/sootr/media/media_files/2025/04/02/y0MJg4FBAScPI4LoJImc.jpeg)
The Sootr
इंदौर में नगर निगम में लगातार उजागर हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर बुधवार को कांग्रेस ने कमिश्नर कार्यालय पर जंगी प्रदर्शन किया। इसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कैलाश विजयवर्गीय और अन्य बीजेपी नेताओं को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने जनता से सवाल पूछे कि आपने यहां बीजेपी से सांसद और महापौर कई बार दिया। आपने इस बार सारे विधायक भी बीजेपी को दिए। वहीं, जब बीजेपी के एक पार्षद ने दूसरे बीजेपी पार्षद के बेटे को नंगा किया तो सवाल हमसे क्यों। आपका बेटा जब नशा करने के लिए स्मैक, ड्रग, कोरेक्स लेकर घर पहुंचता हैं वह कहां से लाता है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि ड्रग्स के खिलाफ मुहिम चलाऊंगा। थोड़े दिन उनको जोश आया था, उसके बाद वो सो गए। अगर आपका बेटा घर में नशा कर रहा है तो उसका दोषी कौन है। ये जो 25 साल से बीजेपी नेता सत्ता में बैठे हैं ये ही तो हैं। आपके बेटे के घर या परिवार में कोई गुंडागर्दी करने आता है, कोई आपकी जमीन, मकान या संपत्ति पर कब्जा करने आता है तो उसका दोषी कौन है, ये बीजेपी के कार्यकर्ता ही तो हैं।
गुंडों की हिम्मत देखिए, सीएम के जन्मदिन के विज्ञापन दे रहे
आज कल जो अखबारें में विज्ञापन आते हैं उन्हें देखिए। पहले गुंडों के विज्ञापन अखबारों में आते थे तो अखबार मना कर देते थे कि इंदौर शहर मां अहिल्याबाई की नगरी है। इंदौर में सीएम मोहन यादव के जन्मदिन पर अखबारों में विज्ञापन आए। तो इन गुंडों और हिस्ट्रीशीटरों की हिम्मत ताे देखिए जिनके फोटो थाने में लगे हुए हैं उन्होंने विज्ञापन दिए हैं। अरे यह कैसा शहर बन रहा है। बीजेपी के नेताओं के साथ हिस्ट्रीशीटर फोटो खिंचवाते हैं। पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन के शोरूम को फोड़ दिया। गुंडे बीजेपी के और हिसाब कांग्रेस के नेताओं से मांगा जा रहा है।
/sootr/media/media_files/2025/04/02/hhhhhas-751205.jpeg)
आपसे वोट लिया फिर आपको लूट लिया
शहर के गुरूद्वारे पर नगर निगम ने संपत्तिकर का नोटिस चस्पा कर दिया और इसी की परिषद ने कई करोड़ रुपए की नकली फाइल बना ली। आपके खून पसीने का पैसा था वह जो इन्होंने अपनी जेब में डाल लिया। पहले आपसे वोट लिए फिर आपके पैसे को लूट लिया। ये कैसा प्रदेश और शहर है।
मंत्री खुद कहते हैं महापौर कमीशन लेते हैं
पटवारी बोले कि इन्होंने चुनाव में कहा था कि पढ़ा लिखा है महापौर, उसे चुना था हमने। ये कैसे पढ़े लिखे महापौर हैं। इनके ही विभाग के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि महापौर सब कमीशन लेते हैं। इस मामले में मंत्री कार्रवाई करने के बजाए नफरत और घृणा के बयान देते हैं। गुजरात में ब्लास्ट में जिन 22 लोगों की मौत हुई वे इसी स्वर्णिम और आत्मनिर्भर मप्र के लोग थे। इसके लोगों को 20 साल में अलग–अलग तरह ही सुविधाएं दी गईं। पलयन करके लोग गुजरात चले गए थे।
/sootr/media/media_files/2025/04/02/fdsa-319659.jpeg)
