लव जिहादी मोहसिन की हुई धुनाई तो रोते हुए बोला- लव जिहाद पाप है, बजरंग दल हमारी बाप है

इंदौर में लव जिहाद के आरोपी मोहसिन को बजरंग दल ने पकड़कर जमकर पीटा। मोबाइल में कई युवतियों के साथ चैटिंग और वीडियो मिले। मोहसिन रोते हुए बोला, "लव जिहाद पाप है, बजरंग दल हमारी बाप है।"

author-image
Sanjay Gupta
New Update
love-jihad-mohsin-beaten-bajrang-dal-viral-video

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. इंदौर में शूटिंग एकेडमी के नाम पर लव जिहाद कर युवतियों को फंसाने वाले और उनके साथ गलत काम करने के आरोपी मोहसिन पिता सलीम खान (उम्र 38 साल) को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। उस पर तीन एफआईआर हो चुकी है। इस मामले में एक नाबालिग छात्रा के सामने आने और बजरंग दल पदाधिकारियों को इसकी करतूत परिवार द्वारा बताए जाने के बाद मोहसिन की जमकर धुनाई सेवा हो गई।

जब हुई धुनाई तो यह रोते हुए बोला मोहसिन

परिजन, बजरंग दल वालों ने जब मोहसिन को पकड़ा तो पदाधिकारी और कार्यकर्ता उसके मोबाइल में कई युवतियों के साथ चैटिंग और वीडियो देखकर चौंक गए। इसी दौरान उसकी जमकर धुनाई कर दी गई। जब उसकी करतूत पकड़ी गई, और धुनाई हुई तो वह रोते हुए बोला कि- लव-जिहाद है बजरंग दल हमारी बाप है। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया और मोबाइल भी पुलिस को जांच के लिए सौंपा गया।

इस तरह हुआ खुलासा

 पहले एक नाबालिग बच्ची ने आकर उसके घिनौने काम का खुलासा किया। इसमें अन्नपूर्णा थाने में उस पर केस हुआ। इसके बाद दो और युवतियों ने सामने आकर उसके गंदे खेल को उजागर किया, जिसमें दो और केस उस पर दुष्कर्म के दर्ज हुए। मोहसिन के मोबाइल में 100 से ज्यादा युवतियों से चैटिंग के और 10 से ज्यादा युवतियों के साथ वीडियो मिले हैं।

महापौर भी बोले निर्माण की जांच करेंगे

इस मामले में शूटिंग और रहने के लिए फ्लैट किराए पर देने वाले भवन स्वामी भी लोगों के निशाने पर हैं। बिना किसी सत्यापन के यह जगह किराए पर दी गई। रहवासियों ने कई बार शिकायत भी की थी कि मामला संदिग्ध है लेकिन नहीं सुनी गई। वहीं आवासीय भवन में शूटिंग सेंटर चलाया। इस मामले में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा है कि अवैध निर्माण की जांच कराई जाएगी और यदि निर्माण गलत हुआ तो गिराने की कार्रवाई भी होगी।

यह भी पढ़ें... पंचायतों में तबादले पर बड़ा फैसला, 10 साल से जमे सचिवों को हटाएगी सरकार

युवतियों ने बताया नानवेज खाने का डालता था दबाव

पीड़ित युवतियों ने पुलिस को शिकायत में बताया कि मोहसिन हिंदू युवतियों को जबरदस्ती नानवेज खाने का दबाव डालता था। साथ ही बोलता था कि पूजा-पाठ मत किया करो, इनसे दूर रहा करो। निशानेबाजी सिखाने के नाम पर यह युवतियों को फंसाता था और उन्हें बैड टच भी करता था।

राष्ट्रीय स्तर पर खिलाने का झांसा देकर गलत किया

एक युवती ने पुलिस को बताया कि साल 2022 से वह मोहसिन की सिल्वर ऑक्स अन्नपूर्णा क्षेत्र स्थित ड्रीम ओलंपिक एकेडमी में निशानेबाजी सीखने जा रही थी। इस दौरान मोहसिन ने उसे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खिलाने का झांसा देकर उसका शोषण किया। बाद में उसने एकेडमी में जाना बंद कर दिया। वहीं एक अन्य ने बताया कि वह एकेडमी में रिसेप्शनिस्ट थी।

मोहसिन डबल मीनिंग बात करता था। एकेडमी के नीचे ही फ्लैट भी है, किसी न किसी बहाने से वह वहां बुलाता था। इसी फ्लैट में उसके द्वारा वीडियो बनाए गए हैं। निशानेबाजी सीखने वाली युवतियों को उसके करीब लाने के लिए भी वह दबाव बनाता था।

रहवासियों ने किया प्रदर्शन, परिवार भागा

इस घटना के सामने उसका परिवार महू भाग गया है। मोहसिन मूल रूप से महू के प्रजापत मोहल्ला का रहने वाला है। एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने बताया कि आरोपी मोहसिन को गिरफ्तार कर लया गया है और मोबाइल की जांच हो रही है।  वहीं हिंदू संगठन खासकर बजरंग दल के पप्पू कोचले (जिन्होंने छात्रा को साथ ले जाकर पहली एफआईआर करवाई) ने इस मामले में गंभीर जांच की मांग उठाई है।

