इंदौर में जनसुनवाई में पति SDM मोहम्मद सिराज की शिकायत करने वाली पत्नी पर धर्मांतरण का केस, गिरफ्तार

इंदौर में जनसुनवाई में एसडीएम मोहम्मद सिराज के खिलाफ शिकायत करने वाली उनकी पत्नी तब्बसुम अब खुद मुश्किल में फंस गई हैं। क्या है पूरा मामला... चलिए बताते हैं

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-wife-complains-against-husband-sdm-religious-conversion-case-arrested
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर में 16 सितंबर जनसुनवाई में अपने पति एसडीएम मोहम्मद सिराज के खिलाफ शिकायत कराने वाली उनकी पत्नी अब खुद उलझ गई है। उनके खिलाफ खजराना थाने में महिला पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का केस दर्ज हुआ है।

यह हुआ है केस

एसडीएम डिप्टी कलेक्टर सिराज की पत्नी तब्बसुम पर आरोप है कि उन्होंने बाबा और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हिंदू महिला पर धर्मांतरण का दबाव बनाया। खजराना पुलिस ने बाबा शाहिद शेख, साहिल पठान और तब्बसुम बाने के खिलाफ केस किया है।

SDM मोहम्मद सिराज की पत्नी से जुड़ी पूरा खबर को शॉर्ट में समझें

  1. धर्मांतरण का दबाव: इंदौर में एसडीएम मोहम्मद सिराज की पत्नी तब्बसुम पर और उनके साथियों पर हिंदू महिला पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का केस दर्ज हुआ है।

  2. धमकी और शोषण: पीड़िता ने बताया कि तब्बसुम ने उसे बुर्का पहनने के लिए मजबूर किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

  3. एसडीएम के खिलाफ शिकायत: इससे पहले, तब्बसुम ने अपने पति एसडीएम सिराज के खिलाफ रिश्वत लेने और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। सिराज अभी सस्पेंड हैं।

  4. नए केस की शुरुआत: अब खजराना पुलिस ने तब्बसुम और उसके सहयोगियों के खिलाफ धर्मांतरण का दबाव बनाने का मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में जनसुनवाई में पहुंची सस्पेंड SDM मोहम्मद सिराज की पत्नी, बोली- मेरी व परिवार की जान को खतरा

इंदौर बजरंग दल का द्वारकापुरी थाने पर हंगामा, नए टीआई से जमकर बहस, फिर हुई FIR

पीड़िता ने यह बताया

पीड़िता ने बताया कि उनका विवाह 20 साल पहले छिंदवाड़ा में हुआ था, फिर काम के लिए इंदौर आ गई। तब्बसुम अकेले में सुख दुख की बात करती थी और कहा कि बाबा शाहिद सब ठीक कर देंगे। मुझे बुर्का पहनने का दबाव बनाने लगी। बात नहीं मानने पर जान से मारने की भी धमकी दी।

ये खबरें भी पढ़ें...

शाही पार्टियां देकर चुनाव कराने से बच रहा इंदौर का डेली कॉलेज, AGM बुलाने से भी परहेज

इंदौर संभागीय समीक्षा बैठक में इंदौर महापौर, बड़वानी सांसद ने दिखाए तीखे तेवर, अधिकारी बनाते रहे बहाने

इसके पहले तब्बसुम ने एसडीएम के खिलाफ यह की थी शिकायत

इससे पहले, तब्बसुम ने 16 सितंबर को अपने पति सिराज के खिलाफ शिकायत की थी। सिराज उस वक्त उज्जैन में एसडीएम थे। अब वो 3 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में सस्पेंड हैं और उन्हें भोपाल मंत्रालय में अटैच किया गया है।

आरोप है कि सिराज ने मस्जिद के निर्माण के काम के लिए रिश्वत मांगी थी। पत्नी ने बताया कि उनकी शादी को 17 साल हो गए हैं और सिराज ने उन्हें बहुत परेशान किया है। पिछले दो साल से वो मायके में रह रही थीं। सिराज बार-बार विदेशों जैसे थाईलैंड, दुबई, और इराक जाते थे, जिसका तब्बसुम विरोध करती थी। सिराज ने पूरे परिवार के नाम पर बेनामी संपत्ति इकट्ठा कर रखी थी। जब तब्बसुम ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसे बहुत प्रताड़ित किया और बुरी भाषा का इस्तेमाल किया। सिराज उसे धमकी देते थे कि वह पूरे परिवार को एनकाउंटर करवा देंगे। तब्बसुम ने छिपकर जनसुनवाई में आकर यह सब बताया। इंदौर में धर्मांतरण

एसडीएम मोहम्मद सिराज खजराना इंदौर में धर्मांतरण मोहम्मद सिराज
Advertisment