इंदौर के ट्रांसपोर्टर्स ने किया तुर्की अजरबैजान का बहिष्कार, अपने ट्रकों से नहीं भेजेंगे माल

इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (ITOTA) के अध्यक्ष सीएल मुकाती और चेयरमेन राजेंद्र सिंह त्रेहान ने बताया कि देशभर के समस्त ट्रांसपोर्टर्स, वाहन चालकों और व्यापारियों से तुर्की और अजरबैजान के माल और व्यापार का बहिष्कार करने की मांग की है।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
The Sootr

The Sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में तुर्की ने पाकिस्तान का साथ दिया। तुर्की की इस हरकत से पूरे भारत के लोग अचंभित हैं। क्योंकि जब तुर्की में भूकंप आया था तो भारत ने उनकी मदद की थी। तुर्की सरकार ने भारत की उस मदद को दरकिनार करते हुए पाकिस्तान को ड्रोन सप्लाय किए थे। इसी के विरोध स्वरूप अब पूरे देश में तुर्की और अजरबैजान टूरिज्म के बहिष्कार की मांग शुरू हो गई है। इसी कड़ी में इंदौर के ट्रांसपोर्टर्स ने भी तुर्की और अजरबैजान का बहिष्कार किया है। वे अपने ट्रकाें में इन दोनों देशों को भेजे जाने वाले माल का परिवहन नहीं करने का निर्णय लिया है। 

ट्रांसपोर्ट ऑपरेटरों ने बैठक में लिया निर्णय

इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (ITOTA) ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण अपील जारी की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती और चेयरमेन राजेंद्र सिंह त्रेहान ने बताया कि देशभर के समस्त ट्रांसपोर्टर्स, वाहन चालकों और व्यापारियों से तुर्की और अजरबैजान के माल और व्यापार का बहिष्कार करने की मांग की है। संगठन का यह कदम इन देशों के भारत विरोधी रुख और पाकिस्तान का समर्थन करने के खिलाफ एक आर्थिक विरोध के रूप में सामने आया है।

The Sootr
पत्र लिखकर यह की है अपील

 

दोनाें देश भारत विरोधी गतिविधि में लिप्त

इस अपील में ITOTA ने कहा है कि तुर्की और अजरबैजान लगातार भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। उन्होंने ऐसे समय में पाकिस्तान का साथ दिया है। जब वह भारत के विरुद्ध षड्यंत्रों में संलग्न है। संगठन ने इन्हें देशद्रोही मानसिकता वाले राष्ट्र बताते हुए कहा कि ये देश हमारे देश के जवानों के बलिदान का अपमान कर रहे हैं। इसलिए अब समय आ गया है कि देशवासी इनके विरुद्ध एकजुट होकर आवाज उठाएं।

यह खबर भी पढ़ें...मंत्री विजय शाह पहुंचे सुप्रीम कोर्ट – कर्नल सोफिया पर टिप्पणी मामले में दर्ज FIR को रद्द करने की लगाई गुहार

संगठन ने यह की है अपील

अपील में कहा गया है कि देश के समस्त ट्रांसपोर्टर्स, वाहन चालक एवं व्यापारी भाइयों से अपील है कि तुर्की और अजरबैजान से आने वाले माल का परिवहन न करें, ना ही अपने वाहन कंटेनर में लादकर उसे आगे बढ़ाएं। देश के सम्मान के लिए हम सब एकजुट होकर उनका बहिष्कार करें।

यह खबर भी पढ़ें...बलरामपुर आरक्षक की हत्या मामले में 4 आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

अपील को इनका मिला सहयोग

इस अपील को AIMTC (ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश सब्बरवाल, पूर्व उपाध्यक्ष विजय कामत, एमसी मेंबर्स और अन्य सदस्यों जैसे कि गिरीश अरोरा, पवन शर्मा, दीपक खंडेलवाल, मोहित अरोड़ा, संजय तिवारी, कपिल तिवारी, प्रेम सिंह, अनिल चंडेलवाल, हेमंत लड्डा आदि का समर्थन प्राप्त है।

यह खबर भी पढ़ें...मंत्री विजय शाह का इस्तीफा देने से इनकार, पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह से बात के बाद लेंगे फैसला

अपील के प्रमुख बिंदु

  • पाकिस्तान के साथ तुर्की-अजरबैजान की नजदीकी के विरोध में बहिष्कार।

  • ट्रांसपोर्टर्स से माल ढुलाई बंद करने की अपील।

  • AIMTC के सहयोग से राष्ट्रव्यापी स्तर पर प्रभाव डालने की योजना।

व्यापार पर बड़ा प्रभाव डालेगी अपील

यह अपील ऐसे समय में आई है जब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की सुरक्षा और सम्मान को लेकर चर्चाएं तेज हैं। ट्रांसपोर्ट संघ के इस कदम को एक प्रतीकात्मक आर्थिक प्रतिरोध के रूप में देखा जा रहा है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का मानना है कि यदि देशभर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों ने इस अपील का पालन किया, तो यह तुर्की और अजरबैजान के व्यापार पर बड़ा प्रभाव डाल सकता है।

यह खबर भी पढ़ें...मिजोरम के इस महापरिवार में है सेना जैसा अनुशासन, विश्व परिवार दिवस 2025 पर एकता का अनोखा उदाहरण

 

भारत इंदौर पाकिस्तान ट्रक तुर्की