लव जिहादी मोहसिन पर पीड़िता का खुलासा- जय श्रीराम बोलने पर रोक थी, धर्म बदलने का था दबाव

पीड़िता ने बताया कि वह अप्रैल-मई 2024 के दौरान एकेडमी में काम करती थी। इसी दौरान मोहसिन ने उसे बैड टच किया तो मैंने उसे डांट दिया था। वह बार-बार एकेडमी के नीचे उसके फ्लैट में आने का बोलता था।

author-image
Vishwanath Singh
एडिट
New Update
Love Jihadi victim Mohsin revelation
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 MP News: शूटिंग एकेडमी के नाम पर लव-जिहाद का नंगा नाच करने वाले मोहसिन पिता सलीम खान को लेकर बड़े खुलासे हुए हैं। इंदौर में शुक्रवार शाम को एक पीड़िता सामने आई और उसने मीडिया के सामने मोहसिन की पूरी पोल खोलकर रख दी। यह वही पीड़िता है जिसने मोहसिन पर छेड़छाड़ की एफआईआर कराई है। उसने बताया कि एकेडमी के नाम पर धर्म बदलने का खेल और हिंदू युवतियों का शोषण हो रहा था।

लड़कियों को कुरान पढ़ने के लिए बोला जाता था, जय श्रीराम बोलने पर रोक थी, कलावा उतरवा देता था और यहां तक नानवेज और वह भी गौ मांस (बीफ) खाने के लिए कहा जाता था। यह सभ हुआ भी एसीपी ऑफिस से मात्र 500 मीटर की दूरी पर। पीड़िता के साथ प्रेस कांफ्रेंस में बजंरग दल के तन्नू शर्मा, पप्पू कोचले, अनिल पाटिल व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। इनके द्वारा ही पूरा मामला सामने लाया गया है। बजरंग दल के पदाधिकारियों का कहना है कि दो और युवतियां उनके संपर्क में आई हैं, जिनके साथ भी हैवान मोहसिन ने गलत हरकत की है।

पीड़िता ने कहा कलावा भी नहीं बांधने देता था मोहसिन

पीड़िता ने बताया कि वह अप्रैल-मई 2024 के दौरान एकेडमी में काम करती थी। इसी दौरान मोहसिन ने उसे बैड टच किया तो मैंने उसे डांट दिया था। वह बार-बार एकेडमी के नीचे उसके फ्लैट में आने का बोलता था। मैंने मना कर दिया, लेकिन करीब डेढ़ माह काम करने के दौरान वहां जो माहौल देखा वह हैरान करने वाला था। मैंने इसकी शिकायत करने की सोची, लेकिन कोई लड़की साथ नहीं आई। फिर मुझे मोहसिन ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी, मैं डर गई। अब जबकि एक छात्रा ने मोहसिन पर केस कराया तो हिम्मत खुली और फिर मैंने भी उस पर बैड टच का केस करा दिया।

मोहसिन के प्रभाव में एक युवती कुरान पढ़ने लगी

पीड़िता ने बताया कि वहां आमतौर पर एक समय में 10-12 लड़कियां शूटिंग करती थी। इसमें से 7-8 को उसने मेरे सामने ही बैड टच किया। फ्लैट पर भी कई लड़कियों को लेकर गया था। वहां शोषण किया जाता था। मोहसिन लड़कियों का ब्रैन वॉश कर देता था। उसके बाद लड़कियां उसके बहकावे में आ जाती थी। मैंने देखा है कि एक हिंदू लड़की ने तो कुरान पड़ना भी शुरू कर दिया था, नाॅनवेज खाने लगी और नमाज भी पढ़ने लगी थी।

मोहसिन हिंदू युवतियों को ही टारगेट करता था

मोहसिन की एकेडमी में काम करने वाली पीड़िता ने बताया कि मोहसिन केवल हिंदू लड़कियों को ही टार्गेट करता था। वह लड़कियों को बैड टच करने के बहाने ही ढूंढता रहता था। हम जब एकेडमी जाते थे तो तय किया था कि एक दूसरे को गुड मॉर्निंग बोलने के बजाए जय श्रीराम बोलेंगे। इसकी जानकारी मोहसिन को लगी तो उसने सभी को जय श्रीराम बोलने से मना कर दिया था। साथ ही अगर कोई लड़की भजन बजाकर सुनती थी तो वह उसे भी टोक देता था। मोहसिन को ठीक से लिखना व पढ़ना भी नहीं आता था। एक बार फॉर्म भरना था तो वह भी नहीं भर पाया था। एकेडमी में ट्रेनिंग लेने वाले बच्चे ही दूसरे बच्चों को सिखाते थे। मोहसिन को तो ठीक से गन पकड़ना भी नहीं आती थी।

