पाथ इंडिया पर ED छापा जारी, कंपनी में मंत्री पुत्र आकाश विजयवर्गीय भी डायरेक्टर, IAS गौड़ा के फैसले से चर्चा में आई थी कंपनी

इंदौर के महू में पाथ इंडिया ग्रुप पर ईडी ने मंगलवार को छापा मारा था। ग्रुप की दर्जन भर से ज्यादा अलग-अलग कंपनियां हैं और यह अलग-अलग प्रोजेक्ट्स के लिए बनी हैं। इसमें एक कंपनी गुना-श्योपुर पाथवेस प्रालि भी है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
akash vijay vargijiya
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Indore. इंदौर के महू में पाथ इंडिया यानी Prakash Asphalting’s & Toll Highways (India) Limited ग्रुप पर ईडी ने मंगलवार सुबह छापा मारा था। पाथ के घर बंगला नंबर 76 माल रोड पर महू और दफ्तर में 6 ठिकानों पर ईडी की टीम पांच-छह गाड़ियों में पहुंची है और जांच शुरू की गई, जो बुधवार को भी जारी रहने की खबर है। पाथ पर करीब दस साल पहले आयकर छापा भी हो चुका है। द सूत्र ने ही यह खुलासा सबसे पहले किया था कि यह छापा अनिल अंबानी के लोन घोटाले से लिंक है। इसमें करोड़ों रुपए ऊपर से भुगतान हुआ और जो डमी कंपनियों में शिफ्ट होकर दुबई भेजे गए।

ग्रुप की कंपनी में मंत्री कैलाश के पुत्र आकाश डायरेक्टर

पाथ ग्रुप में नितिन अग्रवाल एमडी हैं, निपुन अग्रवाल, सक्षम अग्रवाल, नीति अग्रवाल, संतोष अग्रवाल डायरेक्टर पद पर हैं। साथ ही, आशीष अग्रवाल और आदित्य उपाध्याय इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हैं। यह देश भर में टोल, हाईवे निर्माण और अन्य कंस्ट्रक्शन कामों में जुड़ा हुआ है। ग्रुप की दर्जन भर से ज्यादा अलग-अलग कंपनियां विभिन्न प्रोजेक्ट्स के लिए बनी हैं। इसमें एक कंपनी गुना-श्योपुर पाथवेस प्रालि भी है। इसमें मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय 30 सितंबर 2017 से डायरेक्टर पद पर हैं। इसके साथ ही उनके चाचा और मंत्री के भाई विजयवर्गीय नॉमिनी डायरेक्टर पद पर हैं। इनके साथ ही मोनिका सिंह, नितिन अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, विक्रम मेवारा, निपुन अग्रवाल और अतुल शाह भी हैं। 

आकाश के शपथपत्र में भी था कंपनी का जिक्र

आकाश विजयवर्गीय द्वारा साल 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान इंदौर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनने के दौरान शपथपत्र भरा था, इसमें भी इस कंपनी की जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि इस कंपनी में 3.55 लाख रुपए की उनकी हिस्सेदारी है।

पाथ ग्रुप पर IAS गौड़ा की मेहरबानी भी चर्चा में

पाथ ग्रुप हाल ही में हरदा में खनन पेनल्टी मामले में खासी चर्चा में आया है। इसमें व्हिसल ब्लोअर आनंद जाट ने सूचना के अधिकार में दस्तावेज निकाले और इसके बाद हरदा के तत्कालीन आईएएस एडीएम डॉ. नागार्जुन गौड़ा पर गंभीर आरोप लगाए। दरअसल, कंपनी को हरदा के रहटगांव तहसील के अंधेरखेड़ी गांव में 2021-22 में 16 हेक्टेयर पर मुरम, गिट्टी खनन का ठेका मिला। तत्कालीन एडीएम प्रवीण फुलपगरे ने जांच कराई तो इसमें 51.67 करोड़ रुपए के अवैध खनन का केस बना। बाद में आईएएस अपर कलेक्टर गौड़ा ने इसमें सुनवाई की और इस पेनल्टी को मात्र 4032 रुपए कर दिया गया। इसमें अवैध उत्खनन और पर्यावरण क्षतिपूर्ति के लिए 2,016-2,016 रुपए शामिल हैं। गौड़ा ने इस आदेश को तथ्य, सुनवाई के आधार पर सही बताया है। लेकिन वहीं चर्चा है कि गौड़ा कंपनियों के कई लोगों से मिलते रहे हैं और इसी का नतीजा यह फैसले में दिखा है।

ये भी पढ़िए... मप्र की राजनीति में कौन बूढ़ा, कैलाश विजयवर्गीय, सज्जन से दिग्गी, कमलनाथ को बोल चुके बुढ़ऊ, जीतू ने कैलाश को कहा बूढ़ा

