इंदौर में मिले दो कोरोना पॉजीटिव मरीज, केरल होकर आया था एक मरीज

इंदौर में कोरोना के दो नए केस मिले हैं, जिनमें से एक मरीज केरल से आया है। दोनों मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है और उनकी हालत सामान्य बताई गई है। संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-two-corona-positive-patients-kerala-origin

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. एशिया में बढ़ते कोविड मरीजों के बीच में इंदौर में भी कोरोना की आमद हो गई है। इंदौर में दो युवकों को कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। इन्हें आइसोलेट कर दिया गया है और संपर्क में आने वालों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं।

केरल होकर आए युवक

दोनों युवक है और एक की उम्र 30 व दूसरे की 35 साल है। इनमें से एक की केरल की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है। दोनों को ही होम आईसोलेट किया गया है और स्थिति सामान्य है। सीएमएचओ बीएस सैत्या ने बताया कि दोनों ही मरीजों को किसी भी तरह के गंभीर लक्षण नहीं हैं। दोनों को बुखार, सर्दी, खांसी थी। इन्होंने प्राइवेट सर्दी, खांसी के बाद प्राइवेट लैब में जांच कराई थी। इसमें कोरोना पॉजिटिव आया। एक बार सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे।

संपर्क में आए लोगों की पहचान हो रही है

सीएमएचओ ने बताय कि इन युवकों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और उनके सैंपल लिए जाएंगे। इसके पहले इंदौर में अप्रैल माह में भी दो मरीज पॉजीटिव पाए गए थे जिसमे एक युवक था और दूसरी बुजुर्ग महिला थी। बाद में महिला की किडनी व अन्य बीमारियों के कारण मौत हो गई गई थी। बाद में फिर एक और मरीज पॉजीटिव मिला था।

ये भी पढ़ें... 

उपार्जन केन्द्र में 42 लाख रुपए की हेराफेरी का मामला दर्ज, बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा

शराब में ओवररेटिंग, बिना रेट लिस्ट और बिल नदारद, प्रशासन की गोपनीय कार्रवाई से हुआ बड़ा खुलासा

लव जिहादी मोहसिन पर पीड़िता का खुलासा- जय श्रीराम बोलने पर रोक थी, धर्म बदलने का था दबाव

लव जिहादी मोहसिन की हुई धुनाई तो रोते हुए बोला- लव जिहाद पाप है, बजरंग दल हमारी बाप है

एक समय इंदौर रहा है हॉट स्पॉट

इसके पहले कोविड की पहली और दूसरी लहर के दौरान 2020-2021 में इंदौर कोविड के लिए हॉट स्पाट रहा है। एक समय तो यह कोविड के सर्वाधिक मरीजों वाले शहरो में टॉप टेन में शामिल रहा है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

इंदौर में कोरोना पॉजीटिव | MP News | Covid-19 | Corona 

Corona Covid-19 Indore MP News कोरोना कोविड इंदौर इंदौर में कोरोना पॉजीटिव कोरोना पॉजीटिव