/sootr/media/media_files/2025/11/03/indore-land-mafia-praveen-jain-arrest-crime-branch-2025-11-03-11-41-57.jpg)
INDORE. इंदौर में आम लोगों के साथ ही कई बिल्डरों को धोखा देने वाला भूमाफिया प्रवीण जैन अब क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया है। प्रवीण पर तीन करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया गया था। वहीं, अब क्राइम ब्रांच इंदौर ने जैन और उसके साथी प्रवीण सिसोदिया को गिरफ्तार किया है।
फर्जी दस्तावेज बनाकर ठगी
इंदौर क्राइम ब्रांच को आवेदक विशाल सिंह के जरिए एक शिकायत आवेदन पत्र दिया गया था। इसमें कहा गया कि जैन, सिसोदिया और अन्य आरोपियों ने फर्जी अनुबंध और फर्जी मानचित्र बनाकर करोड़ों रुपए की जमीन की धोखाधड़ी की।
जांच में पाया गया कि आरोपियों ने भूमि स्वामित्व को लेकर चल रहे सिविल केस और अन्य जानकारी छिपाई थी। इसके साथ ही, कूटरचित अनुबंध पत्र और कूटरचित अवैध फर्जी कॉलोनी का नक्शा तैयार किया था। फिर तीसरे पक्ष को बेचकर इस भूमि की रजिस्ट्री कर 3.62 करोड़ की ठगी की।
ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में नया चूहाकांड, शास्त्री ब्रिज ही कुतर दिया, हुआ गड्ढा
यह हैं आरोपी
अपराध क्रमांक 188/25 के तहत आरोपियों पर धारा 318(4), 340(2), 336(3), 338, 61(2), 3(5) BNS भारतीय न्याय संहिता (BNS) में केस दर्ज किया गया है।
आरोपी 1. चंदन पिता स्व. प्रभुलाल, 2. मेहरबान सिंह पिता प्रभुलाल, 3. सीमाबाई पति दशरथ, 4. कृष्णाबाई पति मोहनलाल, 5. प्रवीण पूनमचंद जैन, 6. प्रवीण सिसोदिया हैं।
जांच में यह पाया गया
क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच के बाद आरोपी प्रवीण सिसोदिया और प्रवीण पूनमचंद जैन को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर षड्यंत्रपूर्वक जमीन की धोखाधड़ी कर रहे थे। जांच में क्राइम ब्रांच इंदौर की EOW इन्वेस्टिगेशन टीम का विशेष योगदान रहा।
ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में कलेक्टर की सख्ती, फायर सेफ्टी लापरवाही पर अपोलो समेत मध्यप्रदेश की 10 फैक्ट्रियां सील
बिल्डरों के साथ पार्टनर बनाकर किए खेल
जैन और उसके साथी दामाद दोनों ही कई बिल्डरों के साथ पार्टनरशिप में काम कर चुके हैं। इस पार्टनरशिप के दौरान जैन ने कई लोगों के साथ ठगी की और करोड़ों का खेल किया है। इस मामले में पहले भी उसके खिलाफ शिकायतें हो चुकी हैं और वह जेल भी जा चुका है।
ये खबर भी पढ़िए...इंदौर न्यूज: सीपी संतोष सिंह की ट्रैफिक हेल्पलाइन 7049107620 नंबर में ऐसी चूक
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us