विधायक मालिनी गौड़ और गंगा पांडे के समर्थक आपस में भिड़े, जमकर चलीं लाठियां, हुई पत्थरबाजी

इंदौर के छत्रीपुरा इलाके में आधी रात दो राजनीतिक गुटों में भिड़ंत हो गई। दोनों पक्षों में लाठियां चलीं और पत्थर फेंके गए। इससे कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया और शिकायतें दर्ज कीं।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
indore-political-clash-malini-gaur-son-eklavya-gaur-ganga-pandey-supporters
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राहुल दवे @ इंदौर

INDORE. छत्रीपुरा इलाके में शुक्रवार रात लगभग 12 बजे भाजपा के दो गुटों में भिड़ंत हो गई। इसमें विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ के समर्थक और भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा पांडे के समर्थक शामिल है। 

इस झड़प में जमकर लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हुई। इसके साथ ही कई वाहनों को नुकसान पहुंचा। घटना की शुरुआत निजी कार्यक्रम के लिए होर्डिंग लगाने को लेकर हुई, लेकिन राजनीतिक रंग लेने के कारण विवाद बढ़ गया।

ऐसे शुरू हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक नितेश चौहान अपने निजी कार्यक्रम के लिए बियाबानी इलाके में होर्डिंग लगवा रहे थे। इसी दौरान वहाँ से विक्की बैस गुजर रहे थे और रास्ता बंद होने की वजह से उन्हें दिक्कत हुई।

उन्होंने नितेश और उनके साथियों से रास्ता खाली करने का अनुरोध किया। इसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ा तो नितेश के एक साथी ने विक्की को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद विक्की के समर्थक भड़क गए और नितेश पर हमला कर दिया।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर ट्रक हादसा: पुलिस जांच में ACP-TI के काम में लापरवाही आई, 6 दोषी, सीएम ने की थी कार्रवाई

जमकर हुई पत्थरबाजी

भीड़ सड़कों पर इकट्ठा हो गई और एक-दूसरे पर लाठियां चलाने लगी। विरोध के दौरान गंगा पांडे के घर और पास के होटल पर भी पत्थर फेंके गए। इससे बाहर खड़ी कई गाड़ियों के कांच टूट गए।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर का हाथी मोती अब कहीं नहीं जाएगा, हाई पावर कमेटी ने ट्रांसफर रोका, जनता की भावनाओं ने बदला फैसला

दोनों गुटों के है राजनीतिक संबंध

  • नितेश चौहान युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा पांडे के समर्थक हैं।

  • विक्की बैस और उनके समर्थक भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्य गौड़ से जुड़े हुए हैं।

  • यह झड़प स्थानीय राजनीतिक समीकरण और नेताओं के समर्थकों के बीच बढ़ते तनाव का हिस्सा मानी जा रही है।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर न्यूज: पुलिस की चूक से तूल पकड़ा मामला, एसआईटी जांच पूरी करती तो नहीं बढ़ता इंदौर किन्नर विवाद

पुलिस की कार्रवाई

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया। साथ ही दोनों पक्षों के समर्थकों को शांत कराया। दोनों पक्षों ने थाने जाकर एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: मध्यप्रदेश किन्नर विवाद में राजनीति की एंट्री: सांसद-विधायक पहुंचे कमिश्नर के पास, सपना हाजी गिरफ्तार

पहले भी हो चुकी है नेताओं के बिच अनबन

यह घटना स्थानीय राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच बढ़ते तनाव और व्यक्तिगत विवाद का परिणाम है। यह पहला मौका नहीं है, पूर्व में भी दोनों नेताओं को लेकर अनबन की खबरें आती रही हैं। इसके अलावा, सिट्लामाता बाजार में ‘लव जिहाद’ को लेकर उठी चर्चाओं में भी एकलव्य गौड़ का नाम सामने आया था, जिसमें उन्होंने आवाज उठाई थी कि इस बाज़ार में काम करने वाले मुस्लिम लोगों को बाहर करो।

विधायक मालिनी गौड़ विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ इंदौर न्यूज MP News मध्यप्रदेश
Advertisment