/sootr/media/media_files/2025/12/03/indore-iim-abvp-sexual-harassment-protest-2025-12-03-14-11-13.jpg)
INDORE. देश में मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़े संस्थान IIM पर गंभीर आरोप लगे हैं। इंदौर IIM (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट) कठघरे में आ गया है।
ABVP ने बुधवार को IIM इंदौर की प्लेसमेंट कमेटी के एक सदस्य पर छात्राओं के यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही, विरोध प्रदर्शन भी किया है। उधर IIM डायरेक्टर प्रोफेसर हिमांशु राय ने द सूत्र को कहा कि इस तरह की कोई शिकायत उनके संज्ञान में नहीं आई है।
IIM को की गई लिखित शिकायत
ABVP ने IIM डायरेक्टर को इस मामले में लिखित रूप से ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया कि हमारे संज्ञान में आया है कि IIM इंदौर में हाल ही में एक अत्यंत गंभीर और परेशान करने वाली घटना घटी है।
प्लेसमेंट समिति के सदस्य ने एक ऑफ-कैंपस कार्यक्रम में कुछ छात्राओं का यौन उत्पीड़न किया है। संबंधित छात्राओं ने इस बारे में संस्थान में एक आधिकारिक शिकायत भी दर्ज कराई थी। एक महीने से अधिक समय बीत चुका है। वहीं, अब तक इसको लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...
आरोपी सदस्य अभी भी IIM में
इस ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि आरोपी छात्र अभी भी परिसर में सक्रिय है। संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर वह अभी भी प्लेसमेंट कमेटी का एक सक्रिय सदस्य के तौर पर दिख रहा है।
इस समय मुहम्मद सुहैद के नेतृत्व वाली प्लेसमेंट कमेटी चुप्पी साधे हुए है। यह कमेटी प्लेसमेंट प्रभारी प्रो. अभिषेक मिश्रा के दिशा-निर्देश में काम कर रही है। आचरण ऐसा लगता है कि वो आरोपी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा, कुछ लोग संस्थान की प्रतिष्ठा बचाने के बहाने इस मामले को दबाने में लगे हैं।
ABVP ने IIM से रखीं यह मांगें
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदौर के नगर सचिव देवेश गुर्जर ने बताया कि उन्होंने इस मामले में IIM डायरेक्टर के सामने यह मांगें रखी हैं-
आरोपी को प्लेसमेंट समिति, छात्र-संबंधी सभी जिम्मेदारियों और संस्थान से तत्काल निलंबित किया जाए।
आरोपी का बचाव करने वाले सभी सहकर्मियों/समर्थकों की भूमिका की गहन जांच की जाए और उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
सत्ता के दुरुपयोग, धमकी या किसी भी अनुचित प्रभाव को रोकने के लिए वर्तमान प्लेसमेंट समिति को तत्काल प्रभाव से भंग करके उसका पुनर्गठन किया जाए।
संस्थान को निष्पक्ष, समयबद्ध और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करनी चाहिए और प्रभावित छात्राओं को सभी आवश्यक मानसिक, कानूनी और प्रशासनिक सहायता प्रदान करनी चाहिए।
ये खबर भी पढ़िए...MP News | हाईराइज मल्टी की ओर बढ़ रहा इंदौर, फायर सेफ्टी में पूरी तरह नाकाम
नहीं तो उग्र आंदोलन करेंगे
ABVP ने चेतावनी दी है कि, ऐसे मामलों में देरी या चुप्पी संस्थान की प्रतिष्ठा को और नुकसान पहुंचाती है। इसलिए यह आवश्यक है कि दोषियों के खिलाफ कठोर और त्वरित कार्रवाई की जाए।
साथ ही, पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित किया जाए। ऐसा न करने पर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक उग्र आंदोलन शुरू करने के लिए बाध्य होगी। इसके लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान, इंदौर पूरी तरह से जिम्मेदार होगा।
ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश: इंदौर के ये TI नहीं उठाते हैं फोन, पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के टेस्ट में हो गए फेल
मुझे फंसाया जा रहा है - कमेटी मेंबर
इस मामले में कमेटी मेंबर से द सूत्र ने सीधी बात की। ये रही सवालों पर कमेटी मेंबर की प्रतिक्रिया-
सवाल- आप पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप हैं, क्या कहेंगे?
सदस्य - मेरे पास संस्थान से मेल आया था, मैंने इसका जवाब दे दिया है।
सवाल-मामला क्या अधिक पुराना है?
सदस्य - हां, करीब दो माह हो चुके हैं, इस मामले में।
सवाल-आरोप गंभीर है आप पर
सदस्य - मुझे फंसाया जा रहा है, ऐसा क्यों हो रहा है मुझे नहीं पता, लेकिन यह गलत आरोप है, मुझे फंसाया जा रहा है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/11/26/mp-goverment-two-year-2025-11-26-16-41-47.jpeg)