महू शहर काजी मो. जाबिर बोले- होली मनाने वालों को होली मनाने दें, उधर एक और रासुका

महू में उपद्रव के बाद शहर काजी मोहम्मद जाबिर ने नया वीडियो जारी कर समाजजनों को होली के त्योहार पर नसीहत दी है। उन्होंने मुसलमानों से अपील की कि वे जुमे की नमाज करीबी मस्जिद में अदा करें और किसी भी अफवाह न आएं।

author-image
Sanjay gupta
New Update
indore mahu violence controversy police action rasuka imposed
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. महू में हुए उपद्रव के लिए जुलूस निकालने वालों पर जामा मस्जिद में सुतली बम फेंकने का आरोप लगाने वाले शहर काजी मोहम्मद जाबिर ने अपना नया वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में वह होली के त्योहार को लेकर समाजजनों को नसीहत दे रहे हैं। उधर, कलेक्टर ने एक और आरोपी पर रासुका लगा दी है।

यह बोले काजी जाबिर

शहर काजी मोहम्मद जाबिर ने कहा कि सभी मुसलमान महू से चंद बातों की गुजारिश की जाती है। कल जुमा का दिन है और बिरादरे वतन होली का त्योहार मनाएंगे। पहली गुजारिश है कि करीबी मस्जिद में ही नमाज करें, दूर की मस्जिद में जुमा अदा करने के लिए सब्र नहीं करें। दूसरी गुजारिश की जाती है कि जुमा के पहले और बाद में परिवार के साथ रहें, उनके साथ वक्त बिताएं और रोजा इफ्तार करें। तीसरी गुजारिश यह की जाती है कि अफवाहों पर और गलत स्टेटस पर ध्यान नहीं दें, किसी भी अप्रिय घटना और छोटी-मोटी बातों पर रिएक्शन नहीं दें, खुश रहें और होली मनाने वालों को होली मनाने दें।

ये खबर भी पढ़ें...

महू से इंदौर तक होली पर अलर्ट, पुलिस की सलाह- रंग से बचाने के लिए ढक लो मस्जिदें

इसके पहले यह बोले थे जाबिर

इसके पहले काजी ने महू उपद्रव को लेकर कहा था कि जामा मस्जिद के पास से विजयी जुलूस निकला था और इस दौरान किसी ने मस्जिद में सुतली बम फेंका था। इसके बाद यह विवाद हुआ। वहीं इसी मामले में सकल हिंदू समाज ने घोर आपत्ति ली थी और उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि मौलाना जाबिर एक भी सबूत पेश करें दें कि किसी ने मस्जिद में सुतली बम फेंका है, वहां इतने सीसीटीवी थे, हमारे पास तो कई वीडियो है, जिसमें उपद्रव मचते हुए साफ दिख रहा है। कायदे से तो उनकी भूमिका की भी जांच होना चाहिए कि उस वक्त वह कहां पर थे और क्या कर रहे थे। 

पुलिस ने कहा है मस्जिदों को ढंक ले

इसके पहले पुलिस ने शांति बैठक में कहा था कि होली है तो रंग उड़ेगा, इससे बचने के लिए मस्जिदों को ढंक लिया जाए। वहीं महू में पुलिस अधिकारियों की बैठक भी हुई और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सभी अलर्ट मोड पर है। पुलिस अधिकारियों के साथ कलेक्टर आशीष सिंह भी घटना पर नजर रखे हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

महू उपद्रव में पुलिस की जान बची, दो सिपाही की बाइक जलाई, भारी पथराव भी किया

इस पर भी लगी रासुका

उधर, कलेक्टर आशीष सिंह ने पुलिस एसपी ग्रामीण हितिका वासल के प्रतिवेदन पर आरोपी जमशेद राईन पिता अब्दूल रजाक उम्र 21 साल निवासी गोकुलगंज टाल महू पर रासुका लगा दी है। अभी तक पुलिस उपद्रव में शामिल 14 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पहले कलेक्टर ने आरोपी सोहेल पिता साहिद कुरैशी और एजजा पिता मोहम्मद रफीक खान पर रासुका लगाई थी।

ये खबर भी पढ़ें...

महू उपद्रव से संघ नाराज, सीएम के निर्देश उपद्रवियों को छोड़ना मत

शांति समिति की बैठक हुई

महू में कलेक्टर आशीष सिंह ने शांति समिति की बैठक भी ली। कलेक्टर ने होली और रंगपंचमी की शुभकामनाएं देते हुए आने वाले दिनों में ईद की भी अग्रिम शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि होली प्रेम और सद्भाव का त्यौहार है और रमजान सब्र का त्यौहार है, अत: इन त्यौहारों को सभी नागरिक शांति, मैत्री, सद्भाव, भाईचारा और मिल-जुलकर मनाएं। बीते दिनों महू में जुलूस के दौरान जो अप्रिय स्थिति बनी थी, अब वहां पर शांति का माहौल है। पुलिस प्रशासन द्वारा सतत मॉनीटरिंग की जा रही है और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हितिका वासल, एसडीएम राकेश परमार, तहसीलदार विवेक सोनी, एएसपी ग्रामीण रूपेश द्विवेदी, एसडीओपी दिलीप चौधरी, थाना प्रभारी राहुल शर्मा एवं समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें...

महू में कश्मीर स्टाइल में मुंह पर कपड़ा बांधकर पत्थरबाजी, गर्म पानी में मिलाई मिर्च

सोशल मीडिया पर नहीं करें आपत्तिजनक पोस्ट

कलेक्टर ने कहा कि हाल की घटना की पुनरावृत्ति भविष्य में नहीं होना चाहिए। जो लोग अशांति फैलाते हैं और हिंसा कर शहर का सौहार्दपूर्ण वातावरण खराब करते हैं, ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, भले ही वह व्यक्ति किसी भी वर्ग या समुदाय का हो। उन्होंने कहा कि पुलिस रात्रि में गश्त करेगी। सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाएगी ताकि संदिग्ध और उपद्रवियों पर नजर रखी जा सके। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करें। बैठक में सुझाव दिए गए कि मोहल्ला सुधार समिति बनाई जाए। खुले में मांस-मछली की दुकानों पर रोक लगाई जाए। डीजे पर प्रतिबंध लगाएं। संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस सतत गश्त करें।

एमपी न्यूज Indore News इंदौर न्यूज मध्य प्रदेश महू रासुका इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह महू उपद्रव