/sootr/media/media_files/2025/11/02/indore-minor-murder-gang-clash-knife-2025-11-02-11-04-10.jpg)
राहुल दवे@INDORE
देवउठनी ग्यारस की रात इंदौर में खूनी संघर्ष में बदल गई। शनिवार (1 नवंबर) देर रात एमआर-9 स्थित मदरहुड हॉस्पिटल के पास दो गुटों में विवाद के दौरान 17 वर्षीय अमन कुशवाह की चाकू से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद अमन के साथी परिजनों सहित करीब 25 युवक गाड़ियों में सवार होकर घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, इलाके में जमकर हंगामा किया। उन्होंने राहगीरों पर पथराव किया और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
/sootr/media/post_attachments/131d1ab0-6b9.jpg)
दो गुटों के विवाद ने लिया हिंसक रूप
रात करीब 12 बजे युवकों के दो समूहों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पहले हाथापाई हुई, फिर दोनों पक्षों ने हथियार निकाल लिए। इस दौरान एक गुट के युवक ने अमन पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया। घायल अमन को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
/sootr/media/post_attachments/a5362370-035.jpg)
MP News: इंदौर में ग्यारस पर जलाए दीये से गोदाम में लगी आग, दो महिलाएं जिंदा जली
आसपास के आस-पास जामकर हुआ पथराव
घटना की खबर फैलते ही मृतक के साथी गुस्से में आ गए। करीब 25 से अधिक युवक गाड़ियों में सवार होकर मौके पर पहुंचे। आसपास के इलाकों (संजय गांधी नगर, एलआईजी कॉलोनी) में जमकर पथराव किया। कई गाड़ियों के शीशे तोड़े गए और राहगीरों पर भी पत्थर फेंके गए। ऐसे में घबराए लोग घरों में छिप गए और पुलिस को सूचना दी।
300 करोड़ की लागत से बना इंदौर बीआरटीएस तोड़ने का काम आज से शुरू, एसेंसी ने ढाई करोड़ में लिया टेंडर
इंदौर में नाबालिग की हत्या वाली खबर को एक नजर में समझें...
|
इंदौर न्यूज: इस विधानसभा को मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने बताया अयोध्या, विधायक मालिनी गौड़ को झटका
हत्या की वजह आपसी रंजिश
सूचना मिलते ही एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह और एमआईजी थाना प्रभारी सी.बी. सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद जब उपद्रवी दोबारा लौटे, तो पुलिस ने घेराबंदी कर तीन युवकों को पकड़ लिया। विजय नगर पुलिस टीम ने भी इलाके में सर्चिंग की।
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह आपसी रंजिश सामने आई है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है और उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शादी के नाम पर ठगी: हरियाणा के जज को बनाया शिकार, इंदौर में फर्जी कॉल सेंटर से चार गिरफ्तार
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/39edac03-bf3.jpg)
/sootr/media/post_attachments/ebda6e5b-2ed.png)