/sootr/media/media_files/2025/02/25/XRL86rgpBBGcVDT9zfml.jpeg)
The Sootr
इंदौर में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को सिर्फ इतनी सी बात पर उसका गला घोंटकर मार डाला क्योंकि वह उसे घर नहीं जाने दे रहा था। इसको लेकर दोनाें के बीच काफी विवाद हुआ और उसी के परिणामस्वरूप प्रेमिका ने गुस्से में आकर यह कदम उठा लिया। मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा और मामले में प्रमिका से पूछताछ कर रही है।
गला घोंटकर खुद थाने पहुंची प्रेमिका
एसीपी देवेंद्र धुर्वे के मुताबिक, घटना पिपल्याराव इलाके में हुई। यहां किराए के मकान में रहने वाली युवती कृष्णा सिसौदिया (19) निवासी तेजाजी नगर नई बस्ती मंगलवार देर शाम थाने पहुंची और बताया कि उसने अपने दोस्त संस्कार (21) पुत्र घनश्याम पटोलिया की हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां संस्कार का शव पड़ा मिला। पुलिस ने एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया है।
/sootr/media/media_files/2025/02/25/whatsapp-image-891943.jpeg)
यह खबर भी पढ़ें... जीवनरक्षक दवाएं अमानक घोषित, उपयोग पर तत्काल रोक के आदेश
मेकअप आर्टिस्ट का काम करती है युवती
घटना भंवरकुआं थाना क्षेत्र की है। घटना को लेकर प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि संस्कार डिलेवरी का काम करता है। जो मूल रूप से सागर का रहने वाला है। जबकि युवती मेकअप आर्टिस्ट है और तेजाजी नगर की रहने वाली है। दोनों एक सप्ताह पहले ही इस किराए के मकान में रहने आए थे।
/sootr/media/media_files/2025/02/25/whatsapp-imag-472388.jpeg)
जो दुपट्टी प्रेमी ने खींचा उसी से घोंट दिया गला
पूछताछ में कृष्णा ने अफसरों को बताया कि वह करीब एक सप्ताह से उसके साथ घर वालो को बिना बताए आई थी। उसने अपने साथ रखने को लेकर जिद की। वह अपने घर जाना चाहती थी। इस बात को लेकर दोनो में बहस हुई। कृष्णा जब बाहर की तरफ आई तो संस्कार ने उसका दुपट्टा खीचा ओर झुमाझटकी की। इस दौरान कृष्णा ने बचाव करते हुए वही दुपट्टा संस्कार के गले में डालकर जोर से खीचने लगी। इससे उसकी सांसे थम गई।
यह खबर भी पढ़ें... होलकर कॉलेज में छात्रों को रेन डांस की नहीं मिली मंजूरी, 150 प्रोफेसर बनाए गए बंधक
आए दिन होता रहता था विवाद
अफसरों ने बताया कि संस्कार नशा करने का भी आदि था। इसको लेकर उसका प्रेमिका कृष्णा से कई मर्तबा विवाद भी होता रहता था। पुलिस ने संस्कार के दोस्तों को भी जानकारी दी है। इसके बाद वह जिला अस्पताल पहुंचे हैं। वही संस्कार के परिवार को सागर में भी जानकारी भेजी गई है।
यह खबर भी पढ़ें... गंजों का मेला : 20 रुपए में सिर पर बाल उगाने का दावा, आस में हजारों लोग पहुंचे