जन्मदिन की पार्टी कर लौट रहीं पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी, कांग्रेस प्रवक्ता के बेटे और ट्रांसपोर्ट कारोबारी की सड़क हादसे में मौत

इंदौर में शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे ने तीन परिवारों की खुशियां छीन लीं। कांग्रेस प्रवक्ता के बेटे का जन्मदिन मनाकर लौट रहे चार दोस्तों की कार ट्रक में जा घुसी। घटना में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी समेत तीन की मौत हो गई।

author-image
Rahul Dave
New Update
indore road accident bala bachchan daughter prerna death
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

5 पॉइंट में समझें खबर के मायने...

  • इंदौर के रालामंडल क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ।
  • रालामंडल के पास सुबह 5.15 बजे नेक्सन कार ट्रक में पीछे से घुसी।
  • पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन की मौके पर ही मौत।
  • कांग्रेस प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर ने भी दम तोड़ा।
  • ट्रांसपोर्ट कारोबारी मानसिंधु की मौत, अनुष्का राठी की हालत गंभीर।

इंदौर। शुक्रवार की तड़के रालामंडल इलाके में एक कार ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में एक युवती और दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों में प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आंनद कासलीवाल के बेटे प्रखर और ट्रांसपोर्ट कारोबारी मानसिंधु शामिल हैं। वहीं इनकी एक दोस्त अनुष्का राठी बुरी तरह घायल हो गईं। अनुष्का की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी दोस्त प्रखर के जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौट रहे थे, तभी रास्ते में हादसा हो गया। 

मौके पर ही दम तोड़ा 

यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार सुबह करीब 5.15 बजे रालामंडल क्षेत्र में हुआ। टाटा नेक्सन कार (एमपी09-जेड एस-8994) तेज रफ्तार में आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीन युवाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

indore Accident

जन्मदिन की खुशी मातम में बदली

कार में प्रेरणा बच्चन, प्रखर कासलीवाल, मनसिन्धु और अनुष्का राठी सवार थे। प्रखर कासलीवाल का जन्मदिन था और चारों दोस्त उसका जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि वे नेमावर की ओर गए थे। इस हादसे के बाद प्रखर के जन्मदिन की खुशी तीनों के परिवार में मातम के रूप में बदल गई। 

Indore Accident
प्रखर कासलीवाल

अलग-अलग इलाकों के रहने वाले थे मृतक

प्रेरणा बच्चन स्कीम नंबर 74, नर्मदा भवन के पास रहती थीं। प्रखर कासलीवाल तिलक नगर का निवासी था और दवाइयों के कारोबार से जुड़ा हुआ था, जबकि मान संधू भंवरकुआं क्षेत्र का रहने वाला था उसका ट्रांसपोट्र का कारोबार है, जबकि घायल अनुष्का राठी रॉयल अमर ग्रीन में निवास करती है और निजी कंपनी में कार्यरत है, जिसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। 

indore exident
 मान संधू

एमबीए की पढ़ाई कर रही थीं प्रेरणा बच्चन 

प्रेरणा बच्चन ग्रेजुएशन के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थीं और वर्तमान में एमबीए की पढ़ाई कर रही थीं। वह विजय नगर में रहती थीं। पूर्व मंत्री बाला बच्चन के दो बच्चे हैं छोटी बेटी प्रेरणा और बेटा विशाल।

Indore accident
प्रेरणा बच्चन

अस्पताल में मौजूद रहे बाला बच्चन

हादसे के बाद तीनों शवों को एमवाय अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है। जैसे ही सूचना मिली, पूर्व मंत्री बाला बच्चन अस्पताल पहुंचे। पूरे घटनाक्रम से राजनीतिक और सामाजिक हलकों में शोक की लहर है। कांग्रेस नेता धर्मेंद्र गेंदर ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार सभी बच्चे घूमने के लिए निकले थे और तेजाजी नगर के पहले यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पार्टी के कई नेता अस्पताल पहुंच गए।

Indore Accident
अस्पताल में मौजूद रहे बाला बच्चन

शाम 4 बजे होगा अंतिम संस्कार

बताया जा रहा है कि प्रेरणा बच्चन का अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम 4 बजे राजपुर में किया जाएगा।  वहीं प्रखर का अंतिम संस्कार भी चार बजे उनके घर के पास किया जाएगा। इस हादसे से तीन घरों में एक साथ मातम पसर गया। 

कार में फंस गए थे शव 

हादसे के बाद का मंजर और भी भयावह था। कार में शव बुरी तरह फंस गए थे, जिन्हें निकालने के लिए कटर से वाहन काटना पड़ा। वहीं, ट्रक चालक हादसे के तुरंत बाद फरार हो गया। पुलिस ने आसपास के रास्तों पर नाकेबंदी कर उसकी तलाश तेज कर दी है।

ट्रक चालक की गिरफ्तारी के प्रयास 

तेजाजी नगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती तौर पर यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही की वजह से माना जा रहा है। पुलिस अब ट्रक ड्राइवर को ढूंढने और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।

यें खबरें भी पढ़िए...

इंदौर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, युवती समेत 3 लोगों की मौके पर मौत

दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी और दो युवकों की मौत, एक युवती गंभीर, ट्रक में जा घुसी थी कार

बिलासपुर ट्रेन एक्सीडेंट में अब तक 11 की मौत, 20 से ज्यादा घायल, बोगियां काटकर लाशों और यात्रियों को निकला

इंदौर न्यूज : इंदौर के महू में दो कारों का एक्सीडेंट, कार में रखे पेंट से लगी आग,  हादसे में 4 की मौत

इंदौर न्यूज प्रतियोगी परीक्षा सड़क दुर्घटना टाटा नेक्सन पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन
Advertisment