/sootr/media/media_files/2025/12/22/indore-to-rewa-flite-2025-12-22-12-46-41.jpg)
MP News: 22 दिसंबर 2025 यानी सोमवार से पहली सीधी इंदौर से रीवा फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है। अब मालवा और विंध्य के बीच सीधी कनेक्टिविटी हो गई है। इस फ्लाइट के पहले दिन नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपनी इंदौर विधानसभा एक के 40 कार्यकर्ताओं के साथ रवाना हुए।
पांच प्वाइंट में समझें इंदौर से रीवा का पूरा शेड्यूल
| |
ये भी पढ़ें...सार्थक एप में डॉक्टर कर रहे ऐसी साजिश, दूसरों को मोबाइल देकर, वीडियो रिकार्ड कर लगा रहे हाजिरी
यह वह कार्यकर्ता जो कभी प्लेन में नहीं गए
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस मौके पर कहा कि ये वो कार्यकर्ता हैं, जो कभी प्लेन में नहीं बैठे। इनके लिए हवाई सफर इनके लिए सपना था। यह फ्लाइट डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के प्रयासों से संभव हो सकी।
अब सतना जाना मेरे लिए आसान हो जाएगा, क्योंकि मैं वहां का प्रभारी मंत्री हूं। जब फ्लाइट में जा रहा था, तो सोचा कि अकेला क्यों जाऊं। अपने साथ गरीब कार्यकर्ता को भी लेकर जाऊं, इसलिए बाकी 40 टिकट ले लिए। रीवा से हम मैहर, चित्रकूट भी जाएंगे और फिर कल इसी फ्लाइट से लौटेंगे।
ये भी पढ़ें...आयुष्मान योजना की 5 लाख की लिमिट पड़ रही कम, अब 10 लाख करने की उठी मांग
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/22/rewa-to-indore-flite-2025-12-22-12-29-21.jpeg)
अब सतना जाना भी आसान
मंत्री ने कहा कि रीवा जाने में पहले 15 घंटे लगते थे, अब रीवा महज दो घंटे में पहुंच जाएंगे। वहां से सतना आधे घंटे का रास्ता है। ऐसे में प्रभार वाले जिले में जाना मेरे लिए भी आसान होगा। वहीं इंदौर का भी रीवा से अधिक व्यापार और उद्योग विकास सभी बढ़ेगा।
ये भी पढ़ें...मंत्री प्रतिमा बागरी ने खोली पोल: सतना में घटिया सड़क, PWD का औचक निरीक्षण सिर्फ कागजी खानापूर्ति?
इस इंडिगो फ्लाइट का शेड्यूल क्या है?
इंडिगो की यह फ्लाइट इंदौर से रीवा के लिए हर दिन सुबह 11.30 बजे रवाना होकर दोपहर एक बजकर 15 मिनट में रीवा पहुंचेगी। फिर रीवा से दोपहर एक बजकर 35 में रवाना होकर इंदौर में तीन बजकर 25 मिनट पर लौटेगी।
ये भी पढ़ें...एमपी में SIR का पहला चरण पूरा, मतदाता सूची से हटेंगे 41 लाख नाम, इस दिन जारी होगी वोटर लिस्ट प्रारंभिक सूची
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us