रहवासियों ने भी थाने के बाहर प्रदर्शन किया, इसमें एमआईसी मेंबर बबलू शर्मा व अन्य भी शामिल हुए। शूटिंग एकेडमी के बाहर भी जमकर प्रदर्शन हुआ। बिल्डिंग मालिक प्रहलाद मिश्रा पर भी कार्रवाई की मांग हो रही है।

यह भी पढ़ें... लव जिहादी मोहसिन ने दुष्कर्म करने अकादमी के नीचे लिया था फ्लैट, नानवेज खाने, पूजा नहीं करने का बनाता था दबाव

मोहसिन के रिश्तेदारों की भी जांच की मांग

इसके साथ ही मोहसिन के भाई शाहिद, इमरान, भांजे दानिश और दोस्त फैजान (ट्रेनर) की भूमिका की भी जांच  मांग उठी है। बजरंग दल पदाधिकारियों का कहन है कि यह सभी संगठित होकर यह कांड कर रहे थे। वहीं पुलिस का कहना है कि पूरी एकेडमी की भी जांच होगी।

यह बोलता था मोहसिन

पुलिस को छात्रा ने बताया कि एकेडमी में रायफल शूटिंग सीखती हूं, यहां मोहसिन शूटिंग में रायफल पकड़ाने के दौरान गलत तरीके से छूते थे। जब उन्हें मैने धक्का दिया और लात मारी तो कहा कि ऐसे गंदी हरकत करने की कोशिश कैसे की, तब कहने लगे कि एकेडमी में प्रैक्टिस करना है तो जैसा मैं कहता हूं करना पड़ेगा। नहीं तो करियर बर्बाद कर दूंगा। इसके बाद मैंने एकेडमी जाना बंद कर दिया। कुछ समय बाद मां ने पूछा कि एकेडमी जाना क्यों बंद कर दिया तब उन्हें पूरी बात बताई। चूंकि मेरे पिता के साथ नहीं है इसलिए लोकलाज के चलते एफआईआर दर्ज नहीं की। मंगलवार को हिंदूवादियों के साथ छात्रा थाने पहुंची और मोहसिन के खिलाफ केस दर्ज कराया।

केवल बेड टच नहीं, गलत हरकत भी की है

बजरंग दल के पप्पू कोचले ने दावा किया है कि आरोपी मोहसिन बच्चियों को केवल बैड टच नहीं करता था, बल्कि उसने उनके साथ गलत हरकत भी की है। यह जानकारी मोहसिन का शिकार बनी बेटियों ने खुद बजरंग दल को दी है। पहली एफआईआर से मामला सिर्फ बैड टच का ही था, लेकिन अब इसमें दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।

शूटिंग एकेडमी की अन्य छात्राओं से भी करेंगे बात

एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित सिंह का कहना है कि अभी तक जो भी फोटो इसमें सामने आए हैं, वह पीड़िता ने उपलब्ध करवाए हैं। आरोपी मोहसिन खान के मोबाइल से डिलीट किए गए वीडियो-फोटो और अन्य जानकारियों को रिट्राइव किया जाएगा। शूटिंग एकेडमी में आने वाली अन्य छात्राओं से भी बात की जाएगी। यदि छात्राएं या पीड़िताएं आगे आती हैं तो जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा।

यह भी पढ़ें... इंदौर की शूटिंग एकेडमी में लव जिहाद: आरोपी मोहसिन ने दो बेटियों से किया दुष्कर्म और छेड़छाड

भांजे दानिश के भी कई आपत्तिजनक वीडियो के आरोप

बजरंग दल के मुताबिक दोनों बच्चियों ने जब पुलिस को आपबीती बताई तो पता चला कि दुष्कर्म करने का वीडियो मोहसिन ने ही चुपचाप से बनवाया था। ताकि वह बाद में पीड़िता को ब्लैकमेल कर सके। उसके भांजे दानिश के फोन में भी कई अश्लील वीडियो और फोटो मिलने की बात सामने आई है।

खराब हो चुकी बंदूकों से सिखाने का नाटक करता था मोहसिन

पुलिस के मुताबिक मोहसिन की एकेडमी से जो बंदूकें मिली हैं वे खराब हो चुकी थीं। उनमें से अधिकतर के पुर्जे (हाईड्रोलिक एक्सपायर) खराब हो चुके थे। साथ ही मोहसिन के पास किसी भी प्रमाणित संस्था से शूटिंग सिखाने का सर्टिफिकेट नहीं था।

उसके भाई के सर्टिफिकेट के आधार पर मोहसिन ने शूटिंग एकेडमी खोल रखी थी। बताया गया कि इसके दोनों भाई सादिक और इमरान ने भी पलासिया और महू में शूटिंग एकेडमी खोल रखी थी। दोनों भाईयों का सादिक के स्टूडियो पर आना–जाना लगा रहता था।

Indore अश्लील वीडियो महू बजरंग दल लव-जिहाद इंदौर