/sootr/media/media_files/2025/06/02/8vXG0TzHhK85TxDGyrCV.jpg)
The Sootr
इंदौर में फुटपाथ पर ठेला लगाकर व्यवसाय करने वालों पर कार्रवाई के नाम पर नगर निगम की पीली गैंग द्वारा लगातार कार्रवाई कर जा रही है। इससे तंग आकर गरीब व्यवसायी कभी सड़क पर सब्जी और फेंकते नजर आते हैं तो फिर कभी निगम की पीली गैंग के अफसरों को जमकर खरी–खोटी सुनाई हैं। पीली गैंग से पीड़ित होने का एक और मामला महापौर पुष्यमित्र भार्गव के घर के पास का हालही में सामने आया है। इसमें व्यापारी ने खुद ही अपनी आईस्क्रीम ट्रॉली से सामान सड़क पर फेंक दिया। इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केके मिश्रा ने ट्वीट कर नगर निगम पर तंज कसा है।
महापौर के घर के पास का है मामला
सड़क किनारे फुटपाथ पर आईस्क्रीम और फालूदा की ट्रॉली लगाकर उसे बेचने वाले व्यापारी का एक वीडियो हालही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। यह वीडियो गोपुर चौराहे का बताया जा रहा है। बताते हैं कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव का घर भी इस चौराहे के नजदीक में ही है। इसमें देखने में आया कि व्यापारी खुद ही अपना सामन ट्रॉली से बाहर सड़क पर फेंकता नजर आ रहा था।
यह खबर भी पढ़ें...हाईकोर्ट ने धान उठाव में देरी पर सरकार को लगाई फटकार
यह है पूरा मामला
पूरा मामला इंदौर के गोपुर चौराहा पर सड़क किनारे गाड़ी लगाकर जूस और आइसक्रीम बेचने वाले दुकानदार का है। इंदौर नगर निगम की रिमूवल गैंग ने उक्त दुकान लगाने वाले को अपनी गाडी(दुकान) सडक किनारे से हटाने को कहा, जिसको लेकर उक्त दुकानदार व निगम की पीली गैंग के बीच पहले तो विवाद हुआ। जिसके बाद परेशान हो कर उक्त दुकानदार ने अपनी दुकान का सारा माल सडक पर फेक दिया। दुकानदार ने आरोप लगाते हुए बताया की, निगम की गैंग हर बार परेशान करती है।
/sootr/media/media_files/2025/06/02/6xj7YGXPOXzA5tTCx72g.jpg)
वीडियो बनाते दिखे निगम कर्मी
जब पीली गैंग के आतंक से गुस्साए व्यापारी ने सामान बाहर फेंक दिया और फिर वीडियो बनाने लगा तो निगम कर्मचारियों ने भी इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। इसके कारण रास्ते पर जाम भी लग गया, जिसे वहां पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने अपने मोबाइल के कैमरे में भी कैद किया।
/sootr/media/media_files/2025/06/02/Knb0HCgMbnQHpFHq3tL7.jpg)
कांग्रेस नेता मिश्रा ने यह किया ट्वीट
कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ट्वीट में कह कि – आदरणीय शिवम वर्मा, निगमायुक्त-इंदौर नगर पालिक निगम, हालांकि मुझे कभी भी आपसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ है। किंतु अनेकों मीडियमों के माध्यम से इंसानियत के प्रति आपकी प्रदर्शित सदाशयता की प्रकाशित/प्रसारित खबरें पढ़-सुनकर आपके प्रति आदरभाव जरूर है। कृपाकर संलग्न वीडियो देखियेगा। ईमानदारी पूर्वक चलित कारोबार करने वाले किसी गरीब व्यवसायी के खिलाफ इस कुकृत्य में कोई पेशेवर गुंडे दिखाई दे रहे हैं या निगमकर्मी। इंसानियत के विरुद्ध यह कौन सी/ कैसी कार्यवाही है। क्या कोई दिखाई देने वाली कार्यवाही होगी।
यह खबर भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ में स्कूलों के जर्जर भवन, टूटी खिड़कियां, और टपकती छतें
पूर्व में भी पीपी गैंग का विरोध दर्ज करवा चुके हैं व्यापारी
नगर निगम की पीली गैंग के आतंक का यह कोई पहला मामला नहीं है। कुछ दिन पूर्व महू नाके पर नगर निगम की पीली गैंग की कार्रवाई हुई थी। इसको लेकर एक वीडियो भी वायरल हुआ था। उक्त वीडियो में एक महिला सब्जी विक्रेता ने इंदौर नगर निगम की रिमूवल टीम को जम कर लतेड़ा था। बताया जा रहा है कि कुछ महिला सब्जी विक्तेताओं ने नव नियुक्त उपायुक्त पर भी हमला कर दिया था। जिस कारण उनकों वहां से भागना पड़ा था। गरीब सब्जी विक्रेताओं ने उस समय भी निगम की रिमूवल गैंग पर आरोप लगाया था कि उन्होंने दुकान से सब्जी व फल से भरे कैरेट व टोकरियां जब्त कर लीं, जो कि नियम विरुद्ध है। उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
यह खबर भी पढ़ें...न बाजे, न बारात.... 17 मिनट में संपन्न हुई तीन जोड़ों की शादी
किसान का तौल कांटा ही लेकर चले गए थे
देपालपुर क्षेत्र के रोजड़ी गांव के किसान एमआर10 रोड के समीप अपना ट्रैक्टर लगाकर तरबूज बेचने का काम कर रहा था कि अचानक इंदौर नगर निगम की गाड़ी उनके पास आई और तरबूजों को सड़क पर फेंक किसान का तौल काटा लेकर चले गए। किसान नगर निगम कर्मचारियों के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाया और कांटा वापस देने को चिल्लाता रहा, लेकिन नगर निगम के कर्मचारियों ने किसान की एक नहीं सुनी और काटा लेकर चले गए थे।