दिल्ली ब्लास्ट का महू कनेक्शन में नाम आने के बाद जावद सिद्दीकी को मकान तोड़ने के मामले में मिली राहत

दिल्ली ब्लास्ट के महू कनेक्शन का खुलासा होने के बाद अल-फलाह यूनिवर्सिटी और अल-फलाह चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन जवाद अहमद सिद्दीकी को हाईकोर्ट से राहत मिली है।

author-image
Rahul Dave
New Update
delhi-blast-Mhow indore-connection-Al-Falah University founder Jawad Siddiqui-relief
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE NEWS: दिल्ली ब्लास्ट में महू का कनेक्शन सामने आने के बाद अल फलाह यूनिवर्सिटी और अल-फलाह चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन जवाद अहमद सिद्दीकी को राहत मिली है। उन्हें तीन दिन में मकान तोड़ने का नोटिस मिला था। इंदौर हाईकोर्ट  की बेंच ने इस मामले में 15 दिन का स्टे (रोक) लगा दिया है।

इसमें जवाद सिद्दीकी के वकील अजय बागडिया ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा। सुनवाई के बाद जस्टिज श्री प्रणय वर्मा ने उन्हें अंतरिम राहत दी। अब जवाद को मकान तोड़ने के मामले में 15 दिन और मिल गए हैं।

यह था मामला

दिल्ली में हुए आतंकी हमले की जांच के दौरान महू का कनेक्शन सामने आया। इसके बाद छावनी परिषद (कैंट बोर्ड) ने जवाद अहमद सिद्दीकी को नोटिस जारी किया।

जवाद अल-फलाह चेरिटेबल ट्रस्ट और यूनिवर्सिटी के चेयरमैन हैं। उन्हें मुकेरी मोहल्ले में स्थित अपने पुस्तैनी मकान पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण को लेकर नोटिस मिला।

खबरें ये भी...

दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े अल फलाह यूनिवर्सिटी ट्रस्ट के संचालक महू के जवाद सिद्दीकी के खुलासे, पीएससी इंटरव्यू दे चुका

दिल्ली ब्लास्ट के तार एमपी के महू से जुड़े, आतंकियों से लिंक अल फलाह यूनिवर्सिटी कट ट्रस्ट महू के सिद्दीकी का

परिषद की चेतावनी

परिषद ने साफ चेतावनी दी थी कि यदि तीन दिन के भीतर स्वयं अवैध निर्माण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन बुलडोजर की कार्रवाई करेगा।

इस नोटिस के खिलाफ जवाद अहमद सिद्दीकी ने वकील अजय बागडिया के जरिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिस पर 15 दिन का स्टे दिया गया है।

खबरें ये भी...

दिल्ली ब्लास्ट मामले में ईडी का एक्शन, अल फलाह यूनिवर्सिटी फाउंडर जवाद सिद्दीकी गिरफ्तार

दिल्ली ब्लास्ट को लेकर महबूबा मुफ्ती का विवादित बयान, कश्मीर की परेशानी लाल किले के सामने गूंजी

कौन हैं जवाद अहमद सिद्दीकी?

जवाद अहमद सिद्दीकी वही हैं, जिनके भाई को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनके भाई पर दिल्ली आतंकी हमले, मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य गंभीर आरोप थे।

दूसरी तरफ, जवाद के छोटे भाई हमूद अहमद सिद्दीकी हाल ही में हैदराबाद से पकड़े गए। वह 25 साल से फरार था और उस पर ठगी, सांप्रदायिक दंगा भड़काने और हत्या के प्रयास जैसे आरोप थे। उस पर 10 हजार रुपये का इनाम भी था।

Indore News दिल्ली अल फलाह यूनिवर्सिटी दिल्ली ब्लास्ट जवाद अहमद सिद्दीकी
Advertisment