बाद वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाकर टैंकर को रुकवाया।
इंदौर में रंगपंचमी का त्योहार एक परिवार के लिए मातम में बदल गया। शहर के टोरी कॉर्नर के पास एक युवक गेर के ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मुख्यमंत्री मोहन यादव को लगी तो उन्होंने गेर में आना रद्द कर दिया। साथ ही मृतक के परिवार को प्रशासन की ओर से 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा भी कर दी। इसके बाद वे इंदौर एयरपोर्ट से सीधे उज्जैन के लिए रवाना हो गए।
टोरी कॉर्नर पर गेर निकलने के दौरान हुआ हादसा
गेर में शामिल हुए लोगों के मुताबिक जब गेर का टैंकर टोरी कॉर्नर के पास से गुजर रहा था। उसी दौरान एक युवक पानी बरसा रहे टैंकर के नीचे आ गया। युवक के टैंकर के नीचे दबने के बाद वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाकर टैंकर को रुकवाया। इसके बाद युवक को टैंकर के पहिए के नीचे से निकाला गया। इसके बाद तत्काल युवक को एम्बुलेंस से अस्पताल भी भेजा जाने लगा। लोगों ने आरोप लगाया कि एम्बुलेंस में ड्राइवर ही मौजूद नहीं है। फिर जैसे–तैसे उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
इंदौर में रंगपंचमी की गैर में युवक की मौत के बाद दुखी मुख्यमंत्री ने गेर में आना कैंसिल कर दिया। वे इस घटना से काफी दुखी हुए और बोले कि किसी के परिवार का चिराग बुझ गया है। मेरी संवेदनाएं उसके परिवार के साथ हैं। इस पर मैं अब गेर के आयोजन को लेकर रखा राजबाड़ा पर कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाउंगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने परिवार को प्रशासन की ओर से 4 लाख की सहायता देने की घोषणा की है।
घटना में मृतक युवक की जेब की तलाशी में केवल 150 रुपए मिले हैं। उसके पास से कोई फोन या आईडी कार्ड नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके। इस पर पुलिस और प्रशासन ने मृतक की फोटो सोशल मीडिया पर जारी की है। ताकि उसकी पहचान हो सके और उसके परिजनों को उसकी सूचना दी जा सके। क्योंकि उसकी पहचान का कोई भी दस्तावेज उसकी जेब में कपड़ों में नहीं मिला है।