/sootr/media/media_files/2025/06/02/fYLH83IM33157hVDwJaM.jpg)
छत्तीसगढ़ में इस साल खरीदा गया धान समय पर नहीं उठाए जाने से खुले में पड़ा है, जिससे उसका वजन और गुणवत्ता दोनों प्रभावित हो रहे हैं। धान की बर्बादी को रोकने के लिए सहकारी समितियों के प्रबंधकों ने हाईकोर्ट का रुख किया। जस्टिस राकेश मोहन पाण्डेय की एकल पीठ ने इस मामले में सुनवाई करते हुए स्पष्ट किया कि धान का समय पर उठाव राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। कोर्ट ने समितियों को केंद्र और राज्य सरकार को आदेश की प्रति के साथ अभ्यावेदन देने और अधिकारियों को 90 दिनों में निर्णय लेने का निर्देश दिया।
ये खबर भी पढ़ें... रायपुर एयरपोर्ट पर अफसर ने युवक से कहा, तुम कलाकार हो तो कुछ सुनाकर दिखाओ
सहकारी समितियों ने दायर की थी याचिकाएं
ये खबर भी पढ़ें... मैरिज ब्यूरो चलाने वाली ने पति की करवा दी शादी
हाईकोर्ट में प्रदेश की सहकारी समितियों ने याचिकाएं दायर की थीं। याचिका करीब 20 से ज्यादा समितियों ने लगाई थी। समिति ने याचिकाओं में अपील की गई कि धान की खरीदी सरकार की नीतियों के तहत की गई थी। मगर उठाने की बारी आई तो समय सीमा 31 जनवरी 2025 से बढ़ाकर 19 और फिर 28 फरवरी 2025 कर दी गई। इसके बावजूद कई केंद्रों पर धान खुले में पड़ा है। भंडारण सुविधाओं के अभाव में बारिश, गर्मी, कीट और पक्षियों से धान को नुकसान हो रहा है, जिससे गुणवत्ता में कमी आ रही है।
ये खबर भी पढ़ें... DRG से डरे हार्डकोर नक्सली... बासव राजू के एनकाउंटर के बाद अंडरग्राउंड
सरकार से नीति बनाने की मांग
ये खबर भी पढ़ें... घर बनाना अब आसान नहीं... सीमेंट के बाद गिट्टी की बढ़ी कीमत
समितियों ने हाईकोर्ट से मांग की कि सरकार को बचा हुआ धान जल्द उठाने और पर्यावरणीय कारणों से हुई मात्रा की कमी के लिए समायोजन करने का आदेश दिया जाए। याचिका में यह भी कहा गया कि पहले इस परिस्थिति में 1-2% ड्राइज भत्ता देने की व्यवस्था थी। इस बार खरीदी के समय कोई स्पष्ट नीति नहीं थी। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने चेतावनी दी कि बारिश से नुकसान बढ़ सकता है। केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर इस समस्या के समाधान के लिए नीति बनाने का निर्देश दिया गया।
High Court | reprimanded | government | delay | Paddy | फटकार
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us