/sootr/media/media_files/2026/01/20/indore-helmet-challan-action-600-fines-2026-01-20-15-54-17.jpg)
News In Short
इंदौर में जागरूकता अभियान के बाद अब पुलिस सख्ती कर रही है। हेलमेट नहीं पहनने पर चालान किया जा रहा है।
पलासिया चौराहे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 600 पर चालान बनाए गए हैं।
इस दौरान लोग बेहद गुस्से में नजर आए और इसे पुलिस की तानाशाही बता रहे हैं।
खासकर महिला वाहन चालक इसमें ज्यादा घिर गईं, इनकी काफी बहस हुई है।
डीसीपी ने कहा कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
News In Detail
INDORE. इंदौर में हेलमेट को लेकर एक बार फिर ट्रैफिक पुलिस ने मैदान पकड़ा है। साथ ही, जमकर धरपकड़ की है। प्रमुख चौराहों पर इंदौर ट्रैफिक पुलिस तैनात रही, लेकिन मुख्य तौर पर कार्रवाई पलासिया चौराहे पर हुई है।
यहां पर बिना हेलमेट निकलने वाले सभी वाहन चालकों को रोका गया था। इसमें खासकर महिलाएं थीं। पुलिस के साथ वाहन चालकों के जमकर विवाद भी हुए हैं। खासकर महिला वाहन चालकों ने इस पर गुस्सा निकाला है।
इस तरह उलझते दिखे वाहन चालक
एक महिला चालक ने रोते हुए कहा कि परेशान करते रहते हो, किसी की समस्या नहीं समझते हो। ट्रैफिक पुलिस ने जवाब दिया कि आपकी गाड़ी चलने लायक नहीं है। सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना चाहिए।
इस पर महिला ने कहा कि पैसे नहीं हैं, फिर भी नहीं मानते हैं। महिला यह कहते हुए रो पड़ी। वहीं एक महिला ने कहा कि ट्रैफिक सिग्नल बंद कराओ, पुलिस फोर्स बुलवाओ, यह क्या तरीका है। कुछ लोग इसे पुलिस का आतंक बताते हुए चिल्लाते नजर आए।
600 से ज्यादा चालान बने
सीपी संतोष सिंह ने कहा कि लंबे समय से ट्रैफिक को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था। इसके बाद अब कार्रवाई शुरू की गई है। हेलमेट सुरक्षा के लिए जरूरी है। कुछ महीनों में दो हजार लोगों को निशुल्क हेलमेट भी जनभागीदारी से बांटे गए हैं।
वहीं ट्रैफिक डीसीपी आनंद कलादगी ने कहा कि एक दिन में दो घंटे में 600 चालान बने हैं। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जागरूकता अभियान के लिए भी दो रथ चल रहे हैं। यह सुरक्षा के लिए जरूरी कदम है।
ये खबर भी पढ़िए...
इंदौर केयर सीएचएल अस्पताल ने आयुष्मान के दो मरीजों से ली राशि, भोपाल से नोटिस, मांगा जवाब
कथावाचक से मिलने के 14 हजार रुपए, जया किशोरी के इंदौर कान्सर्ट से नया ट्रेंड, पांच शहरों में होंगे
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us