इंदौर रियल सेक्टर में रेशो डील प्रोजेक्ट पर आयकर विभाग की नजर, कैपिटल गेन टैक्स की हो रही जांच

इंदौर में बढ़ती जमीन की कीमतों के साथ रेशो डील प्रोजेक्ट्स पर आयकर विभाग की नजर है। विभाग ने कैपिटल गेन टैक्स वसूली के आदेश दिए हैं, जो रेरा से प्रमाणपत्र मिलने पर लागू होगा।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-real-estate-ratio-deal-tax-investigation
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर में जमीन की कीमत बढ़ने के साथ ही अब भूस्वामियों के साथ बिल्डर अधिक से अधिक रेशो डील कर रहे हैं। अब आयकर विभाग इन सभी ज्वाइंट वेंचर की जांच कर रहा है। ऐसा सीबीडीटी के आदेश से किया जा रहा है। इसकी वजह बनी है आयकर एक्ट की नई धारा।

सीबीडीटी ने दिए आदेश

सीबीडीटी ने सभी विभाग के रीजनल अधिकारियों को आदेश दिए हैं। इसके तहत वित्तीय साल 2021-22 से अभी तक के सभी ऐसे प्रोजेक्ट की जांच के लिए कहा है, जिनमें ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट हुए हैं। सीबीडीटी ने आयकर एक्ट की नई धारा 45(ए) के तहत ऐसे सभी जमीन मालिकों से कैपिटल गेन टैक्स की वसूली करने के निर्देश दिए हैं। इन्होंने अपनी जमीन के लिए कॉलोनाइजर के साथ करार किया है।

रेरा से एनओसी के साथ ही वसूला जाएगा टैक्स

आदेश के अनुसार रेरा से कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र लेने के साथ ही इनसे टैक्स की वसूली की जाएगी। सीबीडीटी के आदेश के बाद अब इंदौर आयकर विभाग ने इन प्रोजेक्ट की जांच शुरू कर दी है। इसके तहत कई किसान भूस्वामी दायरे में आएंगे।

इंदौर रियल सेक्टर में रेशो डील प्रोजेक्ट की खबर पर एक नजर

  • आयकर विभाग ने ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट वाले प्रोजेक्ट्स की जांच शुरू की है, विशेष रूप से वित्तीय साल 2021-22 से अब तक के मामलों में।

  • आयकर एक्ट की धारा 45(ए) के तहत जमीन मालिकों से कैपिटल गेन टैक्स की वसूली की जाएगी, जिनके साथ कॉलोनी डेवलपर्स ने करार किया है।

  • रेरा से कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद टैक्स वसूला जाएगा, इस प्रक्रिया में कई किसान भूस्वामी प्रभावित होंगे।

  • इंदौर में जमीन की कीमतें बढ़ने के कारण किसान और बिल्डर के बीच रेशो डील का चलन बढ़ा है, जिसमें दोनों को निर्मित प्रापर्टी का हिस्सा मिलता है।

  • सीबीडीटी के आदेश के बाद, इंदौर आयकर विभाग ने इन प्रोजेक्ट्स की जांच शुरू कर दी है, जिससे कई किसान भूस्वामी जांच के दायरे में आएंगे।

इंदौर में रेशो डील ही प्रचलन में

इंदौर में हाल के समय में जमीन की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। ऐसे में अब किसान/भूस्वामी और बिल्डर के बीच रेशो डील का अधिक प्रचलन बढ़ा है। इसमें जमीन किसान की होती है और कॉलोनी की सभी मंजूरियां लेने, डेवलपमेंट का काम बिल्डर करता है। बदले में दोनों को निर्मित प्रापर्टी का हिस्सा बेचने का अधिकार मिलता है।

ये खबर भी पढ़िए...

इंदौर रियल सेक्टर में बड़े प्रोजेक्ट करने वाली ओमैक्स ग्रुप की बड़ी धोखाधड़ी, सेबी ने पाई वित्तीय अनियमितता

मध्यप्रदेश, इंदौर क्रेडाई और कलेक्टर के बीच रियल सेक्टर समस्याओं पर बैठक; सशर्त मंजूरी देने, EWS, LIG प्लाट में लॉटरी नहीं निकालने पर सहमति

इंदौर न्यूज: रेशो डील करने वाले बिल्डर्स मुश्किल में, IT ने शुरू की जांच

MP News: इंदौर नगर निगम के करोड़पति भ्रष्ट बेलदार असलम खान को 70 लाख की गारंटी से मिलेगी 2 करोड़ की ज्वेलरी वापस

इंदौर रियल सेक्टर सीबीडीटी आयकर विभाग इंदौर न्यूज मध्यप्रदेश MP News
Advertisment