इंदौर में चोरों के पास मिली दो लाख की राडो की घड़ी, कार से करते थे चोरी, 25 लाख के गहने मिले

इंदौर पुलिस ने शहर में सूने घरों में चोरी करने वाले एक सक्रिय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के पास से पुलिस को करीब 25 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के गहने और सात कीमती घड़ियां बरामद हुई हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
Indore thieves found Rado lakhs
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में सूने घरों में चोरी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इन चोरों के पास 25 लाख के सोने और चांदी के गहने मिले हैं साथ ही सात कीमती घड़ियां मिली है। इसमें एक घड़ी तो दो लाख कीमत की राडो कंपनी की है। यह चोर एक कार का उपयोग कर चोरी किया करते थे।

इस तरह पकड़े गए चोर

पुलिस कमिशनर संतोष सिंह निर्देश पर डीसीपी जोन वन विनोद कुमार मीना के निर्देश में एडीसीपी आलोक शर्मा, एसीपी गांधीनगर रूबीना मिजवानी के साथ राजेंद्र नगर टीआई नीरज बिरथरे और उनकी टीम द्वारा यह कार्ऱवाई की गई। शातिर नकबजन की गैंग का पर्दाफाश कर करीब 75 लाख का माल बरामद हुआ।

ये खबर भी पढ़िए... ग्वालियर हाईकोर्ट में अंबेडकर प्रतिमा विवाद, जीतू पटवारी ने CJI को लिखा पत्र

पुलिस द्वारा इस तरह चलाया गया अभियान

थाना राजेन्द्रनगर में हुई नकबजनी/चोरी के अपराधों के संबंध में एक स्पेशल टीम गठित की गई। टीम द्वारा मुखबिर से सूचना जमा की गई। इसमें पता चला कि यह गैंग KIA Seltos कार के जरिए क्षेत्र में आई है। यह विविध चोरी का माल बेचने के लिए आए हैं। टीम द्वारा उक्त कार की घेराबंदी की गई परन्तु उक्त कार पुलिस को देखकर भाग गई जिसका 05 किलोमीटर तक पीछकर अहीरखेडी, द्वारकापुरी के पास मैन रोड पर पुलिस वाहन को उक्त कार के आगे अडाकर रोका गया।  

ये खबर भी पढ़िए... बाबा साहेब की मूर्ति लगाने को लेकर अपशब्द कहने पर उबला भीम आर्मी का गुस्सा

इन्हें किया गया गिरफ्तार

ईशाक  खान उम्र-45 साल निवासी-ग्राम कनारदी तहसील तराना जिला उज्जैन,  शैलेन्द्र  सोलंकी उम्र-45 साल  निवासी-सेटेलाईट कॉलोनी, लसूडिया, इंदौर, . विकास उर्फ बंटी मीणा उम्र-31 साल, निवासी-ब्लॉक सी, चाणक्यपुरी मल्टी, सिविललाईन थाना के पास, देवास,  संजय उर्फ हाईड्रा  मालवीय उम्र-23 साल निवासी-पीपलरवा अयोध्यावस्ती, सोनकच्छ, जिला देवास। इन सभी के खिलाफ कई केस पहले से ही दर्ज है।

ये खबर भी पढ़िए... मप्र में 12 साल बाद भी ' मुहूर्त ' नहीं, फिर टले सहकारिता के चुनाव

इस काम में इस टीम की रही अहम भूमिका

कार्रवाई में थाना प्रभारी थाना राजेन्द्रनगर नीरज बिरथरे, उ.नि. विकास शर्मा, उ.नि. मनोहर पाल सिंह, प्र.आर. 3346 शंशाक दुबे, प्र.आर.43 मुलायम सिंह, आर.639 गौरव गुर्जर, आर.3889 सुखवेन्द्र, आर.3764 रामवीर, आर.1104 पंकज चौहान, आर.1989 योगेश मिश्रा तथा जोन-01 साईबर सेल से आर.4051 प्रशांत मण्डलोई, आर. 2442 गोवर्धन बघेल व आर.3791 अमित खत्री  की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ये खबर भी पढ़िए... मध्य प्रदेश सहकारी समितियों के चुनाव टाले जाने पर गहराया विवाद, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

इस तरह करते थे यह वारदात

गिरफ्तारशुदा नकबजनों से कडाई से पूछताछ करने पर पाया गया कि वह पूर्व में नकबजनी/चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। योजना बनाकर सर्वप्रथम रहवासी कॉलोनी में रैकी कर चोरी करने हेतु सुनसान/बंद मकान को चुनते हैं व उक्त मकान को टारगेट के रुप में फाईनल/फिक्स कर उक्त मकान की बनावट आदि अनुसार उसमें प्रवेश करने की तरीका चुनते थे। जैसे आउटर पाईप के जरिये छत पर चढकर प्रवेश करना, रोशनदान काटकर अंदर प्रवेश करना, मैन गेट के लॉक तोडकर प्रवेश करना आदि होता है। क्षेत्र के अनुसार चोरी का समय निश्चित करते थे व योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम देते हुए सोने चांदी के जेवरात व नगदी चुराकर भाग जाते थे तथा घटना के समय मोबाईल नहीं लेकर जाते थे तथा चुराया हुआ सामान विक्रय कर अन्य राज्यों में भाग जाते थे। 

चोरों के पास से यह हुआ जब्त

(1).  लगभग 200 ग्राम सोने के जेवर कीमती 20 लाख रुपए

(2).  लगभग 05 किलो चांदी के जेवरात कीमती 05 लाख रुपए

(3).  07 बेशकीमती घड़ियां (जिनमें राडों कंपनी की लाखों रुपये की 02 घडियां) ।

(4).  लगभग 05 किलो से अधिक बेशकीमती 75-80 वर्ष पुराने विभिन्न बहूमूल्य धातुओं के एन्टिक सिक्के व अन्य आकार की वस्तुएं ।

 (5). चोरी की गई एक Royal Enfield Bullet ।

(6).  चोरी किये गये नगदी रुपए 03 लाख 13 हजार ।

(7).  अपराध में प्रयुक्त KIA Seltos Car व दो मोबाईल ।

(8). चोरी करने में उपयोग करने वाली सामग्री जैसे टामी, प्लास, रस्सी, हुक, कटर, स्क्रूड्राईवर, एडजस्ट पाना, पिंचिस आदि । सम्पूर्ण जप्त सामग्री की कीमत लगभग 75 लाख रुपए है।

 

 IPS संतोष सिंह

मध्य प्रदेश IPS संतोष सिंह इंदौर चोरी कार