इंदौर में ट्रैफिक सुधार की अलग पहल, सीपी सिंह की 'ट्रैफिक प्रहरी' योजना से लोग खुद संभाल रहे ट्रैफिक

इंदौर में यातायात सुधार के लिए 'ट्रैफिक प्रहरी योजना' शुरू की गई है। पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने यह योजना शुरू की है। कोई भी व्यक्ति स्वैच्छिक रूप से योगदान दे सकता है। वह बारकोड स्कैन कर फॉर्म भर सकता है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indori-traffic-prahari
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए एक नई योजना शुरू हुई है। पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने ट्रैफिक प्रहरी योजना शुरू की है। इस योजना में कोई भी व्यक्ति योगदान दे सकता है। वह इंदौर के किसी भी चौराहे पर समय और दिन चुन सकता है। इस योजना का उद्देश्य ट्रैफिक व्यवस्था सुधारना है। इसके लिए एक बारकोड सिस्टम शुरू किया गया है। इसे स्कैन करके इच्छुक शख्स फॉर्म भर सकता है। अपने हिसाब से ही चौराहा दिन और समय तय कर सकता है कि कब वह ट्रैफिक सुधार के लिए वॉलंटियर सर्विस करेगा।

चार दिन में ढाई सौ से ज्यादा लोग जुड़े 

एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि इस योजना से चार दिन में ढाई सौ से अधिक लोग जुड़ गए हैं। इसमें कई सीनियर सिटीजन हैं जो अपने समय और सुविधा के हिसाब से ट्रैफिक चौराहे पर सेवाएं दे रहे हैं। जुड़ने वाले ट्रैफिक प्रहरियों को जैकेट, कैप, लाइट बैटन, बैज आदि भी दिए गए।

ये भी पढ़ें...अतिथि शिक्षकों को क्यों नहीं मिल रहा न्यूनतम वेतन, HC ने 9 विभागों से मांगा जवाब

ये भी पढ़ें...एमपी में SIR को लेकर स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आज, राजनीतिक दलों के साथ होगी चर्चा!

ये है ट्रैफिक प्रहरी योजना 

पुलिस आयुक्त सिंह के अभियान से शहर के जिम्मेदार व जागरूक नागरिक जुड़ भी रहे हैं। इन्हें प्रोत्साहित करने के लिए पुलिस कमिश्नर ने कार्यालय में ट्रैफिक प्रहरियों को जैकेट, कैप, सिटी, लाइट बैटन और बैज प्रदान किए। समाज हित में उनकी अभिन्न सेवा के लिए उनकी सराहना भी की। इस दौरान डीसीपी (प्रभारी यातायात) आनंद कलादगी व एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया व अन्य अधिकारीगण एवं जागरूक ट्रैफिक प्रहरी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें...मौसम पूर्वानुमान (29 अक्टूबर): उत्तरी-दक्षिणी एमपी में हल्की बारिश, दक्षिण भारत में तूफान की आशंका

यह बोले पुलिस कमिश्नर

पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने आमजन को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मुहिम का उद्देश्य नागरिकों को यातायात प्रबंधन में शामिल करना है। इससे शहर की यातायात व्यवस्था सुरक्षित और बेहतर बनेगी।

ये भी पढ़ें...Cyclone Montha Updates: मध्यप्रदेश में दिखेगा मोंथा का असर, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

क्यूआर कोड स्कैन कर जुड़ सकते हैं

इससे जुड़ने के लिए क्यूआर कोड स्कैन कर गूगल फॉर्म भर सकते हैं, अपने सुविधानुसार समय एवं स्थान का चयन कर यातायात प्रहरी के रूप में कार्य कर सकते हैं। “ट्रैफिक प्रहरी” के माध्यम से नागरिक यातायात पुलिस की मदद कर सकेंगे। वे चौराहों और त्योहारों पर व्यवस्था बनाए रखेंगे। नियम उल्लंघन की सूचना देंगे। दुर्घटना या जाम की जानकारी देंगे। वे नियम पालन के लिए जागरूकता फैलाएंगे।

मध्यप्रदेश इंदौर क्यूआर कोड ट्रैफिक प्रहरी योजना पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह
Advertisment