/sootr/media/media_files/2025/12/20/hemant-yadav-2025-12-20-12-20-28.jpg)
Indore: इंदौर के कुख्यात गुंडे हेमंत यादव ने हाल ही में अपने जन्मदिन पर जेल में रहते हुए विज्ञापन छपवाए। इन विज्ञापनों में उसने मुख्यमंत्री की फोटो का इस्तेमाल किया। जेल में रहते हुए उसने एक डॉक्टर पर हमला करवाया। यह हमला तीन साल पहले हुए एक हादसे का बदला था। उस वक्त डॉक्टर ने उसके बेटे मोहित यादव की जान बचाने के लिए उसका पैर काटा था।
हेमंत यादव इस बात से नाराज था और जेल में रहते हुए उसने हमला करवाया। इंदौर पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद साजिश का खुलासा किया। हेमंत यादव इंदौर जमीन विवाद में बिल्डर अनिल डोसी की कनपटी पर पिस्टल भी आड़ चुका है। मोहित यादव पर भी एक शराब दुकान पर हमला करने का मामला था, जिसमें वह गिरफ्तार हुआ था।
ये भी पढ़ें...इंदौर SIR में 1.33 लाख मतदाताओं को नो मैपिंग के नोटिस, 4.47 लाख मतदाता हटेंगे, विधानसभा 1 व 5 में सबसे ज्यादा
डॉक्टर ने थाने में की थी शिकायत
पुलिस थाना विजयनगर में दिनांक 16 दिसंबर को फरियादी डॉ. शिवकुमार यादव द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसमें था कि वह स्कीम नंबर 54, दूरसंचार कॉलोनी क्षेत्र से अपनी कार से घर जा रहे थे।
इसी दौरान बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने उनकी कार को रोका, कांच खोलने का दबाव बनाया और मना करने पर लोहे की रॉड से कार का शीशा तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें...चप्पू, कुकिंग और मस्ती: आईएएस सर्विस मीट के दूसरे दिन क्या-क्या होगा, जानें
शिकायत के बाद पुलिस ने शुरू की जांच
विजयनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। CCTV फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और स्थानीय जानकारी के आधार पर पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली। जांच में यह सामने आया कि इस घटना के पीछे कुख्यात बदमाश हेमंत यादव का हाथ है।
हेमंत यादव थाना परदेशीपुरा क्षेत्र का निवासी है और फिलहाल सेंट्रल जेल इंदौर में बंद है। इसके खिलाफ पहले से ही 26 अपराध दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें...आज भोपाल मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे सीएम मोहन यादव, इस दिन से आम जनता कर सकेगी सवारी
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/20/hemant-yadav-indore-2025-12-20-12-24-09.jpeg)
गुंडे ने जेल में रहकर बनाई योजना
जांच में पता चला कि हेमंत यादव ने जेल में साजिद, मोहसिन और कालू के साथ मिलकर योजना बनाई। हेमंत यादव ने साजिद और मोहसिन की जमानत कराने का फैसला किया। उसने यह भी तय किया कि आरोपियों को काम करने के लिए पैसे देगा।
हेमंत यादव का डॉक्टर एस. के. यादव से पुराना व्यक्तिगत रंजिश थी। 2022 में डॉक्टर एस. के. यादव ने हेमंत यादव के बेटे मोहित यादव का इलाज किया था। मोहित यादव का पैर काटना पड़ा, और हेमंत यादव मानते थे कि यह डॉक्टर की लापरवाही से हुआ था।
इस गुस्से के चलते हेमंत यादव ने डॉक्टर एस. के. यादव पर हमला करवाने की योजना बनाई। इस षड्यंत्र में हेमंत यादव के ड्राइवर विशाल भंडारी की भी भूमिका सामने आई। विशाल भंडारी ने आरोपियों को आर्थिक मदद और अन्य सहयोग प्रदान किया।
ये भी पढ़ें...एमपी में विभागों की बेरुखी के बवंडर में हवा हो गया सरकार का दिव्यांग भर्ती अभियान
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us