सार्थक एप में डॉक्टर कर रहे ऐसी साजिश, दूसरों को मोबाइल देकर, वीडियो रिकार्ड कर लगा रहे हाजिरी

इंदौर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा सार्थक एप के जरिए हाजिरी में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। वीडियो और मोबाइल के माध्यम से हाजिरी लगाई जा रही है, जिससे विभाग को धोखा मिल रहा है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
DOCTORS
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Indore News: स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ उपस्थिति दिखाने में नया तरीका अपना रहे हैं। सभी को सार्थक एप के जरिए हाजिरी लगानी होती है। यह एप कर्मचारियों की उपस्थिति ट्रैक करने के लिए बनाया गया है। 

कुछ लोग इस तकनीक को धोखा देने के तरीके खोज रहे हैं। हाल ही में इंदौर में 50 से ज्यादा कर्मचारियों को इस धोखाधड़ी के आरोप में नोटिस भेजे गए हैं।

                         इन पांच प्वाइंट में समझें पूरा मामला

  • इंदौर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा सार्थक एप में हाजिरी लगाने में धोखाधड़ी की जा रही है।

  • डॉक्टर और स्टाफ सदस्य दूसरों को मोबाइल दे कर या वीडियो रिकॉर्ड कर हाजिरी लगा रहे हैं।

  • भोपाल टीम द्वारा दस दिन में धोखाधड़ी करने वालों की लिस्ट तैयार कर संबंधित जिलों को भेजी जा रही है।

  • जिन कर्मचारियों पर आरोप हैं, उन्हें नोटिस भेजे गए हैं और उनका वेतन रोका गया है।

  • इंदौर में डॉक्टरों और कर्मचारियों को सार्थक एप में फर्जीवाड़े के आरोप में नोटिस दिए गए हैं।

ऐसे दिखाई कलाकारी

इंदौर सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी ने बताया कि सभी को सार्थक एप (sarthak app attendance) के जरिए हाजिरी लगानी होती है। यदि बायोमैट्रिक सिस्टम लगा है तो वहां फोटो भी आएगी। इसमें भोपाल की टीम लगातार इसका रिव्यू करती है। रिव्यू में सामने आया है कि कुछ लोगों द्वारा हाजिरी लगाने में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।

कुछ लोग इस तरह से फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। वे या तो दूसरों को अपना मोबाइल दे देते हैं, फिर अपना वीडियो रिकॉर्ड कर उसे एप में दिखा देते हैं। इस तरह से हाजिरी में धोखाधड़ी हो रही है।

ये खबरें भी पढ़ें....

आयुष्मान योजना की 5 लाख की लिमिट पड़ रही कम, अब 10 लाख करने की उठी मांग

एमपी में SIR का पहला चरण पूरा, मतदाता सूची से हटेंगे 41 लाख नाम, इस दिन जारी होगी वोटर लिस्ट प्रारंभिक सूची

हर दस दिन में आ रही ऐसी लिस्ट

ऐसा खेल करने वालों की पहचान भोपाल स्तर पर बैठी टीम के माध्यम से किया जा रहा है। हर दस दिन में ऐसे लोगों की लिस्ट संबंधित जिलों में भेज दी जाती है, जिनकी हाजिरी में गड़बड़ होती है। फिर संबंधित सीएमएचओ से द्वारा इन्हें नोटिस देकर जवाब मांगा जा रहा है। जब तक जवाब नहीं मिलता तब तक उनका वेतन रोक दिया गया है।

ये खबरें भी पढ़ें....

SIR के तहत भोपाल से 4.43 लाख नाम हटाने की तैयारी, जानें कब तक है सुधार का मौका

मंत्री प्रतिमा बागरी ने खोली पोल: सतना में घटिया सड़क, PWD का औचक निरीक्षण सिर्फ कागजी खानापूर्ति?

इंदौर में इन सभी को नोटिस

इंदौर में डॉ. कैलाश राजपूते, डॉ. अंकिता, डॉ. प्रार्ची, डॉ. हर्षिता, दुर्गेशवरी प्रजापति, फार्मासिस्ट मनोज यादव, डॉ. अंशुल, डॉ. विनोद दांगी, डॉ. दिनेश साहू, डॉ. समर्थ परमार, डॉ. सुयश, शाहिद शेख व अन्य को नोटिस हुए हैं।

Indore News इंदौर सीएमएचओ इंदौर स्वास्थ्य विभाग Sarthak App sarthak app attendance
Advertisment