बंदूक पर और हाथ पर बंधे कलावा निकलवा दिए थे

पीड़िता ने बताया कि माहसिन एक बार टूर पर भी ले गया था, उसने वहां कुछ लोगों को नानवेज भी खिलाया था। जिसके बारे में मुझे कुछ लड़कियों ने ही बताया था कि मोहसिन ने उन्हें बीफ खिलाया है। उसने एकेडमी में आने वाली सभी लड़कियों के हाथ पर बंधा कलावा उतरवा दिया था। उसको कलावा से परहेज था, देखते ही भड़क जाता था। यहां तक कि जिन लड़कियों ने अपनी बंदूक पर कलावा बांधा था उसे भी उतरवा दिया था। धर्म और जाति के नाम पर भी टिप्पणी करते रहता था। बोलता था कि तुम छोटी जाति के हो। डबल मीनिंग बातें करना और बैड टच करना तो उसके लिए आम बात थी।

ये खबर भी पढ़िए... वक्फ कृषि भूमि की नीलामी है वैध - HC, जनहित याचिका को बताया निराधार

रहवासियों ने की थी पुलिस को शिकायत

वहीं रहवासियों ने कहा कि हमने पुलिस को दो-तीन बार इस मामले में शिकायत की थी। लेकिन पुलिस और प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया। वहीं सामने आया है कि मकान मालिक ने किराएदार मोहसिन को लेकर कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी थी। अब इस मामले में मकान मालिक भी घिर गए हैं। बजरंग दल पदाधिकारियों ने कहा कि वह रहवासियों से बात करके पता करेंगे कि क्या ग़ड़बड़ हुई और अभी तक मोहसिन का यह पूरा खेल कैसे चलता रहा पुलिस ने क्या किया।

जब हुई धुनाई तो रोते हुए यह बोला मोहसिन

पीड़िताओं के परिजन और बजरंग दल वालों ने जब मोहसिन को पकड़ा तो पदाधिकारी और कार्यकर्ता उसके मोबाइल में कई युवतियों के साथ चैटिंग और वीडियो देखकर चौंक गए। इसी दौरान उसकी जमकर धुनाई कर दी गई। जब उसकी करतूत पकड़ी गई और धुनाई हुई तो वह रोते हुए बोला कि- लव जिहाद पाप है, बजरंग दल हमारा बाप है। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया और मोबाइल भी पुलिस को जांच के लिए सौंपा गया।

ये खबर भी पढ़िए... कार्तिकेय के जन्मदिन पर साधना सिंह चौहान ने बताया कि उनमें देखती हैं किसकी छवि

इस तरह हुआ खुलासा

पहले एक नाबालिग बच्ची ने आकर उसके घिनौने काम का खुलासा किया। इसमें अन्नपूर्णा थाने में उस पर केस हुआ। इसके बाद दो और युवतियों ने सामने आकर उसके गंदे खेल को उजागर किया। जिसमें दो और केस उस पर दुष्कर्म और छेड़छाड़ के दर्ज हुए। मोहसिन के मोबाइल में 100 से ज्यादा युवतियों से चैटिंग के और 10 से ज्यादा युवतियों के साथ वीडियो मिले हैं।

महापौर भी बोले निर्माण की जांच करेंगे

इस मामले में शूटिंग और रहने के लिए फ्लैट किराए पर देने वाले भवन स्वामी भी लोगों के निशाने पर हैं। बिना किसी सत्यापन के यह जगह किराए पर दी गई। रहवासियों ने कई बार शिकायत भी की थी कि मामला संदिग्ध है लेकिन नहीं सुनी गई। वहीं आवासीय भवन में शूटिंग सेंटर चलाया। इस मामले में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा है कि अवैध निर्माण की जांच कराई जाएगी और यदि निर्माण गलत हुआ तो गिराने की कार्रवाई भी होगी।

राष्ट्रीय स्तर पर खिलाने का झांसा देकर गलत किया

एक युवती ने पुलिस को बताया कि साल 2022 से वह मोहसिन की सिल्वर आक्स अन्नपूर्णा क्षेत्र स्थित ड्रीम ओलंपिक एकेडमी में निशानेबाजी सीखने जा रही थी। इस दौरान मोहसिन ने उसे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खिलाने का झांसा देकर उसका शोषण किया। बाद में उसने एकेडमी में जाना बंद कर दिया। वहीं एक अन्य ने बताया कि वह एकेडमी में रिसेप्शनिषस्ट थी। मोहसिन डबल मीनिंग बात करता था। एकेडमी के नीचे ही फ्लैट भी है, किसी न किसी बहाने से वह वहां बुलाता था। इसी फ्लैट में उसके द्वारा वीडियो बनाए गए हैं। निशानेबाजी सीखने वाली युवतियों को उसके करीब लाने के लिए भी वह दबाव बनाता था।

