इंदौर-उज्जैन-ओंकारेश्वर हेलीकॉप्टर सेवा, यात्री का वजन 80 किलो से ज्यादा, तो लगेगा अतिरिक्त शुल्क

मध्य प्रदेश सरकार ने इंदौर से उज्जैन और ओंकारेश्वर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की है। इसमें 80 किलो तक के वजन वाले यात्री तय किराए पर यात्रा कर सकते हैं। 80 किलो से ज्यादा वजन वाले यात्री को अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
helicopter-service

Photograph: (thesotr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. मध्य प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग ने इंदौर से उज्जैन और ओंकारेश्वर के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की गई है। मध्यप्रदेश में शुरू की गई हेलीकॉप्टर सेवा में अब यात्रियों के वजन का पेंच आ गया है। 

यात्री का वजन 80 किलो तक है तो ही वह तय टिकट दर में जा सकेगा, इसके ऊपर हुआ तो अतिरिक्त शुल्क लगेगा। यानी मोटे यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क। टिकट बुक करते वक्त कंपनी की वेबसाइट transindia.in पर विशेष निर्देश जारी हुए हैं। जिसमें बताया गया है कि हेलीपैड पर हर यात्री का वजन किया जाएगा।

80 से ऊपर तो हर किलो को दो 150 रुपए

helicopter-service (3)

इसका संचालन करने वाली एविएशन कंपनी ने बताया है कि इसमें 80 किलो तक के वजन वाले यात्री ही तय दर पर जा सकेंगे। इससे  ज्यादा के यात्रियों को हर किलो के लिए 150 रुपए अतिरिक्त चुकाना होंगे। 

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर के यशवंत क्लब में संविधान संशोधन की सुगबुगाहट, चुनाव के पहले बड़ा दाव

वजन 100 किलो से ज्यादा तो दो टिकट

यदि यात्री का वजन 100 किलो से ज्यादा है तो उसे दो सीटों का किराया देना होगा। यानी दोगुना किराया लग जाएगा। वैसे इंदौर से उज्जैन का किराया 5 हजार और ओंकारेश्वर का साढ़े 6 हजार है। टिकट बुक करते वक्त कंपनी की वेबसाइटhttps://transbharat.in/पर विशेष निर्देश जारी हुए हैं।  

अगर यात्री का वजन 90 किलो है तो 5 हजार रुपए के टिकट के ऊपर उसे 10 किलो के अतिरिक्त वजन के लिए डेढ़ हजार रुपए ज्यादा चुकाना होंगे इस तरह ऐसे यात्री का टिकट साढ़े 6 हजार का होगा। वहीं 100 किलो से ज्यादा के यात्री के लिए इंदौर से उज्जैन का टिकट 10 हजार का होगा। 

ये खबरें भी पढ़ें...

ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में एक-दो नहीं इतने करोड़ रुपए जुर्माना दे चुके इंदौरी

इंदौर प्रशासन ने SIR के लिए शुरू की नई पहल, उद्योगपतियों, आईटी एक्सपर्ट के साथ बैठक

लगेज भी सिर्फ 4 किलो ही

helicopter-service

मध्यप्रदेश हेलिकाप्टर टूरिज्म (Madhya Pradesh Helicopter Tourism) के तहत हेलिकॉप्टर सेवा में कंपनी ने यात्री के वजन के साथ ही सामान का वजन भी तय किया है। इसमें बताया गया है कि हर यात्री अपने साथ अधिकतम 4 किलो वजन तक का सामान ही ले जा सकेगा। 

ये खबर भी पढ़ें...

दिल्ली ब्लास्ट का महू कनेक्शन में नाम आने के बाद जावद सिद्दीकी को मकान तोड़ने के मामले में मिली राहत

फिलहाल सीट हैं खाली

कंपनी की वेबसाइट पर ही बुकिंग में फिलहाल दिख रहा है कि आज, कल और परसों की हर फ्लाइट में 6 सीटें उपलब्ध है। हेलीकॉप्टर की क्षमता भी 6 ही सीटों की है, यानी लगभग सभी सीटें खाली है। इससे पहले हवाई जहाज से इंदौर-उज्जैन के 3 हजार के किराए में भी यात्री नहीं मिल रहे थे, जिसके कारण सेवा को बंद करना पड़ा था।

मध्य प्रदेश सरकार पर्यटन विभाग हेलीकॉप्टर सेवा टिकट मध्यप्रदेश हेलिकाप्टर टूरिज्म
Advertisment