/sootr/media/media_files/2025/10/23/pravesh-agarwal-house-in-caught-fire-he-died-2025-10-23-11-03-04.jpg)
इंदौर के लसूडिया इलाके में गुरुवार तड़के एक भयंकर हादसा हो गया। हादसे में नर्मदा सेना के राष्ट्रीय और कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच उनके घर में आग लग गई। इस दौरान दम घुटने से अग्रवाल मौत हो गई।
/sootr/media/post_attachments/e9de51a9-d30.png)
एसी के शार्ट सर्किट या दिए से लगी आग
लसूडिया थाना प्रभारी तारेश सोनी के अनुसार, शोरूम के ऊपर बने पेंटहाउस में मंदिर था, जहां अखंड दीपक जल रहा था। उसके पास ही स्टोर रूम था। आशंका जताई जा रही है कि दीपक से आग लगी।
हालांकि प्रवेश अग्रवाल के करीबी शैलेष गर्ग का कहना है कि आग एसी के शॉर्ट सर्किट से लगी। धुआं फैलते ही उनकी पत्नी श्वेता और छोटी बेटी मायरा बाहर निकल आईं, जिन्हें प्रवेश ने पहले सुरक्षित निकाला।
/sootr/media/post_attachments/37e42888-50a.png)
बड़ी बेटी वेंटिलेटर
इसके बाद उन्होंने बड़ी बेटी सौम्या को बाहर निकाला, लेकिन धुएं की वजह से वे बेहोश हो गए। उन्हें सीपीआर दिया गया, पर उनकी जान नहीं बच पाई।
फिलहाल पत्नी श्वेता और मायरा सुरक्षित हैं, जबकि सौम्या की हालत गंभीर है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।
इंदौर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर में सीएम मोहन यादव ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को तीन बार भाईसाहब कहा, गोवर्धन पूजा में हुए शामिल
इंदौर किन्नर विवाद: जगतगुरु हिमांगी सखी और महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी आमने-सामने
जन्मदिन पर तलवार से केक काटने का केस हुआ था
हाल ही में इंदौर कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल ने 2 सितंबर को अपने जन्मदिन पर मंडूक पुष्कर पर समर्थकों के साथ जन्मदिन मनाया था और तलवार से केट काटा था। वीडियो वायरल होते ही मामला गरमा गया था, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था।
खबरें ये भी...
एमपी में ओबीसी आरक्षण विवाद पर कमलनाथ ने बीजेपी सरकार को घेरा, पूछे ये सवाल
कमलनाथ ने जताया दुख
X पर पोस्ट करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा, इंदौर में आग लगने की दुर्घटना में कांग्रेस नेता श्री प्रवेश अग्रवाल के निधन और उनकी पत्नी के गंभीर रूप से अस्वस्थ होने का समाचार सुनकर अत्यंत पीड़ा हुई।
उन्होंने आगे लिखा, अग्रवाल कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। परिवार के अन्य सदस्यों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है। ओम शांति।
इंदौर में आग लगने की दुर्घटना में कांग्रेस नेता श्री प्रवेश अग्रवाल के निधन और उनकी पत्नी के गंभीर रूप से अस्वस्थ होने का समाचार सुनकर अत्यंत पीड़ा हुई।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 23, 2025
श्री अग्रवाल कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। परिवार के अन्य सदस्यों के शीघ्र स्वस्थ होने की… pic.twitter.com/OQIcvmMHzF
कमलनाथ के करीबी माने जाते थे अग्रवाल
प्रवेश अग्रवाल सौम्या मोटर्स (कार शोरूम) के मालिक थे। बताया जा रहा है कि इसके अलावा महाराष्ट्र और गुजरात में भी उनकी ऑटोमोबाइल एजेंसियां चलती हैं।
अग्रवाल मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले थे और उनके परिवार के कई सदस्य आज भी वहीं रहते हैं। देवास इलाके में भी वे राजनीतिक तौर पर काफी सक्रिय रहते थे।
वे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के काफी करीबी माने जाते थे और उन्होंने नर्मदा युवा सेना भी बनाई थी।
/sootr/media/post_attachments/93bfa902-113.png)
/sootr/media/post_attachments/e804f795-b44.png)
आज शाम 4:30 बजे होगा अंतिम संस्कार
प्रवेश अग्रवाल का पार्थिव शरीर आज शाम 3:30 से 4:30 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए 54, गोयल ग्रीन, एम.आर. 11 स्थित कामेश अग्रवाल के निवास पर रखा जाएगा। इसके बाद शाम 4:30 बजे अंतिम यात्रा सयाजी मुक्ति धाम के लिए प्रस्थान करेगी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us