/sootr/media/media_files/2026/01/10/indore-road-accident-death-former-home-minister-daughter-2026-01-10-11-39-40.jpg)
News In Short
तेजाजी नगर में भीषण सड़क हादसे में पूर्व गृहमंत्री की बेटी प्रेरणा समेत तीन लोगों की मौत हो गई है।
टक्कर के बाद कार 90 डिग्री घूमी गई। साथ ही, छत पूरी तरह उड़ गई।
प्रेरणा बच्चन का शव उछलकर बोनट तक जा पहुंचा।
छह एयरबैग खुलने के बाद भी तीनों की मौके पर मौत हो गई।
- शव निकालने के लिए सब्बल और कटर का इस्तेमाल किया गया।
News In Detail
INDORE. इंदौर शहर के तेजाजी नगर में शुक्रवार तड़के सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया था। हदसे में टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार की छत उड़ गई। वाहन डंपर से टकराने के बाद 90 डिग्री तक घूम गया। आधी कार डंपर में घुस गई। इस हादसे में पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, हादसे में प्रेरणा बच्चन का शव कार के बोनट तक उछलकर चला गया।
छह एयरबैग खुलने के बावजूद राजपुर से कांग्रेस विधायक बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन (26), कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर कासलीवाल (27) और ट्रांसपोर्टर मन सिमरन संधू (26) की मौत हो गई। वहीं रिटायर्ड एएसपी (सीआरपीएफ) कौशलेंद्र राठी की बेटी अनुष्का राठी (25) गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे की भयावहता ऐसी थी कि शवों को बाहर निकालने के लिए पुलिस को कार काटनी पड़ी।
हदसे पर टीआई का बयान
टीआई देवेंद्र मरकाम के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि कार के पुर्जे करीब 20 मीटर दूर तक बिखर गए। डंपर से टकराने के बाद कार सड़क पर घूमती हुई रुक गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवक-युवतियों के शव क्षत-विक्षत हालत में थे। ड्राइविंग सीट पर मन सिमरन संधू, आगे की सीट पर प्रखर कासलीवाल और पीछे की सीट पर प्रेरणा बच्चन व अनुष्का राठी बैठी थीं।
दरअसल गुरुवार को प्रखर कासलीवाल का जन्मदिन था। सभी साथ में एक फार्म में पार्टी करने गए थे। पार्टी के बाद में वहा से निकल गए थे। देर रात करीब दो बजे प्रखर ने मन सिमरन संधू को फोन कर बुलाया। प्रखर ने शराब अधिक पी रखी थी, इसलिए कार मन चला रहा था।
कार से शराब की बोतलें, डिस्पोजेबल गिलास, कोल्ड ड्रिंक और नमकीन के पैकेट बरामद हुए हैं। डिस्पोजेबल गिलास पर "हैप्पी बर्थडे प्रखर" लिखा मिला। सभी लोग कार में भी शराब पी रहे थे।
/sootr/media/post_attachments/f584e926-52a.png)
Sootr Angle
हादसे से पहले क्या हुआ?
इंदौर सड़क हादसा: पुलिस जांच में पता चला कि चारों युवक-युवती घंटों तक बायपास और तेजाजी नगर में घूमते रहे। तड़के करीब पांच बजे प्रेरणा बच्चन के भाई विश्वराज का फोन आया था। इसके बाद सभी घबराए और जल्दी घर लौटने लगे। इसी दौरान सड़क पर खड़ा डंपर नजर नहीं आया और हादसा हो गया। कुछ देर बाद विश्वराज का फिर से कॉल आया था। पुलिस ने कॉल उठाया और परिवार को हादसे की जानकारी दी।
जन्मदिन पार्टी से लौट रहे थे
अनुष्का के पिता रिटायर एएसपी कौशलेंद्र राठी ने पुलिस को बताया कि चारों दोस्त थे। गुरुवार रात प्रखर अनुष्का को लेने आया और जन्मदिन पार्टी की बात कही। पार्टी बायपास स्थित कोको फार्म पर रखी गई थी। इसमें करीब 20 युवक-युवतियां शामिल हुए थे।
मन सिमरन संधू का आपराधिक रिकॉर्ड
मन सिमरन संधू पर मार्च 2022 में हत्या का मामला दर्ज है। वह जमानत पर जेल से बाहर आया था। अब उसी मन के ड्राइव करने के दौरान यह भीषण हादसा हुआ, जिसने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है।
बेटी से रात में अंतिम बार मां की हुई थी बात
प्रेरणा की पार्थिव देह को गृह ग्राम कासेल लाया गया। यहां से शवयात्रा निकाली गई। अर्थी देख मां प्रवीणा बेहोश हो गई। पिता-पुत्र ने बेटी को कांधा दिया। प्रेरणा से मां की बात गुरुवार रात करीब 10 बजे अंतिम बार हुई थी। शवयात्रा में नाना सोमजी भाई डावर (दाहोद के पूर्व सांसद) भी असहज हो गए। शव देखते ही मां बेहोश हो गई। पोस्टमार्टम के बाद प्रेरणा का शव लेकर बाला बच्चन अपने पैतृक गांव कासेल रवाना हो गए।
निष्कर्ष
यह हादसा अब सिर्फ सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि लापरवाही, तेज रफ्तार, नशे का है।
ये खबर भी पढ़िए...
पौने छह करोड़ फूंके, फिर भी ऑफलाइन मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग
सिंहस्थ 2028 की तैयारी में एमपी, बिछेगा सड़कों का जाल, राजमार्गों को मिलेगा नया आकार
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us