रहवासियों ने किया प्रदर्शन, परिवार भागा

इस घटना के सामने उसका परिवार महू भाग गया है। मोहसिन मूल रूप से महू के प्रजापत मोहल्ला का रहने वाला है। एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने बताया कि आरोपी मोहसिन को गिरफ्तार कर लया गया है और मोबाइल की जांच हो रही है।  वहीं हिंदू संगठन खासकर बजरंग दल के पप्पू कोचले (जिन्होंने छात्रा को साथ ले जाकर पहली एफआईआर करवाई) ने इस मामले में गंभीर जांच की मांग उठाई है। रहवासियों ने भी थाने के बाहर प्रदर्शन किया, इसमें एमआईसी मेंबर बबलू शर्मा व अन्य भी शामिल हुए। शूटिंग एकेडमी के बाहर भी जमकर प्रदर्शन हुआ। बिल्डिंग मालिक प्रहलाद मिश्रा पर भी कार्रवाई की मांग हो रही है।

मोहसिन के रिश्तेदारों की भी जांच की मांग

इसके साथ ही मोहसिन के भाई शाहिद, इमरान, भांजे दानिश और दोस्त फैजान (ट्रेनर) की भूमिका की भी जांच  मांग उठी है। बजरंग दल पदाधिकारियों का कहन है कि यह सभी संगठित होकर यह कांड कर रहे थे। वहीं पुलिस का कहना है कि पूरी एकेडमी की भी जांच होगी।

ये खबर भी पढ़िए... पंचायतों में तबादले पर बड़ा फैसला, 10 साल से जमे सचिवों को हटाएगी सरकार

यह बोलता था मोहसिन

पुलिस को छात्रा ने बताया कि एकेडमी में रायफल शूटिंग सीखती हूं, यहां मोहसिन शूटिंग में रायफल पकड़ाने के दौरान गलत तरीके से छूते थे। जब उन्हें मैने धक्का दिया और लात मारी तो कहा कि ऐसे गंदी हरकत करने की कोशिश कैसे की, तब कहने लगे कि एकेडमी में प्रैक्टिस करना है तो जैसा मैं कहता हूं करना पड़ेगा। नहीं तो करियर बर्बाद कर दूंगा। इसके बाद मैंने एकेडमी जाना बंद कर दिया। कुछ समय बाद मां ने पूछा कि एकेडमी जाना क्यों बंद कर दिया तब उन्हें पूरी बात बताई। चूंकि मेरे पिता के साथ नहीं है इसलिए लोकलाज के चलते एफआईआर दर्ज नहीं की। मंगलवार को हिंदूवादियों के साथ छात्रा थाने पहुंची और मोहसिन के खिलाफ केस दर्ज कराया।

केवल बैड टच नहीं, गलत हरकत भी की है

बजरंग दल के पप्पू कोचले ने दावा किया है कि आरोपी मोहसिन बच्चियों को केवल बैड टच नहीं करता था, बल्कि उसने उनके साथ गलत हरकत भी की है। यह जानकारी मोहसिन का शिकार बनी बेटियों ने खुद बजरंग दल को दी है। पहली एफआईआर से मामला सिर्फ बैड टच का ही था, लेकिन अब इसमें दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।

शूटिंग एकेडमी की अन्य छात्राओं से भी करेंगे बात

एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित सिंह का कहना है कि अभी तक जो भी फोटो इसमें सामने आए हैं, वह पीड़िता ने उपलब्ध करवाए हैं। आरोपी मोहसिन खान के मोबाइल से डिलीट किए गए वीडियो-फोटो और अन्य जानकारियों को रिट्राइव किया जाएगा। शूटिंग एकेडमी में आने वाली अन्य छात्राओं से भी बात की जाएगी। यदि छात्राएं या पीड़िताएं आगे आती हैं तो जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए... मध्य प्रदेश में प्रोफेसर के जैसे स्कूल शिक्षकों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ेगी, भेजा गया पत्र

भांजे दानिश के भी कई आपत्तिजनक वीडियो के आरोप

बजरंग दल के मुताबिक दोनों बच्चियों ने जब पुलिस को आपबीती बताई तो पता चला कि दुष्कर्म करने का वीडियो मोहसिन ने ही चुपचाप से बनवाया था। ताकि वह बाद में पीड़िता को ब्लैकमेल कर सके। उसके भांजे दानिश के फोन में भी कई अश्लील वीडियो और फोटो मिलने की बात सामने आई है।

खराब हो चुकी बंदूकों से सिखाने का नाटक करता था मोहसिन

पुलिस के मुताबिक मोहसिन की एकेडमी से जो बंदूकें मिली हैं वे खराब हो चुकी थीं। उनमें से अधिकतर के पुर्जे (हाईड्रोलिक एक्सपायर) खराब हो चुके थे। साथ ही मोहसिन के पास किसी भी प्रमाणित संस्था से शूटिंग सिखाने का सर्टीफिकेट नहीं था। उसके भाई के सर्टीफिकेट के आधार पर मोहसिन ने शूटिंग एकेडमी खोल रखी थी। बताया गया कि इसके दोनों भाई सादिक और इमरान ने भी पलासिया और महू में शूटिंग एकेडमी खोल रखी थी। दोनों भाईयों का सादिक के स्टूडियो पर आना–जाना लगा रहता था।

लव-जिहाद इंदौर मोहसिन खान प्रशासन बजरंग दल MP News पुलिस