Indore SI Neha Sharma suicide : इंदौर में पुलिस ऑफिसर्स की बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड करने वाली एसआई नेहा शर्मा लंबे समय से डिप्रेशन में थी। उनकी हालत देखकर खुद मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन ने उन्हें सलाह दी थी कि ड्यूटी का प्रेशर छोड़िए सूबेदार जी। दरअसल कुछ साल पहले नेहा कौन बनेगा करोड़पति में भी शामिल हुई थी और अमिताभ बच्चन के साथ इस दौरान लंबी चर्चा हुई। वह 2017 में इस शो में गई थी।
गर्भकाल…
मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
खुद भी असमंजस में रहती थी नेहा
नेहा डिप्रेशन में रहने के साथ ही ड्यूटी और खुद की लाइफ को लेकर भी दबाव में रहती थी। वह कहती थी कि ये लाइफ मेरी खुद की नहीं है। मुझे तो ऊपरवाले ने समाज के लिए बनाया है।
ये खबर पढ़िए... इंदौर सुसाइड : लैपटॉप से सुलझेगी दुल्हन बन आत्महत्या करने की गुत्थी
कौन बनेगा करोड़पति में यह हुआ था
कौन बनेगा करोड़पति शो के दौरान जब नेहा ने केवल पांच हजार के सवाल के दौरान ही लाइफलाइन ली तब अमिताभ बच्चन ने कहा था कि प्रेशर छोड़िए, आप केबीसी में खेल रही है। वही जब वह नृवें सवाल पर अटकी और गलत जवाब दिया, केवल 10 हजार जीतकर बाहर हुई थी। तब नेहा ने माना था कि उन्हें सही जवाब पता था लेकिन असमंजस में थी। वह शो में आसान सवालों के भी जवाब नहीं दे पा रही थी, पूरे समय वह खेल में तनाव में रही।
सातवीं मंजिल से कूदकर सुसाइड किया
एसआई नेहा शर्मा ने शुक्रवार को इंदौर में सातवीं मंजिल से कूदकर जान दी थी। वह वही पर पति और बच्चों के साथ पुलिस ट्रेनिंग सेंटर कैंपस में रहती थी। नेहा नौकरी में साल 2015 में आई थी।
वर्दी से प्यार था
केबीसी के दौरान बच्चन ने उनसे पूछा था कि पुलिस की नौकरी क्यों चुनी, इस दौरान उन्होंने कहा था कि मुझे वर्दी से बहुत प्यार है। मैं हर काम को सौ नहीं बल्कि 200 फीसदी पूरा करती हूं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक