इंदौर से रीवा फ्लाइट शुरू, नगरीय प्रशासन मंत्री साथ में 40 कार्यकर्ताओं को लेकर गए

22 दिसंबर से इंदौर से रीवा के बीच पहली सीधी फ्लाइट शुरू हो गई है। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 40 कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा करते हुए इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बने।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore to rewa flite
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP News: 22 दिसंबर 2025 यानी सोमवार से पहली सीधी इंदौर से रीवा फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है। अब मालवा और विंध्य के बीच सीधी कनेक्टिविटी हो गई है। इस फ्लाइट के पहले दिन नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपनी इंदौर विधानसभा एक के 40 कार्यकर्ताओं के साथ रवाना हुए।

          पांच प्वाइंट में समझें इंदौर से रीवा का पूरा शेड्यूल

  • इंदौर से रीवा के लिए पहली सीधी फ्लाइट 22 दिसंबर सोमवार से शुरू हुई।

  • नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने 40 कार्यकर्ताओं के साथ फ्लाइट यात्रा की।

  • यह फ्लाइट डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के प्रयासों से संभव हुई।

  • फ्लाइट से इंदौर-रीवा के बीच यात्रा महज 2 घंटे में होगी।

  • फ्लाइट का शेड्यूल: इंदौर से 11:30 बजे, रीवा से 1:35 बजे वापसी।

ये भी पढ़ें...सार्थक एप में डॉक्टर कर रहे ऐसी साजिश, दूसरों को मोबाइल देकर, वीडियो रिकार्ड कर लगा रहे हाजिरी

यह वह कार्यकर्ता जो कभी प्लेन में नहीं गए

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस मौके पर कहा कि ये वो कार्यकर्ता हैं, जो कभी प्लेन में नहीं बैठे। इनके लिए हवाई सफर इनके लिए सपना था। यह फ्लाइट डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के प्रयासों से संभव हो सकी।

अब सतना जाना मेरे लिए आसान हो जाएगा, क्योंकि मैं वहां का प्रभारी मंत्री हूं। जब फ्लाइट में जा रहा था, तो सोचा कि अकेला क्यों जाऊं। अपने साथ गरीब कार्यकर्ता को भी लेकर जाऊं, इसलिए बाकी 40 टिकट ले लिए। रीवा से हम मैहर, चित्रकूट भी जाएंगे और फिर कल इसी फ्लाइट से लौटेंगे।

ये भी पढ़ें...आयुष्मान योजना की 5 लाख की लिमिट पड़ रही कम, अब 10 लाख करने की उठी मांग

rewa to indore flite

अब सतना जाना भी आसान

मंत्री ने कहा कि रीवा जाने में पहले 15 घंटे लगते थे, अब रीवा महज दो घंटे में पहुंच जाएंगे। वहां से सतना आधे घंटे का रास्ता है। ऐसे में प्रभार वाले जिले में जाना मेरे लिए भी आसान होगा। वहीं इंदौर का भी रीवा से अधिक व्यापार और उद्योग विकास सभी बढ़ेगा। 

ये भी पढ़ें...मंत्री प्रतिमा बागरी ने खोली पोल: सतना में घटिया सड़क, PWD का औचक निरीक्षण सिर्फ कागजी खानापूर्ति?

इस इंडिगो फ्लाइट का शेड्यूल क्या है?

इंडिगो की यह फ्लाइट इंदौर से रीवा के लिए हर दिन सुबह 11.30 बजे रवाना होकर दोपहर एक बजकर 15 मिनट में रीवा पहुंचेगी। फिर रीवा से दोपहर एक बजकर 35 में रवाना होकर इंदौर में तीन बजकर 25 मिनट पर लौटेगी।

ये भी पढ़ें...एमपी में SIR का पहला चरण पूरा, मतदाता सूची से हटेंगे 41 लाख नाम, इस दिन जारी होगी वोटर लिस्ट प्रारंभिक सूची

MP News इंडिगो फ्लाइट डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर से रीवा फ्लाइट सेवा
Advertisment