INDORE METRO में मना 26 हजार लोगाें का संडे, 7 दिन फ्री है, अभी केवल घूमने, सेल्फी और फोटो वालों की भीड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इंदौर की मेट्रो ट्रेन का भोपाल से वर्चुअल तरीके से शुभारंभ किया। इसके बाद इंदौर की मेट्रो ट्रेन चल पड़ी। इस वर्ल्ड क्लास मेट्रो का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में रविवार को शहर के अलग–अलग हिस्सों से लोग पहुंचे।

author-image
Vishwanath Singh
एडिट
New Update
The Sootr

The Sootr

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर में मेट्रो ट्रेन का संचालन 6 किलोमीटर में शुरू हो चुका है। संडे को इंदौर के 26 हजार लोगों ने मेट्रो में सफर कर उसे फन डे के रूप में मनाया। अभी तो मेट्रो का सफर 7 दिन तक के लिए फ्री है, लेकिन अगर ये सभी यात्री 20 रुपए का टिकिट लेकर सफर करते तो मेट्रो को मात्र 6 किलोमीटर की यात्रा के एक ही दिन में 5 लाख 20 हजार रुपए मिल जाते। हालांकि देखना होगा कि फ्री अवधि समाप्ति के बाद प्रतिदिन इसको कितने यात्री मिल रहे हैं। रविवार को मेट्रो की 3 ट्रेनाें ने कुल 102 फेरे लगाए। मेट्रो में अभी केवल घूमने, सेल्फी और फोटो लेकर उसे यादवार बनाने वालों की ही भीड़ देखने को मिल रही है।

मेट्रो के महिला कंपार्टमेंट मे पुरुष मिले तो होगी 3 महीने की जेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इंदौर की मेट्रो ट्रेन का भोपाल से वर्चुअल तरीके से शुभारंभ किया। इसके बाद मां अहिल्याबाई के शहर इंदौर की मेट्रो ट्रेन चल पड़ी। इस वर्ल्ड क्लास मेट्रो का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में रविवार को शहर के अलग–अलग हिस्सों से लोग पहुंचे। दिनभर उन्होंने मेट्रो का सफर किया। इस मेट्रों में खास बात यह होगी कि महिलाओं का कंपार्टमेंट अलग रहेगा। अभी तक शहर में चल रहे लोक परिवहन के साधनों में सिटी बस में यह सुविधा थी। जिसे मेट्रो में भी महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है। इसमें पुरूष के सफर करने पर बड़ा जुर्माना लगाए जाने का भी प्रावधान रखा गया है। अगर पुरूष महिला कंपार्टमेंट में सफर करते पाए गए तो 3 महीने की जेल और 250 रुपए जुर्माना लगेगा। 7 दिन बाद जबकि फ्री यात्रा की अवधि समाप्त होगी। उसके बाद मेट्रो प्रबंधन द्वारा सख्ती की जाएगी।

the sootr
the sootr

मेट्रो में सफर करने से पहले याद कर लें ये नियम

मेट्रो ट्रेन के फ्री सफर समाप्त होने के बाद प्रबंधन यात्रियों पर सख्त नियम लागू करेगा। इसकी गाइडलाइन जारी की गई है। यात्रियों ने अगर नियम तोड़े तो जुर्माना और जेल दोनों का सामना करना पड़ सकता है। इसको लेकर मेट्रो के हर स्टेशन पर नियम-कायदों के बोर्ड चस्पा किए गए हैं। 

– महिला कोच में पुरुष चढ़े तो 3 महीने की जेल और 250 रुपए जुर्माना।

– पालतू जानवर मेट्रो में नहीं ले जा सकते।

– प्रोफेशनल कैमरे से फोटोग्राफी की तो परमिशन जरूरी होगी।

– खेलकूद का सामान ढंका हुआ या पैक हो।

– कोच में स्टिकर चिपकाया, विज्ञापन किया तो सीधे फाइन लगेगा।

– केवल दो सीलबंद शराब की बोतलें ले जा सकते हैं। ढक्कन खुला मिला तो माना जाएगा शराब पी है और जुर्माना तय।

– फर्श पर बैठे मिले तो 200 रुपए जुर्माना।

– गुटखा थूकने या शराब पीकर सफर करने पर टिकट जब्त, 200 रुपए फाइन।

– चाकू, हथौड़ा, पटाखे, हथियार पर रोक।

– सिख समाज के लोग कृपाण रख सकते हैं, लंबाई 9 इंच से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

the sootr
the sootr

रेडिसन तक चले, तब मिलेंगे अच्छे यात्री

मेट्रो ट्रेन शुरू जरूर हो गई है, लेकिन इसका लाभ असल यात्रियों को शुरूआत में कम ही देखने को मिलेगा। क्योंकि इसे जिस 6 किलोमीटर के हिस्से में चलाया जाएगा, वहां पर अभी ना तो इतनी ज्यादा कॉलोनियों के रहवासी हैं और ना ही कोई बाजार व स्कूल–कॉलेज। ऐसे में जब तक इसे रेडिसन चौराहे तक शुरू नहीं किया जा सकता। तब तक इसे अच्छे यात्री नहीं मिल सकते हैं। 

यह खबर भी पढ़ें...जो दूसरों को निवेश सिखाता था, खुद जाल में उलझ गया, LIC एजेंट से 57 लाख रुपए की ठगी

