इंदौर में यात्री अब ऑटो पर लगे QR को स्कैन कर जान सकेंगे ड्राइवर की पूरी कुंडली, रेलवे पुलिस की पहल

इंदौर में रेलवे पुलिस ने दो नए अभियानों की शुरुआत की है। इसमें यात्री सुरक्षा के लिए ऑटो पर QR कोड आधारित व्यवस्था लॉन्च की गई है। साथ ही, बच्चों के लिए पटरी की पाठशाला अभियान शामिल हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-railway-police-qr-code-safety
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर में रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे पुलिस ने नई पहल की है। रेलवे एसपी पद्मविलोचन शुक्ल ने 14 नवंबर को दो नए अभियान का लोकार्पण किया है। इसमें हमारी सवारी भरोसे वाली और पटरी की पाठशाला शामिल है।

शुभारंभ कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

जीआरपी इंदौर ने दो अहम अभियानों- हमारी सवारी भरोसे वाली और पटरी की पाठशाला की शुरुआत की। यह कार्यक्रम इंदौर के रानी लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर हुआ। इसका शुभारंभ विशेष पुलिस महानिदेशक (रेलवे) रवि कुमार गुप्ता ने ऑनलाइन माध्यम से किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभुनारायण मिश्रा, पूर्व डीन, आईएमएस, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विनीत कपूर, उप पुलिस महानिरीक्षक (ओएसडी डीजीपी मप्र) और पंकज श्रीवास्तव, उप पुलिस महानिरीक्षक (रेलवे, मप्र) भी मौजूद थे।

इंदौर रेलवे पुलिस हर ऑटो का कर रही सत्यापन, क्यूआर कोड होगा, यात्री सुरक्षा में बड़ा कदम

यात्रियों की सुरक्षा इस तरह होगी

हमारी सवारी भरोसे वाली अभियान में यात्री सुरक्षा में तकनीक का उपयोग किया गया है। इसमें QR कोड आधारित ऑटो चालक सत्यापन व्यवस्था शुरू की गई है।

यात्रियों को (ऑन स्पॉट) यह दिखाया गया कि कैसे इस व्यवस्था में यात्री आसानी से ऑटो चालक की पहचान, फोटो, वाहन नंबर, मोबाइल नंबर और पुलिस सत्यापन की स्थिति देख सकते हैं।

ऑटो पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर यात्री सारी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं। यात्रियों ने इसे उपयोगी और भरोसेमंद बताया है।

मध्यप्रदेश: इंदौर हाईकोर्ट ने काले हिरण के शिकार से जुड़े देखे वीडियो, कहा मूक प्राणियों को मारने वालों को जमानत नहीं

5 पॉइंट में समझें ऑटो पर QR सिस्टम लॉन्च वाली खबर...

Auto Driver Identity QR indore

  • नई पहल की शुरुआत: इंदौर रेलवे पुलिस ने यात्री सुरक्षा के लिए दो नए अभियानों हमारी सवारी भरोसे वाली और पटरी की पाठशाला की शुरुआत की। यह कार्यक्रम रानी लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर हुआ।

  • ऑटो चालक सत्यापन: हमारी सवारी भरोसे वाली अभियान में QR कोड आधारित ऑटो चालक सत्यापन व्यवस्था लागू की गई। इससे यात्री ऑटो चालक की जानकारी जैसे फोटो, वाहन नंबर, मोबाइल नंबर और पुलिस सत्यापन देख सकते हैं।

  • सुरक्षा के लिए तकनीक का उपयोग: यात्री ऑटो पर लगे QR कोड को स्कैन करके सभी आवश्यक जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं। इससे सुरक्षा बढ़ाई जा सके।

  • पटरी की पाठशाला अभियान: इस अभियान के तहत आसपास की बस्तियों के बच्चों, महिलाओं और श्रमिकों को रेलवे सुरक्षा, साइबर जागरूकता, महिला सुरक्षा और नशामुक्ति के बारे में जानकारी दी गई।

  • कार्यक्रम में उपस्थित लोग: शुभारंभ कार्यक्रम में रेलवे अधिकारियों, पीआरओ, और स्थानीय लोग शामिल हुए, जिनमें सुरेश कोठारी, गौतम कोठारी, और जीआरपी इंदौर के उप पुलिस अधीक्षक ज्योती शर्मा शामिल थे।

MP BJP में इंदौर का कद और बढ़ा, रणदिवे सागर, खरे ग्वालियर संभाग प्रभारी बने... रावत को इंदौर दिया

पटरी की पाठशाला अभियान

यह अभियान पटरी के पास, बस्तियों में रहने वाले बच्चों की जागरूकता और देखभाल से जुड़ा है। आसपास की बस्तियों से आए बच्चों, महिलाओं और श्रमिकों को सुरक्षा के संदेश दिए गए। इन्हें रेलवे सुरक्षा, साइबर जागरूकता, महिला सुरक्षा और नशामुक्ति के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों ने सुरक्षा की प्रतिज्ञा ली और अधिकारियों से जरूरी जानकारी प्राप्त की।

MP News: इंदौर संभागायुक्त, कलेक्टर, CP और निगमायुक्त, किसका X अकाउंट ज्यादा सक्रिय?

यह भी रहे उपस्थित

इस दौरान सुरेश कोठारी, गौतम कोठारी, रेलवे पीआरओ हरिराम मीणा और अन्य अधिकारी मौजूद थे। इसके साथ ही, आरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट हरिराम मीणा और राजीव उपाध्याय भी थे। वहीं, MPSEDC भोपाल की तकनीकी टीम भी कार्यक्रम में शामिल थी।

रचना जौहरी, विद्यार्थी, रेल यात्री, ऑटो चालक, रेलवे कर्मचारी और अधिकारी भी उपस्थित थे। रेलवे स्टेशन के आसपास की बस्तियों के लोग, महिलाएं और स्कूली बच्चे भी कार्यक्रम में शामिल हुए। जीआरपी इंदौर के उप पुलिस अधीक्षक ज्योती शर्मा भी मौजूद थे।

इंदौर न्यूज: SIR पर निर्वाचन आयोग सचिव को खुलकर बोला इंदौर प्रशासन, हमारे अधिकारी दिन-रात जुटे

MP News मध्यप्रदेश इंदौर न्यूज इंदौर रेलवे पुलिस पटरी की पाठशाला ऑटो पर QR सिस्टम हमारी सवारी भरोसे वाली
Advertisment