/sootr/media/media_files/2025/12/06/mandakini-dixit-suspension-2025-12-06-15-12-32.jpg)
Indore News: इंदौर के रहने वाले देवास के शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना सुसाइड केस में बड़ी खबर सामने आई है। मामले में सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। मामले में सीएम मोहन यादव ने एक्शन लिया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात को सस्पेंशन का प्रस्ताव भेजा गया था। विभाग से ये प्रस्ताव कमिश्नर की तरफ से भेजा गया था।
/sootr/media/post_attachments/0672acf0-679.png)
क्या है पूरा मामला
शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना ने 8 नवंबर को आत्महत्या कर ली थी। अब उनकी मौत के बाद उनका एक वीडियो सामने आया है।
इस वीडियो में मकवाना ने देवास की सहायक आयुक्त आबकारी मंदाकिनी दीक्षित पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मकवाना का कहना था कि दीक्षित उनसे रिश्वत मांग रही थीं। बताया जा रहा है कि मकवाना ने ये वीडियो सुसाइड करने से पहले रिकॉर्ड किया था।
दूसरी तरफ, मंदाकिनी दीक्षित ने इसे ब्लैकमेलिंग का प्रयास बताया और कहा कि वीडियो गलत तरीके से तैयार किया गया था, ताकि उनसे दो करोड़ रुपए मांगे जा सकें।
एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर क्लिक करें...
पत्नी और मां ने सौंपा वीडियो
हाल ही में मकवाना की मां संतोष बाई और पत्नी कविता ने यह वीडियो कनाडिया थाना टीआई डॉ. सहर्ष यादव को सौंपा है। इसमें आरोप लगाए गए हैं कि दीक्षित के कारण मकवाना ने सुसाइड किया है।
यह वीडियो मकवाना के मोबाइल में था। टीआई ने मोबाइल में मिलने और जांच में लेने की बात कही है। वहीं देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह का कहना है कि पुलिस की विवेचना में यह मामला है। वसूली की कोई लिखित शिकायत होगी तो जांच की जाएगी।
शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना सुसाइड केस को शॉर्ट में समझें
| |
यह है वीडियो में
इंदौर के रहने वाले मकवाना पहले शराब दुकान में मैनेजर थे। फिर उन्होंने देवास के करणावद, चापड़ा और डबलचौकी में शराब दुकान के ठेके ले लिए थे।
वीडियो में मकवाना ने आरोप लगाया कि सहायक आयुक्त आबकारी मंदाकिनी दीक्षित हर दुकान से 1.5 से 2 लाख रुपए मांग रही थीं। उनके पास पांच दुकानें थीं। दीक्षित हर महीने साढ़े सात लाख रुपए मांग रही थीं।
दावा है कि अब तक मकवाना ने उन्हें 20-22 लाख रुपए दे दिए थे, लेकिन जब और पैसे देने से मना किया, तो दीक्षित वेयरहाउस से माल उठाने नहीं देती थीं। मकवाना ने कहा कि वह इन सब परेशानियों से तंग आकर आत्महत्या कर रहे हैं।
उनकी मां संतोष बाई ने पुलिस को बताया कि बेटे ने 1.40 करोड़ रुपए जमा कर ये ठेके लिए थे। अप्रैल से दीक्षित उसे परेशान कर रही थीं। वह उसे रिश्वत देने के लिए बार-बार अपने निजी ऑफिस बुलाती थीं।
खबरें ये भी...
शराब ठेकेदार डकार गए मध्यप्रदेश सरकार के 756 करोड़, कैग की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
इंदौर में शराब ठेकेदार रमेश राय की दुकान पर बवाल, नकाब बांधे महिलाओं ने तोड़ी वाइन शॉप
इंदौर में BJP नौ विधानसभा सीट 4.18 लाख वोट से जीती थी, अब 5 लाख मतदाता गायब, SIR से खुलासा
इंदौर ED की शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई, 70 करोड़ की संपत्तियां अटैच
अधिकारी बोलीं 2 करोड़ मांग रहे थे
सहायक आयुक्त आबकारी मंदाकिनी दीक्षित का कहना है कि यह वीडियो उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाया और फैलाया गया है। उन्होंने कहा कि इतना समय बीत जाने के बाद वीडियो सामने आना, इससे साफ जाहिर है कि इसके पीछे कुछ और ही मंशा है।
Dewas News: उन्होंने पहले ही देवास एसपी को इस बारे में शिकायत की थी। दीक्षित का आरोप है कि दिनेश के परिवार ने वीडियो का डर दिखाकर उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की और उनसे दो करोड़ रुपए मांगे।
वह कहती हैं कि ठेकेदार से वसूली का आरोप पूरी तरह से झूठा है। वीडियो पुराना होने के बावजूद इसे ब्लैकमेलिंग के उद्देश्य से जारी किया गया है। अब इसे लेकर जांच की मांग की गई है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/c2efdd86-ad3.png)
/sootr/media/post_attachments/2edd6502-279.png)