/sootr/media/media_files/2025/09/23/indore-wife-complains-against-husband-sdm-religious-conversion-case-arrested-2025-09-23-12-03-30.jpg)
इंदौर में 16 सितंबर जनसुनवाई में अपने पति एसडीएम मोहम्मद सिराज के खिलाफ शिकायत कराने वाली उनकी पत्नी अब खुद उलझ गई है। उनके खिलाफ खजराना थाने में महिला पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का केस दर्ज हुआ है।
यह हुआ है केस
एसडीएम डिप्टी कलेक्टर सिराज की पत्नी तब्बसुम पर आरोप है कि उन्होंने बाबा और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हिंदू महिला पर धर्मांतरण का दबाव बनाया। खजराना पुलिस ने बाबा शाहिद शेख, साहिल पठान और तब्बसुम बाने के खिलाफ केस किया है।
SDM मोहम्मद सिराज की पत्नी से जुड़ी पूरा खबर को शॉर्ट में समझें
| |
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर में जनसुनवाई में पहुंची सस्पेंड SDM मोहम्मद सिराज की पत्नी, बोली- मेरी व परिवार की जान को खतरा
इंदौर बजरंग दल का द्वारकापुरी थाने पर हंगामा, नए टीआई से जमकर बहस, फिर हुई FIR
पीड़िता ने यह बताया
पीड़िता ने बताया कि उनका विवाह 20 साल पहले छिंदवाड़ा में हुआ था, फिर काम के लिए इंदौर आ गई। तब्बसुम अकेले में सुख दुख की बात करती थी और कहा कि बाबा शाहिद सब ठीक कर देंगे। मुझे बुर्का पहनने का दबाव बनाने लगी। बात नहीं मानने पर जान से मारने की भी धमकी दी।
ये खबरें भी पढ़ें...
शाही पार्टियां देकर चुनाव कराने से बच रहा इंदौर का डेली कॉलेज, AGM बुलाने से भी परहेज
इसके पहले तब्बसुम ने एसडीएम के खिलाफ यह की थी शिकायत
इससे पहले, तब्बसुम ने 16 सितंबर को अपने पति सिराज के खिलाफ शिकायत की थी। सिराज उस वक्त उज्जैन में एसडीएम थे। अब वो 3 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में सस्पेंड हैं और उन्हें भोपाल मंत्रालय में अटैच किया गया है।
आरोप है कि सिराज ने मस्जिद के निर्माण के काम के लिए रिश्वत मांगी थी। पत्नी ने बताया कि उनकी शादी को 17 साल हो गए हैं और सिराज ने उन्हें बहुत परेशान किया है। पिछले दो साल से वो मायके में रह रही थीं। सिराज बार-बार विदेशों जैसे थाईलैंड, दुबई, और इराक जाते थे, जिसका तब्बसुम विरोध करती थी। सिराज ने पूरे परिवार के नाम पर बेनामी संपत्ति इकट्ठा कर रखी थी। जब तब्बसुम ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसे बहुत प्रताड़ित किया और बुरी भाषा का इस्तेमाल किया। सिराज उसे धमकी देते थे कि वह पूरे परिवार को एनकाउंटर करवा देंगे। तब्बसुम ने छिपकर जनसुनवाई में आकर यह सब बताया। इंदौर में धर्मांतरण