/sootr/media/media_files/2025/12/09/indore-rajwada-deenar-party-metter-2025-12-09-20-34-41.jpg)
Photograph: (the sootr)
INDORE. इंदौर में जैन समाज के विविध सोशल ग्रुप है, लेकिन इनके आयोजन अब लगातार विवादों में आ रहे हैं। एमवाए की ऐतिहासिक किंग्स बिल्डिंग में हैलोवीन पार्टी का मुद्दा शांत ही हुआ है कि अब राजवाड़ा में नया विवाद सामने आ गया है। यहां पपेट शो के आयोजन की मंजूरी लेकर गैस चूल्हा, रसोई लगाकर डिनर का आयोजन किया गया। जबकि ऐतिहासिक इमारत में ऐसे आयोजन प्रतिबंधित है।
इनके द्वारा हुआ आयोजन
इंदौर की ऐतिहासिक धरोहर राजवाड़ा में जैन सोशल ग्रुप एलीगेंट ने पपेट शो की अनुमति ली थी। इस ग्रुप की मुख्य कर्ताधर्ता अनुरोध जैन है। ग्रुप ने अनुमति के दायरे से बाहर जाकर दरबार हॉल में भोजन परोसा।
आयोजन के लिए राजवाड़ा परिसर में गैस सिलेंडर भी लाए गए, जबकि ऐतिहासिक इमारत में खाना बनाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। आयोजक जैन कहते हैं कि जैन सोशल ग्रुप के सांस्कृतिक आयोजन के लिए मंजूरी ली थी। वहीं खाने की मंजूरी के नाम पर वह चुप्पी साध लेते हैं।
/sootr/media/post_attachments/1a6ef6e2-60a.png)
यह खबरें भी पढ़ें....
इंदौर हाईकोर्ट में बच गए चंदननगर टीआई इंद्रमणि पटेल, सीपी रिपोर्ट पर बहस नहीं, केस वापस
क्या बोल रहे पुरातत्व विभाग अधिकारी
वहीं इस मामले में मंजूरी देने वाले पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को इसकी सुध ही नहीं है। संयुक्त संचालक डॉ.मनीषा शर्मा कहती है कि अभिषेक लालवानी के आवेदन पर मंजूरी दी थी। लेकिन खाने की नहीं दी गई थी। यदि डिनर हुआ है तो यह गलत है इसकी जांच कराएंगी।
महापौर यह बोल रहे हैं
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि यह पूरा मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि यदि बिना वैध अनुमति के राजवाड़ा परिसर में कार्यक्रम और खाना बनाने का आयोजन हुआ तो कार्रवाई होगी।
वहीं नेता प्रतिपक्ष ने घेरा
इंदौर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने इस पूरे घटनाक्रम पर महापौर को घेरा। उन्होंने कहा कि पुष्यमित्र भार्गव के कार्यकाल में शहर में किसी भी क्षेत्र में काम नहीं हो रहा है। चौकसे ने आरोप लगाया कि महापौर बनने के बाद शहर में एक आफत आ गई है। उन्होंने राजवाड़ा में हुए आयोजन की जांच और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।
यह खबरें भी पढ़ें....
इंदौर में युवक कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने वाटर कैनन चलाया, हल्का लाठीचार्ज
इंदौर चंदननगर टीआई इंद्रमणि पटेल और खाकी की लाज बचाने का सघन अभियान, याचिका वापस
ऐतिहासिक भवनों में लगातार ऐसी हरकतें-
1-इसके पहले इंदौर में ही जनवरी में ऐतिहासिक गोपाल मंदिर में विवाह का आय़ोजन हो गया। यहां भी खाना परोसा गया। पता चला कि 500-1000 रुपए की रसीद पर इन्हें आयोजित किया जा रहा है।
2- इसी तरह किंग एडवर्ड हाल एमजीएम में हैलोवीन पार्टी का आयोजन कर डाला गया इसमें भी जैन समाज का सोशल ग्रुप था।
3- अब राजवाड़ा में ऐसी हरकत हुई, जिसका 26 करोड़ में रिनोवेशन हुआ है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us