ग्रुप की नीति अग्रवाल, अमिताभ बच्चन के साथ को-ऑनर

हाल ही में पाथ की डायरेक्टर नीति पुनित अग्रवाल उस समय चर्चा में आई थीं जब उन्होंने मुंबई में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) में टीम खरीदी। ISPL 2024 से बीसीसीआई द्वारा उभरते क्रिकेटरों को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया टी-10 टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट है। इसमें अमिताभ बच्चन के साथ नीति अग्रवाल ने मांझी मुंबई टीम खरीदी हुई है। इसकी कीमत 250 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। इसमें बच्चन और नीति दोनों ऑनर हैं। साल 2025 का टूर्नामेंट मांझी मुंबई टीम ने ही जीता था। इस टूर्नामेंट की कोर कमेटी में सचिन तेंदुलकर भी हैं, तो वहीं रवि शास्त्री मुख्य संरक्षक हैं। वहीं सलमान खान, अक्षय कुमार, सैफ अली खान, करीना जैसे स्टार्स ने भी इसमें टीम खरीदी हुई है। 

ये भी पढ़िए... एमपी के मंत्रिमंडल से इस्तीफा होने की बात पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह किया खुलासा

पाथ ग्रुप परिवार के चार सदस्यों की हुई थी मौत

दिसंबर 2024 में न्यू ईयर के पूर्व संध्या पर अग्रवाल ग्रुप के फार्म हाउस पर पार्टी के दौरान लिफ्ट गिरने से तत्कालीन एमडी पुनीत अग्रवाल के साथ ही परिवार के चार सदस्यों और दो रिश्तेदारों सहित कुल 6 की मौत हो गई थी। टावर से नीचे आते हुए लिफ्ट टूट गई थी। इसमें पुनीत अग्रवाल, उनकी बेटी पलक, दामाद पलकेश, तीन साल के पोते, रिश्तेदार गौरव और उनके बेटे आर्यवीर की मौत हो गई थी। घटना के वक्त नीति अग्रवाल नीचे थीं और बेटा निपुण टॉवर में ऊपर था, इसके चलते वह बच गए थे।

ये भी पढ़िए... इंदौर DAVV में नेपाल की तरह जेन-Z आंदोलन पर बोले कुलपति आरोपी यूनिवर्सिटी छात्रों को भड़काना चाहते थे

ईडी छापे के विविध निर्माण घोटाले और अंबानी से जुड़ रहे तार

सूत्रों के अनुसार यह छापा अनिल अंबानी पर हाल ही में ईडी की बैंक लोन घोटाले को लेकर हुई कार्रवाई से लिंक है। जानकारी के अनुसार अनिल अंबानी की कंपनी और पाथ ग्रुप के बीच कई कंस्ट्रक्शन के करार हैं। इन करारों की आड़ में सैंकड़ों करोड़ रुपए की राशि शिफ्ट की गई है। इसी मामले में ईडी जांच कर रही है। वहीं पाथ के देश भर में फैले प्रोजेक्ट्स और हाल ही में ISPL में टीम खरीदी के चलते भी यह ग्रुप निशाने पर था। इंदौर में ईडी का छापा 

ये भी पढ़िए... कैलाश विजयवर्गीय का संस्कारों पर विवादित बयान: बोले चाैराहे पर बहन का चुंबन करते है हमारे नेता प्रतिपक्ष

10 साल पहले आयकर छापे में यह आया था सामने

द सूत्र को मिली जानकारी के अनुसार जब ग्रुप पर आयकर छापा हुआ था, तब यह सामने आया था कि राजस्थान के एक हाईवे को बनाने का ठेका अंबानी ने लिया और फिर इसे पाथ को पेटी कांट्रेक्ट किया गया। लेकिन इसमें दो करार बने। पर्दे के पीछे बने करार के तहत था कि कंपनी को जो अतिरिक्त राशि दी जाएगी, वह अन्य कंपनियों में शिफ्ट करेंगे। आयकर की जांच के दौरान उस समय सामने आया था कि जब विभाग ने इस लिंक को ट्रेस किया तो पाया कि इन खातों में देश भर की अलग-अलग कंपनियों से पैसा आया और फिर यह दुबई के रूट से होकर फिर भारत में आया था। इसमें लाभ पाने वाली कंपनियां अनिल अंबानी के ग्रुप से जुड़ी हुई थीं।

पाथ इंडिया मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आकाश विजयवर्गीय ईडी का छापा इंदौर में ईडी का छापा अनिल अंबानी सलमान खान अक्षय कुमार रवि शास्त्री सचिन तेंदुलकर
Advertisment