शराब ठेकेदार और श्री गुरूसिंघ सभा के पूर्व प्रधान रिंकू भाटिया के बंगले पर हुई चोरी

इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में शराब ठेकेदार और श्री गुरूसिंघ सभा के पूर्व प्रधान रिंकू भाटिया के घर पर चोरी की बड़ी वारदात हुई। खिड़की की ग्रिल उखाड़कर घर में घुसे बदमाशों ने कैश, ब्रांडेड घड़ियां समेत लाखों का माल चोरी कर लिया।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
Indore Rinku Bhatia house 7 lakh theft Case
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शराब ठेकेदार और श्री गुरूसिंघ सभा इंदौर के पूर्व प्रधान मनजीत सिंह उर्फ रिंकू भाटिया के घर पर चोरी की बड़ी वारदात हो गई है। कनाडिया थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है। नकाबपोश बदमाशों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। चोरों घर से कैश, विदेशी मुद्रा, ब्रांडेड घड़ियों, पर्स सहित लाखों के सामान पर हाथ साथ कर दिया। घटना बिचौली हप्सी स्थित संपत फार्म कॉलोनी में हुई है। रिंकू भाटिया ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी है। बताया जा रहा है कि कुल सात लाख रुपए का माल चोरी गया है।

इस तरह हुई घटना

पुलिस को जांच में पांच बदमाशों को सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। इन बदमाशों ने फिंगर प्रिंट से बचने के लिए हैंड ग्लब्स भी पहने हुए थे। चोर खिड़की ग्रिल उखाड़कर घर में घुसे थे। इसके लिए जैक का उपयोग किया। माना जा रहा है कि चोरी के पहले रेकी हुई है, क्योंकि चोरों को इंट्री और बाहर जाने का रास्ता पता था।

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर महापौर के आदेश पर चेटी चंड, राम नवमी पर बंद रहेगी मांस मटन की दुकानें

रात करीब तीन बजे घुसे चोर

फुटेज के अनुसार चोर रात करीब सवा तीन बजे बंगले में घुसे थे। पहले एक बदमाश खिड़की की ग्रिल उखाड़कर अंदर घुसा और फिर उसने दरवाजा खोला और बाकी साथी अंदर गए। गार्ड का रूम बंद कर दिया गया। बदमाश खेतों के रास्ते आए थे और दीवार कूद कर बंगले में घुसे थे। सभी ने स्पोर्टेस शू पहने हुए थे। फिलहाल, रिंकू भाटिया की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर में सबसे महंगा शो होगा अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट, 15 करोड़ के बिकेंगे टिकट

5 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला 

चोरी की वारदात: इंदौर के रिंकू भाटिया के घर पर नकाबपोश चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

चोरी गई संपत्ति: चोरों ने कैश, विदेशी मुद्रा, ब्रांडेड घड़ियां और अन्य महंगे सामान चोरी किए, जिनकी कुल कीमत सात लाख रुपए बताई जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज: पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से पांच बदमाशों की पहचान हुई, जो फिंगरप्रिंट से बचने के लिए ग्लव्स पहने थे।

चोरों ने पहले रेकी की थी: चोरों ने पहले से घर की रेकी की थी, क्योंकि उन्हें प्रवेश और बाहर जाने के रास्ते का पता था।

पुलिस की जांच: पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर में लैंटर्न होटल की 300 करोड़ की जमीन के लिए फिर पकने लगी खिचड़ी

इंदौर कलेक्टर के सभी एसडीएम को आदेश, बेवजह कॉलोनी के काम में अड़ंगे नहीं लगाएं

इंदौर न्यूज | Indore News | चोरी का मामला | रिंकू भाटिया के घर चोरी | मध्य प्रदेश

इंदौर न्यूज Indore News रिंकू भाटिया चोरी का मामला श्री गुरूसिंघ सभा इंदौर रिंकू भाटिया के घर चोरी मध्य प्रदेश