इंदौर के ये TI नहीं उठाते हैं फोन, पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के टेस्ट में हो गए फेल

इंदौर के कई थाना प्रभारी (TI) फोन नहीं उठाते हैं। यह टीआई पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के टेस्ट में फेल हो गए। इस घटना ने इंदौर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठे हैं। जानिए पूरी खबर और क्या थी पुलिस कमिश्नर की सख्त कार्रवाई।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
INDORE COMMISSINOR FON TEST

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर के कई थाना प्रभारी आम लोगों के फोन नहीं उठाते और न ही कॉल बैक करते हैं। इंदौर पुलिस कमिश्नर आईपीएस संतोष सिंह को लंबे समय से इसकी शिकायतें मिल रही थीं। इसलिए उन्होंने खुद अपने सामने कुछ टीआई को फोन लगवाकर थाना प्रभारियों का टेस्ट लिया। इस टेस्ट में कई टीआई की पोल खुल गई। 

कमिश्नर के इस फोन टेस्ट में कई थाना प्रभारियों ने ना तो फोन उठाया न ही कॉलबैक किया। इस लापरवाही पर पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई।

जनसंवाद में मिली थी शिकायतें

इंदौर पुलिस कमिश्नर फील्ड पर पुलिस अधिकारियों की सतर्कता बढ़ाने में जुटे हैं। इसके लिए वह जनसंवाद भी कर रहे हैं। इसी जनसंवाद कार्यक्रम में ऐसी शिकायतें मिली कि कुछ थानों के टीआई फोन नहीं उठाते हैं। 

इंदौर के थाना प्रभारियों के फोन टेस्ट को ऐसे समझें 

  • इंदौर के पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह को थाना प्रभारी (TI) से फोन न उठाने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं।
  • पुलिस कमिश्नर ने इस समस्या का समाधान करने के लिए एक टेस्ट आयोजित किया, जिसमें टीआई से फोन करवाए गए।
  • कनाडिया TI सहर्ष यादव, सदर बाजार TI यशंवत बड़ोले, और तिलकनगर TI मनीष लोधा ने फोन नहीं उठाया और न ही कॉल बैक किया।
  • इस लापरवाही के लिए तीनों टीआई को पुलिस कमिश्नर ने फटकार लगाई, लेकिन भविष्य में सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
  • पुलिस कमिश्नर ने सभी डीसीपी को निर्देश दिए कि एफआईआर तुरंत दर्ज की जाए, बिना किसी अधिकारी से पूछे।

यह खबरें भी पढ़ें...

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इंदौर जैसे प्रदेश में हर जगह बनेंगे गीता भवन

इंदौर बीआरटीएस की एक साइड की रेलिंग 15 दिन में हटाने के आदेश, हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट

फिर सीपी ने ऐसे किया टेस्ट

सीपी सिंह ने पुलिस लाइन से चार सूबेदारों को बुलाया। इनसे सुबह यानी प्रभात गश्त में ड्यूटी लगे हुए कुछ टीआई को फोन लगवाया। यह फोन इस हिसाब से लगवाया था कि कोई बड़ी घटना हुई है और पुलिस को तत्काल सूचित करना है।

इस टेस्ट में तीन टीआई फेल हुए। कनाडिया टीआई सहर्ष यादव, सदर बाजार टीआई यशंवत बड़ोले और तिलकनगर टीआई मनीष लोधा ने ही फोन नहीं उठाए, ना ही कॉलबैक किया।  

यह खबरें भी पढ़ें...

क्रिश्चियन कॉलेज प्रिंसिपल अमित डेविड इंदौर के कई बिल्डर से कर चुके करोड़ों के सौदे

इंदौर SIR में 1.84 लाख मतदाताओं की मैपिंग नहीं, नोटिस से मिलेगा मौका

फिलहाल फटकार लगाकर छो़ड़ा

हाालांकि पुलिस कमिश्नर(CP) ने यह पहली बार होने पर तीनों टीआई को फटकार लगाकर छोड़ दिया है। भविष्य के लिए चेतावनी दे दी है। कमिश्नर सिंह ने सभी डीसीपी को भी थानों की व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि थानों में जो भी शिकायत आए या आवेदन आया है तो उसकी एफआईआर की जाए। 

उन्होंने कहा कि यह नहीं हो कि थाने पर मौजूद अधिकारी यह कहे कि टीआई अभी नहीं है। टीआई यह कहे कि पहले डीसीपी से पूछेंगे। इसकी कोई जरूरत नहीं हैं। थाने पर जो अधिकारी मौजूद है वह एफआईआर दर्ज करे। सीपी ने सभी डीसीपी को सख्त पुलिसिंग के आदेश दिए हैं।

इंदौर पुलिस इंदौर पुलिस अधिकारियों को फटकार थाना प्रभारी डीसीपी आईपीएस संतोष सिंह थाना प्रभारियों का टेस्ट
Advertisment