केंद्रीय मंत्री गडकरी बोले- मेरे पास इथेनाल से चलने वाली कार, प्रदूषण जीरो

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को पीथमपुर में देश के पहले हाइड्रोजन-सीएनजी वाहन का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे पास इथेनाल और बिजली से चलने वाली इनोवा कार है, जिसका प्रदूषण स्तर बिलकुल शून्य है।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
indore Minister nitin gadkari hydrogen cng vehicle unveiling

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का इंदौर दौरा। Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को इंदौर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने देश की पहली हाइड्रोजन-सीएनजी बाजा व्हीकल का पीथमपुर में अनावरण किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि हम इथेनाल, बायोडीजल, सीएनजी, इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा दे रहे हैं। देश का किसान ही आगे जाकर ईंधन दाता भी बन जाएगा।

मेरे पास इथेनाल और बिजली वाली इनोवा कार

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मेरे पास इथेनाल और बिजली से चलने वाली इनोवा कार है, जिसका प्रदूषण जीरो फीसदी है। देश की सभी बड़ी कंपनियां फ्यूचर के हिसाब से पेट्रोल-डीजल के अलावा अन्य विकल्प पर काम कर रही हैं। देश में अब सीएनजी से चलने वाली बाइक हैं, जो एक रुपए प्रति किलोमीटर दे रही है। अब ट्रैक्टर भी सीएनजी वाले आ रहे हैं। 

पुलिस थानों से मंदिर हटाए जाने वाली याचिका को HC ने किया खारिज

गोल्ड क्वाइन ट्रस्ट के संजय अग्रवाल का है ED में जब्त 3.50 किलो सोना

ऑटो इंडस्ट्री में मिल रही है नौकरियां

उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों में चार करोड़ 50 लाख नौकरियां ऑटो इंडस्ट्री में मिल रही है। जो इस क्षेत्र में लगातार बढ़ती संभावनाओं को दर्शाता है। गडकरी ने पहले हाइड्रोजन-सीएनजी वाहन का अनावरण किया। यह 5 प्रतिशत हाइड्रोजन और सीएनजी के मिश्रण से संचालित है। गडकरी नाथ मंदिर भी जाएंगे और हाईवे प्रोजेक्ट को लेकर भी अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे।

BJP जिलाध्यक्ष, नगराध्यक्ष में होगा CG मॉडल, रणदिवे नहीं होंगे रिपीट

जीतू-कालरा विवाद में भद पिटी तो जागी पुलिस, 6 गिरफ्तार

 

Union Minister Nitin Gadkari इंदौर न्यूज Indore News एमपी न्यूज सीएनजी बाइक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पीथमपुर