भ्रष्टाचार पर चर्चा के लिए उनके कार्यालय भी जाने को तैयार
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान जीतू पटवारी कोई नेता है क्या पर वे बोले कि, मैं बताना चाहता हूं कि मैं कोई नेता नहीं विपक्ष का कार्यकर्ता हूं। हमारा काम है सवाल करना और उनका काम है जवाब देना। उनका यह अहंकार है और अहंकार तो रावण का भी नहीं रहा। भ्रष्टाचार के विषय पर बीजेपी के चर्चा करने की बात पर पटवारी का कहना था कि चर्चा करने कब आना है बता दें मैं तैयार हूं। वे बोले कि इंदौर नगर निगम के भ्रष्टाचार को लेकर वे उनके कार्यालय भी बुलाएंगे तो मैं आऊंगा।
सौरभ शर्मा पर वे बोले कि उसे बचाया जा रहा है क्योंकि बीजेपी के सारे नेता उसमें मिले हुए हैं। जो डायरी थी वह कहां गई और लोकायुक्त चुप है। लोकायुक्त ने कमिश्नर को क्यों नहीं बुलाया और जमानत क्यों होने दी। 60 दिन में चालान तक पेश नहीं किया। सौरभ शर्मा को पूरा सिखाया गया कि ईडी को क्या जवाब देना है।
/sootr/media/media_files/2025/04/02/9FGoT3hz3Bhk2nGsucl8.jpeg)
धोखेबाजों के लिए कांग्रेस में कोई जगह नहीं
उन्होंने कहा कि एक अलग तरह की कांग्रेस तैयार हो रही है, जिसको लेकर पहला सेशन सारे जिलाध्यक्षों को दिल्ली बुलाकर लिया जाएगा। मप्र में भी 10 मई से 20 मई के बीच ट्रेनिंग होगी। इस बीच हमारा नया संगठन भी बन रहा है। ब्लॉक और जिला अध्यक्षाें के जितने भी बदलाव होंगे वे इसी बीच होंगे। कांग्रेस का लोकतंत्र को बचाने का अभियान चल रहा है। दल बदलू नेताओं पर वे बोले कि जो लोग धोखा देकर गए उनके लिए कांग्रेस में कोई जगह नहीं है, लेकिन जो लोग नए हैं उनका कांग्रेस में स्वागत है।
कांग्रेस अपनी नेशनल लाइन के जरिए चल रही
वक्फ बिल पर बोले कि कांग्रेस पार्टी की इसमें नेशनल लाइन है। वो इस देश के मर्म के सवाल हैं। ये देश प्यार और मोहब्बत का है। तो कांग्रेस पार्टी इस पर अपनी पूरी बात कह रही है। सज्जन सिंह वर्मा बोले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर नारा झूठा निकलता है। ना खाऊंगा ना खाने दूंगा। आज इंदौर में हम भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वक्फ बिल पर सबका साथ, सबका विकास जैसा झूठा नारा कोई नेता नहीं देता है। वे कहते हैं कि वक्फ की कमेटी में हिंदुओं को रखना चाहिए। इन्हाेंने कभी भी हिंदू लॉ या हिंदू कमेटी में मुस्लिम को रखने की बात नहीं की। ये भेदभाव करके व विशेष वर्ग में भय व्याप्त करके अपनी तरफ मोड़ना चाहते हैं। ये फूट डालो राज करो की नीति भाजपा पूरे देश में करती है।
कमिश्नर कार्यालय पर किए गए प्रदर्शन में राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल, प्रदेश महासचिव विनय बाकलीवाल, जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव, नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, अरविंद बागड़ी, सुरजीत सिंह चड्ढा, राजू भदौरिया, कांग्रेस आईटी व सोशल मीडिया विभाग अध्यक्ष किशोर डोंगरे, जौहर मानपुरवाला के साथ कांग्रेस पार्टी के सभी मोर्चा संगठन के अध्यक्ष, पार्षद, ब्लॉक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए।