/sootr/media/media_files/2024/12/23/KFeecyic5Qt4gs6ABQho.jpg)
Indore Nasir Khan fake seal stamp MP Waqf Board Photograph: (the sootr)
Indore : वक्फ बोर्ड को लेकर एक बड़ी कार्रवाई नासिर खान उर्फ नस्सू पर हुई है। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनावर पटेल द्वारा कराई गई जांच के बाद इसमें इंदौर पुलिस संयोगितागंज को शिकायत दी गई। इस पर नासिर खान पर केस दर्ज कर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
इन धाराओं में किया गया केस
वक्फ बोर्ड की ओर से आवेदक मोहम्मद उस्मान पिता मोहम्मद हासिम की शिकायत पर पुलिस ने नासिर खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत 22 दिसंबर की रात को यह केस दर्ज किया गया है।
/sootr/media/media_files/2024/12/23/r3YEIrfqFX8aLVkuS3mV.jpeg)
/sootr/media/media_files/2024/12/23/UxEaBR0Kt3lKrDIMzJod.jpeg)
नकली वक्फ बोर्ड चलाने की शिकायत
शिकायत में है कि नासिर खान द्वारा समानांतर नकली वक्फ बोर्ड संचालित किया जा रहा था। नासिर खान पूर्व अध्यक्ष मस्जिद रंगरेजान कढ़ाव घाट द्वारा वक्फ बोर्ड के कार्यालयीन दस्तावेज, लेटर हेड, सील, मोहर आदि की कूटरचना कर उनके आधार पर कमेटी आदेश बनाने और वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर अनाधिकृत रखने और वक्फ की संपत्ति को अन्य लोगों के जरिए हानि पहुंचाई गई। वक्फ बोर्ड की संपत्तियों में खेल किया गया। वक्फ बोर्ड के नकली आदेश बनाए गए।
दस साल पुरानी थी शिकायत
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनावर पटेल ने कहा कि आखिर 10 साल पुरानी शिकायत पर कार्रवाई हुई। उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है और पता चला है कि पुलिस की छापेमारी में नकली वक्फ बोर्ड के जाली दस्तावेज और फर्जी मोहरें बरामद हुईं। वक्फ माफिया ने वक्फ बोर्ड को भारी नुकसान पहुंचाया है। अब उन पर शिकंजा कसना शुरू हुआ है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक