/sootr/media/media_files/UfSFnI0ZvmXUXg32snpB.jpeg)
INDORE. पहले दुल्हन की तरह सजा। हरी चूड़ियां, बिंदिया, साड़ी और 16 श्रृंगार किए, फिर फांसी पर लटक कर अपनी जिंदगी खत्म कर ली... मामला इंदौर के भावरकुआं थाना क्षेत्र का है। यहां बीएससी के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। ( Indore student committed suicide )
हाथ में चूड़ी और साड़ी पहन की आत्महत्या
जानकारी के मुताबिक, इंदौर के भावरकुआ थाना क्षेत्र स्थित खंडवा नाका में रहने वाले 22 साल के युवक ने हाथ में चूड़ी और साड़ी पहन सुसाइड कर लिया। दावा किया जा रहा है कि युवक ने तीन- चार दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। बदबू आने के बाद पड़ोस में रहने वाले लोगों को शक हुआ, तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात
जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान पुलिस को छात्र का शव फांसी पर लटका मिला। जानकारी के मुताबिक युवक इंदौर में रहकर महाराणा रणजीत सिंह कॉलेज में पुनीत बीएससी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा था। हालांकि अब तक आत्महत्या का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हर एंगल पर काम कर रही पुलिस
पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। कहीं ये मामला ट्रांसजेंडर से जुड़ा तो नहीं है। बता दें, यौन और लैंगिक विषमता के चलते ट्रांसजेंडर समुदाय को सामाजिक, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर भेदभाव का सामना करना पड़ता है। कहीं युवक ने डिप्रेशन में आकर तो नहीं ये कदम उठाया है।