/sootr/media/media_files/2025/11/10/indore-multi-construction-problem-ias-sb-singh-road-collapse-notice-issued-2025-11-10-12-29-48.jpg)
इंदौर नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी आमजन के निर्माण कामों पर भार नजर रखते हैं, लेकिन बात जब बड़े लोगों की हो तो आंखें मूंदने का काम होता है।
हाल ही में सड़कों को लेकर बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगमायुक्त दिलीप यादव आदि ने कहा था कि सड़क की खुदाई करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेंगे।
हालांकि रिटायर्ड आईएएस व भोपाल के पूर्व संभागायुक्त एसबी सिंह के आगे नगर निगम ने चुप्पी साध ली है। क्या है पूरा मामला..समझते हैं..
/sootr/media/post_attachments/88e04669-742.png)
पॉश एरिया में बन रही पी प्लस 4 मल्टी
शहर के पॉश एरिया बसंत विहार में वह पी प्लस फोर मल्टी बना रहे हैं। इसके लिए ऐसी खुदाई हुई कि पूरी सड़क ही धंसने लगी है।
बता दें कि सिंह 2013 से 2016 तक भोपाल के संभागायुक्त रहे हैं। वह राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे और बाद में प्रमोशन के बाद उन्हें 1993 बैच के आईएएस अफसर के तौर पर पदोन्नति मिली थी।
खुदाई से आसपास की मिट्टी धंसी
सिंह के बसंत विहार कॉलोनी में बन रही इस मल्टी के निर्माण कार्य से रहवासी क्षेत्र की पूरी सड़क टूट गई। बताया जा रहा है कि बेसमेंट में ऐसी खुदाई की कि सड़क के नीचे की पूरी मिट्टी ही धंस गई।
वहीं जिस जमीन पर मकान बन रहा है वह एसबी सिंह की पत्नी शारदा सिंह के नाम पर है।
/sootr/media/post_attachments/2cfafb15-910.png)
ये खबरें भी पढ़ें...
मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक बदलाव : 40 अफसर होंगे रिटायर, IAS-IPS-IFS तीनों सेवाओं पर असर
धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के नाम से धोखाधड़ी की कोशिश, महीने भर में तीसरा IAS बना शिकार
पूरी सड़क ही धंसने की आशंका
रहवासियों ने शिकायत की है कि बेसमेंट की खुदाई के लिए इतना गहरा गड्ढा किया गया है कि आसपास की पूरी सड़क ही धंसने की आशंका होने लगी है।
रहवासियों का कहना है कि यदि कोई भारी वाहन, स्कूल बस आदि सड़क से गुजरेगा तो पूरी सड़क टूटकर मकान के नींव में ही समा जाएगी।
/sootr/media/post_attachments/f3a6766a-479.png)
कहीं होटल बनाने की प्लानिंग तो नहीं
उधर जिस तरह से निर्माण काम हो रहा है और गहरी खुदाई हुई है, इससे रहवासियों को आशंका है कि आवासीय क्षेत्र में होटल बनाने की तैयारी है।
जानकारी के अनुसार यहां पर पार्किंग प्लस 4 मंजिल की आवासीय मंजूरी है, लेकिन बेसमेंट की मंजूरी नहीं है। रहवासियों को आशंका है कि यहां जी प्लस 4 बनाकर होटल बनाकर व्यावसायिक उपयोग किया जाएगा।
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर कलेक्टोरेट में चार अपर कलेक्टर इसमें दो IAS, इनके बीच स्टाफ को लेकर हुई कहासुनी
IIT से IAS तक लगन, अनुशासन और आत्मविश्वास से आईएएस हर्षल पंचोली ने पाई सफलता
नोटिस देकर चुप निगम के अधिकारी
इस मामले में क्षेत्र के बिल्डिंग अधिकारी विशाल राठौर ने कहा कि शिकायत आई थी। हमने पहले स्थल निरीक्षण का नोटिस दिया था। इसके बाद जवाब नहीं आने पर बेसमेंट खुदाई को लेकर कारण बताओ नोटिस देकर जवाब मांगा है। अभी तक उनका जवाब नहीं आया है।
राठौर ने आगे कहा कि अब दूसरा नोटिस दे रहे हैं। जब कार्रवाई की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया की जा रही है और सभी पर समान कार्रवाई करते हैं...कोई पक्षपात नहीं हो रहा है।
उधर रिटायर आईएएस सिंह ने यह कहा
उधर रिटायर्ड आईएएस एसबी सिंह ने द सूत्र से कहा कि कोई गलतफहमी हो गई है रहवासियों को। यहां पी प्लस फोर मंजिल का नक्शा मंजूर है। पहले यहां जो पैतृक भवन था, उसमें बेसमेंट था। इसे तोड़कर यह निर्माण हो रहा है तो इसके लिए बेसमेंट को भरना जरूरी है।
इसके लिए पूरी खुदाई कर उसका भराव जरूरी है, नहीं तो मल्टी का लोड नहीं ले सकेगा। बेसमेंट नहीं बना रहे हैं। बारिश के कारण मिट्टी धंसी है। उन्होंने आगे कहा रिपेयरिंग का काम करा रहे हैं और आधा काम हो भी गया है। कुछ भी गलत नहीं है। नोटिस मिला है, उसका जवाब दे रहे हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us