6 किलोमीटर का है सुपर प्रायोरिटी कॉरिडाेर

इंदौर मेट्रो ट्रेन का लगभग 6 किलोमीटर का हिस्सा येलो लाइन का सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर है। इसमें 5 स्टेशन - गांधीनगर स्टेशन, सुपर कॉरिडोर नं 6 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर नं 5 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर नं 4 स्टेशन और सुपर कॉरिडोर नं 3 स्टेशन शामिल हैं। यह कॉरिडोर ट्रैफिक और प्रदूषण कम करेगा। साथ ही यात्रियों को आरामदायक सफर प्रदान करेगा।

the sootr
the sootr

कुल 31.32 किलोमीटर में होंगे 28 स्टेशन

इंदौर में मेट्रो ट्रेन की शुरुआत गांधी नगर मेट्रो स्टेशन से होगी। इंदौर में कुल 31.32 किलोमीटर लंबी (22.62 किमी एलेवेटेड एवं 8.7 किमी भूमिगत) इस मेट्रो की येलो लाइन पर 28 स्टेशन होंगे। मेट्रो के 31.32 किलोमीटर के सम्पूर्ण प्रोजेक्ट की लागत लगभग 7500 करोड़ रुपए है। प्रारंभिक तौर पर 6 किलोमीटर के कॉरिडोर का उद्घाटन हुआ है, जिसकी लागत लगभग 1520 करोड़ रुपए है। 

यह खबर भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ का पहला डिजिटल पंचायत... UPI से हो रही टैक्स वसूली

इंदौर मेट्रो की खास बातें

वातानुकूलित, प्रदूषण रहित आधुनिक कोच।

एक ट्रेन की यात्री क्षमता: लगभग 980 यात्री।

सभी स्टेशनों पर लिफ्ट, एस्केलेटर।

दिव्यांगजनों के लिए ब्रेल लिपि और स्पर्शनीय टाइलें।

सभी स्टेशन व डिपो पर CCTV कैमरे और अग्निशमन उपकरण।

यात्रियों की सुरक्षा हेतु आपातकालीन बटन और इंटरकॉम ।

दृष्टिहीन यात्रियों के लिए ऑडियो अनाउंसमेंट प्रणाली।

व्हीलचेयर, बैठने की सुविधा, शौचालय, पीने का पानी।

QR आधारित टिकटिंग, AI ट्रैकिंग, कंट्रोल सेंटर।

the sootr
the sootr

अभी यह है तैयारी

मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के 6 किमी रूट को अभी शुरू किया गया है। इस सुपर प्रायोरिटी रूट के बाद स्टेशन नंबर तीन से रेडिसन चौराहे तक 12 स्टेशन तैयार हो चुके हैं। चार स्टेशन पर अभी काम बाकी है। मेट्रो स्टेशन पर अभी एस्केलेटर, प्रवेश व निकासी गेट लग रहे हैं। गांधीनगर स्टेशन से रेडिसन चौराहे तक अगस्त तक मेट्रो चलाने की योजना है। 

यह खबर भी पढ़ें...इंदौर नगर निगम ने ब्लास्ट से क्यों उड़ाई बिल्डिंग, मंत्री, विधाय़क फोन, रिश्वत, नक्शा सब कुछ था

यह है मेट्रो का पहला चरण

मेट्रो के पहले चरण में कुल 17.50 किमी लंबाई है। लेकिन इसमें भी प्राथमिकता आधार पर हिस्से बांटे गए हैं।

1-पहला सुपर प्रायोरिटी चरण- 6 किमी यह गांधीनगर से टीसीएस तक- यहां सबसे पहले चलेगी।

2- टीसीएस से रेडिसन होते हुए रोबोट चौराहे तक- 12 किमी का हिस्सा

the sootr
the sootr

दूसरे चरण में यह रहेगा

1-रोबोट चौराहे से रीगल तक- 5.5 किमी

2-रीगल से गांधीनगर तक- 8.5 किमी 

( कुल 14 किमी का हिस्सा) 

-इस तरह पहले और दूसरे चरण को मिलाकर कुल 31.32 किमी में मेट्रो चलना है। इसकी लागत 7500 करोड़ है। 

The Sootr
The Sootr

अभी यह किराया तय हुआ है- मिलेगी बंपर छूट 

मेट्रो का प्रारंभिक किराया तय किया जा चुका है। स्टेशन संख्या 1 से दो तक के लिए 20 रुपए, तीन से पांच तक के लिए 30 रुपए, 6 से 8 के लिए 40 रुपए, स्टेशन 9 से 11 तक के लिए 50 रुपए, स्टेशन 12 से 14 तक के लिए 60 रुपएऔर 15 से अधिक स्टेशन के लिए 80 रुपए होगा। मेट्रो कॉर्पोरेशन ने किराया सूची जारी कर दी है, लेकिन पहले सप्ताह यात्रा पूर तरह से फ्री रहेगी, दूसरे सप्ताह इसमें 75 फीसदी की छूट मिलेगी तो फिर तीसरे सप्ताह 50 फीसदी की और आखिरी चौथे सप्ताह से तीन माह तक टिकट पर 25 फीसदी छूट मिलेगी। 

यह खबर भी पढ़ें...भरोसे की आवाज बनी वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन कोरोना के केस को लेकर अब क्या कह रहीं

सुबह 8 बजे से चल रही

मेट्रो सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक 12 घंटे लगातार चल रही है। नियमित रुप से शुरू होने के बाद हर आधे घंटे में एक ट्रेन होगी। यह गांधीनगर से टीसीएस चौराहे तक सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर 6 किमी में अभी चल रही है। इस रूट पर कुल पांच स्टेशन होंगे। दिन भर में कुल 50 फेरे होंगे। शुरू में केवल पांच स्टेशन है। इसलिए किराया 20 से 30 रुपए के बीच ही होगा।

मेट्रो यात्री ट्रेन किराया इंदौर